आज का पंचांग
वार:- मंगलवार
पक्ष – कृष्ण
तारीख:- 21-8-2024
दिन – बुधवार
ऋतु – वर्षा
मास – भाद्रपद
तिथि :- द्वितीया शाम 05:06 तक तत्पश्चात तृतीया
ब्राह्ममुहूर्त – प्रातः 04:49 से 05:34 तक
नक्षत्र:- पूर्वभाद्रपद रात्रि 12:33 अगस्त 22 तक तत्पश्चात उत्तर भाद्रपद
योग:- सुकर्मा शाम 05:01 तक तत्पश्चात धृति
सूर्योदय – 06:18
सूर्यास्त – 07:07
दिशा शूल – उत्तर दिशा में
अभिजीत मूहर्त :- कोई नहीं
निशिता मुहूर्त– रात्रि 12:20 अगस्त 22 से रात्रि 01:05 अगस्त 22 तक
राहुकाल:- दोपहर 12:43 से दोपहर 02:19 तक
विशेष:- द्वितीया को बृहती (छोटा बैगन या कटेहरी) खाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)
चेहरे की झुर्रियां व चमक बढ़ाने के लिए
चेहरे पर बुढ़ापे की झुर्रियां पड़ गयी हों तो कड़वे बादाम का तेल, सोने से पहले जरा चेहरे पर रगड़ दो तो बुढ़ापे की झुर्रियों में फायदा होता है ।
सरसों के तेल में दही मिलाकर मलें तो भी चेहरे की झुर्रियां व चेहरे का सूखापन हट जायेगा ।
आँख के नीचे झुर्रियां पड़ गयी हों तो दूध की ताजी मलाई वहां हलके-हलके मलने से झुर्रियां ठीक होने लगती हैं । अथवा शहद व नींबू का रस मलें ।
नींबू का रस व ग्लिसरीन मिलाकर चेहरे पर मलें तो चेहरे की चमक बढ़ेगी ।
मेधावी व निरोगी संतान हेतु अनुभूत प्रयोग
गर्भवती महिला रोज श्रद्धापूर्वक गाय का पूजन कर उसकी कम-से-कम एक परिक्रमा करे, उसे अपने हाथ से रोटी तथा गुड़ खिलाये और सुबह-शाम गोदुग्ध का पान करे तो निश्चित ही आनेवाली संतान फुर्तीली, सशक्त, मेधावी एवं निरोगी होगी और प्रसव भी सहज ढंग से होगा ।
प्रसव-पीड़ा कम होगी । उपरोक्त लाभों के लिए यह प्रयोग प्रतिदिन करना अनिवार्य है । प्रतिदिन सम्भव न हो तो जितने दिन सम्भव हो करे, तब भी लाभ होगा ।
आज का सुविचार
चाहे धनी हो या निर्धन, दुःखी हो या सुखी, निर्दोष हो या सदोष – मित्र ही मनुष्य का सबसे बड़ा सहारा होता है।
जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनायें और बधाई
दिनांक 21 को जन्मे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं।
आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अक्सर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक तीन आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं।
शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30
शुभ अंक : 1, 3, 6, 7, 9
शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052
ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु
शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी
जन्मतिथि के अनुसार भविष्यफल :
दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है।
आज का राशिफल
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज के दिन आप सार्वजनिक कार्यो में ज्यादा रुचि लेंगे इस कारण स्वयं के कार्य विलम्ब से होंगे। दो पक्षो के बीच मध्यस्थता अथवा किसी की जमानत लेनी पड़ सकती है। सामाजिक क्षेत्र पर आज आपकी छवि प्रतिष्ठित लोगो जैसी रहेगी। सरकारी कार्य आज लंबित रहेंगे लेकिन सरकारी क्षेत्र से शीघ्र ही सहायता की उम्मीद भी जागेगी|कार्यो में रुचि कम रहेगी इसके विपरीत मौज-शौक मनोरंजन पर अधिक ध्यान देंगे। व्यवसायी वर्ग के लिए आर्थिक दृष्टिकोण से दिन सामान्य ही रहेगा आय व्यय बराबर रहेंगे। सुख के साधनों पर खर्च तो होगा ही साथ मे व्यर्थ के ख़र्च भी अधिक लगे रहेंगे।
