हर हर महादेव
वैदिक पंचांग
दिनांक – 20 मई 2024
दिन – सोमवार
विक्रम संवत – 2081 (गुजरात-महाराष्ट्र अनुसार 2080)
शक संवत -1946
अयन – उत्तरायण
ऋतु – ग्रीष्म ॠतु
मास – वैशाख
पक्ष – शुक्ल
तिथि – द्वादशी शाम 03:58 तक तत्पश्चात त्रयोदशी
नक्षत्र – चित्रा 21 मई प्रात: 05:46 तक तत्पश्चात स्वाती
योग – सिद्धि दोपहर 12:11 तक तत्पश्चात व्यतीपात
राहुकाल – सुबह 07:38 से सुबह 09:17 तक
सूर्योदय-06:00
सूर्यास्त- 19:10
दिशाशूल – पूर्व दिशा में
व्रत पर्व विवरण – सोमप्रदोष व्रत,व्यतीपात योग,(दोपहर 12:11 से 21 मई दोपहर 12:36 तक)
विशेष – द्वादशी को पूतिका(पोई) अथवा त्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)

पूजन मे दीपक प्रज्वलित करने का मंत्र
शुभम करोति कल्याणं, आरोग्यं धन संपदाम्, शत्रु बुद्धि विनाशाय, दीपं ज्योति नमोस्तुते!
इस मंत्र के साथ दीप प्रज्वलन करना चाहिए

राहु केतु के दोष से मुक्ति के लिए घर में सुबह शाम अलसी के तेल का दीपक जलाना बहुत शुभ माना जाता है। ऐसा करने से कुंडली में राहु केतु का दोष दूर होता है और जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार बना रहता है। साथ ही शनिवार को शनि मंदिर में सरसों के तेल का दीपक जलाने से शनि प्रकोप से मुक्ति मिलती है और शनिदेव का आशीर्वाद प्राप्त होता है।

सोमप्रदोष व्रत
हिंदू पंचांग के अनुसार, प्रत्येक महिने की दोनों पक्षों की त्रयोदशी तिथि पर प्रदोष व्रत किया जाता है। ये व्रत भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए किया जाता है। इस बार 20 मई, सोमवार को सोमप्रदोष व्रत है। इस दिन भगवान शिव की विशेष पूजा की जाती है। प्रदोष पर व्रत व पूजा कैसे करें और इस दिन क्या उपाय करने से आपका भाग्योदय हो सकता है, जानिए…
ऐसे करें व्रत व पूजा

  • प्रदोष व्रत के दिन सुबह स्नान करने के बाद भगवान शंकर, पार्वती और नंदी को पंचामृत व गंगाजल से स्नान कराएं।
  • इसके बाद बेल पत्र, गंध, चावल, फूल, धूप, दीप, नैवेद्य (भोग), फल, पान, सुपारी, लौंग, इलायची भगवान को चढ़ाएं।
  • पूरे दिन निराहार (संभव न हो तो एक समय फलाहार) कर सकते हैं) रहें और शाम को दुबारा इसी तरह से शिव परिवार की पूजा करें।
  • भगवान शिवजी को घी और शक्कर मिले जौ के सत्तू का भोग लगाएं। आठ दीपक आठ दिशाओं में जलाएं।
  • भगवान शिवजी की आरती करें। भगवान को प्रसाद चढ़ाएं और उसीसे अपना व्रत भी खोले।उस दिन ब्रह्मचर्य का पालन करें।
    ये उपाय करें
    सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करने के बाद तांबे के लोटे से सूर्यदेव को अर्ध्य देें। पानी में आकड़े के फूल जरूर मिलाएं। आंकड़े के फूल भगवान शिवजी को विशेष प्रिय हैं । ये उपाय करने से सूर्यदेव सहित भगवान शिवजी की कृपा भी बनी रहती है और भाग्योदय भी हो सकता है।