वृषभ दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपको सुख-संतोष की अनुभूति कराएगा। दिनचार्य आज व्यवस्थित नही रहेगी फिर भी दैनिक एवं सरकारी कार्यो को छोड़ शेष सभी कार्य निर्विघ्न पूर्ण होंगे। व्यवसाय में परिश्रम एवं व्यस्तता का फल धन लाभ बनकर मिलेगा। मध्यान तक व्यवसाय मंदा रहेगा लेकिन इसके बाद आकस्मिक उछाल आने से आर्थिक लाभ होगा। पुरानी उधारी भी आज मिलने की संभावना है। सार्वजनिक क्षेत्र पर लोगो का सहयोग एवं धार्मिक कार्यो में दान पुण्य करने का अवसर मीलेगा। रात्रि के समय सुखद समाचार मन हर्षित करेंगे। महिलाये आज पारिवारिक कलह से बचने में मदद करेंगी। कारण भी महिला ही हो सकती है।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहेगा। आज आप अन्य कार्यो को छोड़ धार्मिक गतिविधियों में ज्यादा संलग्न रहेंगे। जारी व्यवसाय में परिश्रम साध्य लाभ तो होगा लेकिन आज खर्च भी बढ़ चढ़ कर रहने से संचित धन में भी कमी आएगी प्रयास करते रहें आज नए अनुबंद मिलने की संभावना भी है। नौकरी पेशा जातक आज आराम के मूड में रहेंगे लेकिन आकस्मिक कार्य आने से आज भी मुश्किल से ही आराम मिलेगा। महिलाये दिखावे पर अधिक खर्च करेंगी ईर्ष्यालु प्रवृति रहने के कारण सार्वजनिक क्षेत्र पर आलोचना भी होगी। आज आपको जितना भी सुख मिले फिर भी कुछ ना कुछ नुक्स अवश्य निकालेंगे। घर मे स्वार्थ साधने पर ही सुख मिलेगा।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज के दिन आप सेहत को लेकर अधिक संवेदन शील एवं चिंतित रहेंगे परिवार में आज किसी ना किसी के ऊपर दवाओं का खर्च लगा रहेगा। किसी ना किसी पारिवारिक कारण से दौड़ धूप लगी रहेगी शांति से दिन व्यतीत करने की चाह आज मन मे ही रह जायेगी। कार्य व्यवसाय पर समुचित ध्यान ना देने पर सीमित लाभ से संतोष करना पड़ेगा। आज किसी से उधार लेने अथवा मजबूरी में देने की नौबत भी आएगी। विशेषकर आज अनैतिक साधनों से धन कमाने के विचार त्याग दे अन्यथा मुश्किल में पड़ सकते है। कार्य क्षेत्र पर अधीनस्थों की गतिविधियों पर नजर रखें आपकी लापरवाही का गलत फायदा उठाएंगे। घर मे नीरसता अनुभव होगी।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आपके लिए आज का दिन लाभदायक रहेगा। व्यवसाय के साथ ही आज मित्र संबंधियों से भी लाभ होगा। कार्य क्षेत्र पर आप आज उदासीनता दिखाएंगे लेकिन व्यवहारिकता आज आपमे भरी रहेगी। आपके संपर्क में आने वाले लोग प्रसन्न होकर ही जायेंगे। घरेलू कार्य आज एकदम से सर आने पर असहज होने टालमटोल करने पर परिजन नाराज होने का भय रहेगा फिर भी कुछ ना कुछ युक्ति लगाकर इनसे निजात पा लेंगे। अतिआवश्यक कार्यो को आज लापरवाही छोड़ पहले पूर्ण करले संध्या बाद से परिस्थिति विघ्न-बाधाओं वाली आने से बनते काम रुकने लगेंगे। रात्रि के समय आनंद के पल अचानक गरमा-गर्मी में बदल सकते है।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपको मध्यम फलदायी रहेगा। सेहत में आज उतार चढ़ाव लगा रहेगा। प्रातः काल से ही शरीर मे शिथिलता अनुभव होगी। पेट संबंधित व्याधियां परेशान करेंगी। बाहर के खान-पान से परहेज करें अन्यथा स्थिति गंभीर भी हो सकती है। आर्थिक रूप से भी आज का दिन सामान्य रहेगा। आय अल्प मात्रा में होगी खर्च अधिक रहेंगे। पूजा पाठ दान पुण्य आदि कार्यो पर भी खर्च होगा। टोन टोटको के प्रयोग भी आजमाएंगे। आज लगभग सभी सुख सुविधा मिलने के बाद भी मन मे कोई कसर अवश्य रहेगी। कार्य व्यवसाय की गति धीमी रहेगी। महिलाये आज परिजनों की प्रसन्नता के लिए कुछ विशेष करेंगी।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज दिन का आरंभ आलस्य प्रमाद से होगा दैनिक कार्य भी विलम्ब से करेंगे। व्यावसायिक कार्यो में भी मध्यान तक अरुचि रहेगी परन्तु इसके बाद का समय आमदनी बढ़ाने वाला रहेगा। पुराने अधूरे कार्य आज भी लटके रहेंगे। लेकिन फिर भी नए कार्य हाथ से ना जाने दें शीघ्र ही स्थिति सुधरने पर सभी कार्य स्वतः ही बनते चले जायेंगे। प्रतिस्पर्धा कम रहने से संध्या के समय आय की संभावना ज्यादा रहेगी। महिलाये आज अधिक खर्चीली साबित होंगी लेकिन आज पसंद ना पसंद का निर्णय नही कर पाने से हानि में ही रहेंगी। मित्र एवं परिवार के सदस्यों के साथ मनोरंजन में समय बिताएंगे।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन भी आपके लिए कलहकारी बना रहेगा। आपसी व्यवहारों में थोड़ी सी चूक अशांति फैलाएंगी। अनर्गल बयानबाजी से बचकर रहें। परिवार अथवा आसपड़ोस की महिलाये भी आज कई दिनों की भड़ास एकसाथ निकालने को आतुर रहेंगी सतर्क रहें। कार्य व्यवसाय की गति धीमी रहेगी फिर भी आज आकस्मिक धन लाभ अवश्य होगा। आज पूंजी निवेश एवं उधार देने से बचे वापसी में परेशानी आएगी। संध्या बाद का समय दिन की अपेक्षा शांत रहेगा फिर भी परिजनों से मन मुटाव खत्म होने में समय लग सकता है। यात्रा पर्यटन की योजना अधूरी रहने की संभावना है। आज व्यावसायिक यात्रा भी टालना बेहतर रहेगा।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज के दिन आपका मन अस्थिर रहने के कारण बनी बनाई योजनाए निरस्त हो जाएगी। बुद्धि का विवेक भी आज कम ही काम आएगा। परिजन अथवा अन्य लोग वादा पूरा ना करने पर क्रोधित होंगे। कार्य क्षेत्र पर सहकर्मी मनमानी करेंगे जिससे कार्य विलम्ब के साथ अव्यवस्था अधिक रहेगी मध्यान तक संभावनाओं पर आश्रित रहना पड़ेगा इसके बाद थोड़ा बहुत धन लाभ होने से काम चलते रहेंगें। नौकरी पेशा लोग एव महिलाये आज यात्रा पर्यटन के मूड में रहेंगे घरेलू विघ्नों के बाद ही कामना पूर्ति हो सकेगी। सामाजिक कार्यो की अनदेखी करेंगे। दाम्पत्य जीवन उत्तम रहेगा। मनपसंद भोजन वाहन सुख मिलेगा।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज के दिन आपमे संतोष की भावना अधिक रहेगी जितना मिल जाए उसी में आनंद से रह लेंगे लेकिन इसके विपरीत स्त्री वर्ग के मन मे किसी ना किसी कारण से उधेड़ बुन लगी रहेगी। मन की बात का इजहार ना कर पाने से बाद में दुख भी होगा। व्यवसायी वर्ग कुछ बड़ा करने की योजना बनाएंगे परन्तु आज इसे प्रयोग में।नही ला सकेंगे अधिक व्यस्तता एवं धन संबंधित परेशानी रहने के कारण आज मनोकामना पूर्ति नही कर सकेंगे। आपके विरोधी भी आज आपका नरम व्यवहार देखकर हल्के पड़ेंगे। संध्या के आस-पास आकस्मिक धन लाभ होने की संभावना है परन्तु इसके लिए लापरवाही और मनमानी त्यागनी पड़ेगी।
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज के दिन आपको शुभ फलों की प्राप्ति होगी दिन के आरंभ में मन मे आध्यात्मिक भाव रहेगा भजन पूजन में समय देंगे। इसके बाद घरेलू कार्यो के साथ ही व्यावसायिक कार्यो की भी समीक्षा करेंगे। परिजनों के साथ महत्त्वपूर्ण विषयो पर बात होगी। कार्य व्यवसाय से भी आज बेहतर परिणाम मिलेंगे लेकिन भागीदारी के कार्यो में झंझट बढ़ने के कारण भागीदारों से मतभेद गंभीर हो सकते है। आय आज मध्यान तक स्थिर रहेगी इसके बाद अचानक कही से धन लाभ होगा। संध्या का अधिकांश समय आनंद मनोरंजन में बिताएंगे घर मे सुख सुविधा पर खर्च होगा। महिलाये आज कामना सिद्धि कर लें बाद में मुश्किल होगी।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज के दिन भी आपको विपरीत परिस्थितियों का सामना करना पड़ेगा। व्यवसाय में आज बने बनाये सौदे हाथ से निकलने पर दुख होगा साथ ही घर मे भी कुछ ना कुछ नुकसान होने की संभावना है। किसी पुराने विवाद के फिर से उभरने के कारण मानसिक अशांति बढ़ेगी मन किसी गुप्त भय से व्याकुल रहेगा। महिला वर्ग प्रयास करने पर भी घरेलू स्थिति को संभलने से असफल रहेंगी। अतिआवश्यक एवं धन संबंधित कार्यो को आज ना करें यात्रा अथवा गहन चिकित्सा से जुड़े कार्य भी अतिआवश्यक होने पर ही करें। आज ना चाहकर भी परिजनों पर खर्च करना पड़ेगा। संध्या इसके बाद स्थिति सुधरने लगेगी।
Best Wishes and Congratulations to Those Celebrating Their Birthday Today