वैशाख मास की महापुण्यप्रद अंतिम तीन तिथियाँ
श्रुकदेवजी राजा जनक से कहते हैं : ‘‘राजेन्द्र ! वैशाख मास के शुक्ल पक्ष में जो अंतिम तीन पुण्यमयी तिथियाँ हैं – (21 मई से 23 मई तक) त्रयोदशी, चतुर्दशी और पूर्णिमा । ये बडी पवित्र व शुभकारक हैं । इनका नाम ‘पुष्करिणी है, ये सब पापों का क्षय करनेवाली हैं । पूर्वकाल में वैशाख शुक्ल एकादशी को शुभ अमृत प्रकट हुआ । द्वादशी को भगवान विष्णु ने उसकी रक्षा की । त्रयोदशी को उन श्रीहरि ने देवताओं को सुधा-पान कराया । चतुर्दशी को देवविरोधी दैत्यों का संहार किया और पूर्णिमा के दिन समस्त देवताओं को उनका साम्राज्य प्राप्त हो गया ।
इसलिए देवताओं ने संतुष्ट होकर इन तीन तिथियों को वर दिया : ‘वैशाख की ये तीन शुभ तिथियाँ मनुष्यों के पापों का नाश करनेवाली तथा उन्हें पुत्र-पौत्रादि फल देनेवाली हों ।
जो संम्पूर्ण वैशाख में प्रातः पुण्यस्नान न कर सका हो, वह इन तिथियों में उसे कर लेने पर पूर्ण फल को ही पाता है । वैशाख में लौकिक कामनाओं को नियंत्रित करने पर मनुष्य निश्चय ही भगवान विष्णु का सायुज्य प्राप्त कर लेता है ।

पंचक

29 मई 2024, बुधवार, रात 08:06 बजे से 3 जून 2024, सोमवार, रात 01:40 बजे तक।

जून 2024: 26 जून 2024, बुधवार, रात 01:49 बजे से 30 जून 2024, रविवार, सुबह 07:34 बजे तक।

जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभाशीष

दिनांक 20 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। आप अत्यधिक भावुक होते हैं। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दु:ख-दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। ग्यारह की संख्या आपस में मिलकर दो होती है इस तरह आपका मूलांक दो होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है।

चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में बहुत सफल होते हैं। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से आप कमजोर हैं। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता।

शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29

शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92

शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036

ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव

शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे

कैसा रहेगा यह वर्ष
लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें। किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी।

आज का राशिफल

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज भी दिन आपके लिये कुछ खास नही रहेगा फिर भी बीते कल की अपेक्षा आज थोड़ी राहत मिलेगी। परन्तु जो बात बीत चुकी है उसे दोबारा हवा ना दे अन्यथा आज का दिन भी व्यर्थ के वाद विवाद में खराब होगा कार्य क्षेत्र पर भी आपका व्यवहार तीखा रहेगा लोग आपसे दूरी बना कर रहेंगे पीठ पीछे हंसी भी उड़ाएंगे शांत रहकर धैर्य के साथ दिन व्यतीत करें आज के दिन आप आध्यात्म का सहारा भी ले सकते है मानसिक शान्ति मिलेगी। धन लाभ के लिये किसी सहारे की आवश्यकता पड़ेगी। पारिवारिक वातावरण में आज स्वार्थ भरा रहेगा कामना पूरी होने पर ही शांति मिलेगी। संध्या बाद से स्थिति में सुधार आने लगेगा।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। दिन का आरंभ आध्यात्मिक गतिविधियों में व्यस्तता से होगा लघु धार्मिक यात्रा होगी तबियत में सुधार रहने से आज प्रत्येक कार्य को उत्साह से गंभीर होकर करेंगे। नौकरी वाले लोगो के मन मे भी धार्मिक भावनाये बढ़ी रहेंगी परन्तु समायावभाव के कारण समय नही दे पाएंगे। व्यवसायी वर्ग आज किसी ना किसी कारण से निराश रहेंगे गलत निर्णय के कारण हानि होने की संभावना है। सहकर्मियों का व्यवहार कुछ समय के लिये मानसिक अशांति करेगा परन्तु आज आपके आत्मनिर्भर रह के के कारण स्थिति स्वतः ही सामान्य हो जाएगी। धन लाभ आवश्यकता अनुसार हो जाएगा परन्तु इंतजार के बाद ही।