People born on the 21st are straightforward, kind, and possess high intellectual capabilities. Due to being disciplined, they can sometimes become authoritarian. Despite having a philosophical nature, they maintain a special type of enthusiasm. They always strive for perfection and this is why they often experience stress due to disorderliness. According to numerology, your root number is three, which represents Jupiter. Your grasp in the field of education will be strong. You are a social being.
Lucky Dates: 3, 12, 21, 30
Lucky Numbers: 1, 3, 6, 7, 9
Lucky Years: 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052
Ishta Dev: Goddess Saraswati, God Guru Brihaspati, Lord Vishnu
Lucky Colors: Yellow, Golden, and Pink
Future According to Date of Birth:
There will be a happy situation in married life. There will be auspicious events in the home or family. This year is extremely delightful for you. Success may be achieved in a particular examination. There could be excellent success in a job or profession due to talent. Plans for a new business could also materialize. Support from friends will be gratifying. Enemies will be ineffective. There is also a possibility of travel related to important work.
Today’s Horoscope
Aries Daily Horoscope
Today, you will be more interested in public activities, leading to delays in personal work. Interference or having to take someone’s guarantee may be necessary. Your reputation in the social domain will be similar to that of well-known individuals. Government work will be delayed today, but soon, help will be available from the government sector. There will be less interest in work, and leisure and entertainment will receive more attention. Financial outlook will be ordinary for the business category, with income and expenses being equal. There will be spending on pleasures and also on unnecessary expenses.
Taurus Daily Horoscope
Today will bring a feeling of contentment and satisfaction. Daily routine won’t be organized, yet all works other than official and governmental tasks will be completed smoothly. Effort and busyness in business will result in monetary gain. Business may be slow until midday, but a sudden jump thereafter will lead to financial gain. Old dues may also be repaid today. Public support and the opportunity to do charitable work will be encountered. Pleasing news during the evening will make one joyful. Women can help avoid family conflicts. The reason may be a woman.
Gemini Daily Horoscope
Today will be normal for you. You will be more involved in religious activities rather than other tasks. Efforts in ongoing business will yield benefits, but expenditures will increase, leading to a decrease in accumulated wealth. Keep trying today as there is also a possibility of new agreements. People with jobs will be relaxed in mood, but even then, they may find it difficult to relax due to unforeseen work. Women will spend more on show-offs. Public criticism is also likely. Despite the happiness you receive today, you will find some shortcomings. You will find happiness by fulfilling selfish means at home.
Cancer Daily Horoscope
Today, you may be more sensitive and anxious about your health. There will be expenses on someone’s health in the family. Due to some family reasons, there will be running around, and you might feel the urge to spend the day in peace. Neglecting work and business may lead to limited satisfaction. You might have to lend or borrow money today due to unavoidable circumstances. Particularly, refrain from unethical means of earning money, as it could lead to difficulties. Keep an eye on subordinates’ activities in the work field, as your carelessness could be exploited for personal gain. There may be a sense of loneliness at home.
Leo Daily Horoscope
Today will be beneficial for you. Along with your business, you’ll also benefit from relationships with friends. Although you may appear indifferent at work, your practicality will be prominent. People you come into contact with will be pleased. Household tasks will seem challenging today, and you might have to find some way to deal with them to avoid family discord. It’s better to complete important tasks without carelessness to prevent work from halting in the evening. A sudden change in mood might bring moments of joy during the night.
Virgo Daily Horoscope
The day will yield moderate results for you. Your health may fluctuate during the day, and you may feel lethargic from the morning itself. Digestive issues might bother you, so refrain from outside food, as the situation could worsen. Financially, the day will be ordinary. Income will be meager, and expenses will be high. There will also be expenses on religious activities and donations. Superstitious practices may be tried today. Despite receiving almost all comforts, there might be some unfulfilled desires in your mind. The pace of work and business will be slow. Women will do something special to please their family members today.
Libra Daily Horoscope
The day will start lazily, and daily tasks will be delayed. Interest in professional work will be low initially, but later in the day, it will enhance your earnings. Old incomplete tasks will still linger, but refrain from initiating new work as everything will fall into place once the situation improves. The possibility of income will be higher towards the evening due to reduced competition. Women will show greater tendencies to spend money today, but the inability to make decisions might lead to losses. Spend time with friends and family for entertainment.
Scorpio Daily Horoscope
Today will be confrontational for you. A slight mistake in interpersonal relationships may cause disturbance. Stay away from unguarded expressions. Family or neighbors, especially women, will be keen on resolving issues that have been brewing for days. Work and business will progress slowly today, but unexpected financial gains are likely. Avoid making investments or lending money, as it may lead to trouble upon retrieval. The evening will be calm compared to the day, but it may take time to reconcile with family members. There’s a possibility of an incomplete travel or tourism plan today. It’s better to postpone professional trips today.
Sagittarius Daily Horoscope
Your mind will be unstable today, causing pre-planned arrangements to be disrupted. Your wisdom might be less effective, and people will be furious if promises are not fulfilled. Co-workers and women will cause disorder with their whims, leading to more disorder. Afternoon onwards, there will be some monetary gains, and desires will be fulfilled only after overcoming domestic obstacles. Social obligations will be overlooked. Married life will remain harmonious. Enjoy your preferred food and vehicle comforts.
Capricorn Daily Horoscope
You will feel content today; as much as you acquire, you will be satisfied. However, there will be some disturbance in the minds of women for some reason. The desire for something bigger will arise among the business class, but it may not be practical today. Due to excessive busyness and financial concerns, wishes may not be fulfilled. Your adversaries will be softened by your gentle behavior. There’s a possibility of sudden financial gain in the evening, but it will require avoiding carelessness and arbitrariness.
Aquarius Daily Horoscope
Today, you will receive favorable outcomes. You will begin the day with spiritual thoughts and spend time in prayer and worship. Later, you will review domestic and business matters. Important discussions will take place with family members. The day will yield better results for work and business, but there might be serious disagreements with partners due to the increasing chaos. Income will remain stable until midday, and sudden financial gains are expected later. Spend time in entertainment with family and incur expenses for comfort in the home. Women should avoid trying too hard to manage domestic situations today as it might lead to failure.
Pisces Daily Horoscope
You will have to face adverse situations today. Deals made in business may fall through, causing distress, and there might be some losses in the house as well. Mental unrest will increase due to the resurgence of an old dispute. Even with efforts, women will be unsuccessful in managing domestic situations. Do not engage in any unnecessary financial transactions or travel today. You may have to spend money on relatives whether you want to or not. The situation will start improving in the evening.
Leave a Reply