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज के दिन आपके अंदर अहम की भावना रहेगी इस कारण कार्य क्षेत्र अथवा घर मे टकराव की स्थिति बनेगी। कार्य क्षेत्र पर अपनी मनमानी करेंगे जिससे साथ काम करने वालो को असुविधा होगी। प्रत्येक क्षेत्र में अपने को बड़ा दिखाने की मानसिकता के कारण व्यवहारिक सम्बंधो में दूरी आएगी। व्यवसायी वर्ग बड़ी-बड़ी योजना बनाएंगे लेकिन किसी ना किसी अभाव के कारण अमल में नही ला सकेंगे। नौकरी करने वालो को ज्यादा दौड़-धूप करनी पड़ेगी अधिकांश कार्य आपके ऊपर जबरदस्ती थोपे जाएंगे जिन्हें उत्साहहीनता के साथ करना पड़ेगा। आज धन लाभ पाना चाहते है तो व्यवहार में नरमी रखे। पारिवार के बुजुर्ग किसी बात को लेकर नाराज रहेंगे।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज आपको सलाह है अपने आवश्यक कार्यो को लापरवाही छोड़ संध्या से पहले पूर्ण कर लें अन्यथा इसके बाद परिस्थिति बदलने पर केवल हानि ही हाथ लगेगी। आज आपका प्रातःकाल से ही टालमटोल वाला स्वभाव रहेगा किसी भी कार्य को एक बार में प्रसन्न होकर नही करेंगे महिलाओ का भी यही हाल रहेगा। कार्य व्यवसाय से जुड़ी महिलाये आज पुरुषों की तुलना में ज्यादा लाभ कमाने वाली रहेंगी। कारोबार एवं सार्वजनिक क्षेत्र से आज धन की की अपेक्षा सम्मान ज्यादा मिलेगा। लेकिन आज अधीनस्थों को ज्यादा छूट देना भारी पड़ सकता है इसका ध्यान रखें। संध्या बाद कोई अशुभ समाचार मिलेगा। सेहत अचानक खराब होगी

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज के दिन आपकी आलसी प्रवृति प्रत्येक कार्य की गति मंद रखेगी। घर अथवा कार्य क्षेत्र पर इस वजह से फटकार भी लग सकती है। कार्य व्यवसाय में दिन भर की मेहनत का फल संध्या के आस-पास मिलेगा धन लाभ तो होगा लेकिन आशाजनक नही होने से निराश होंगे। आज आपका मनोरंजन करने के लिए कोई ना कोई उपस्थित रहेगा जिससे अन्य परेशानियां महसूस नही होंगी। आपकी पीठ पीछे बुराई करने वालो कि संख्या में वृद्धि होगी फिर भी आज आप इन सबसे बेपरवाह होकर मनमौजी जीवन जीना पसंद करेंगे। किसी के उद्दंड व्यवहार अथवा नुकसान करने पर भी रोकने की जगह शांति से देखते रहेंगे। हाथ पैरों में शिथिलता अनुभव होगी।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज के दिन परिस्थितियां आपके अनुकूल बन रही है इसका लाभ उठाएं अन्यथा आज जैसी सुविधा कल नही मिल सकेगी। कार्य व्यवसाय में आप आज जो भी कदम उठायेंगे उसमे हानि नजर आने के बाद भी आखरी समय पर स्थिति आपके पक्ष में हो जाएगी। नियमित के अलावा अतिरिक्त आय बनाने के साधन मिलेंगे नौकरी वाले लोग भी मेहनत का संतोषजनक फल मिलने से प्रसन्न रहेंगे लेकिन आज कोई वर्जित कार्य ना करें अन्यथा स्वयं के साथ परिजनों को भी परेशानी में डाल देंगे। आज आपका व्यवहार अन्य लोगो के समझ मे कम ही आएगा आपकी छवि स्वार्थी इंसानो वाली बनेगी फिर भी आज आपके हिस्से के धन लाभ को कोई नही रोक सकेगा।

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज का दिन भी आपके लिए प्रतिकूल फलदायी है प्रातः काल से ही मन किसी अरिष्ट की आशंका से व्याकुल रहेगा। जहां से थोड़ी भी लाभ की उम्मीद दिखेगी वहां से निराशा ही मिलेगी। आज लोग आपको सांत्वना तो देंगे परन्तु सहायता के समय हाथ पीछे खींच लेंगे अथवा टालमटोल करेंगे। आर्थिक स्थिति भी दयनीय रहेगी कुछ भी करने का प्रयास करेंगे उसमे धन की कमी बाधा डालेगी। कार्य व्यवसाय में आज किसी भी प्रकार की जोर-जबरदस्ती का प्रयास ना करें हानि ही होगी। परिजन भी आपके असंतुष्ट रहेंगे परन्तु आपकी मनोदशा देखते हुए कुछ कहेंगे नही फिर भी घर के बुजुर्गो से विवाद हो सकता है।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज का दिन आपको नए अवसर प्रदान करेगा लेकिन महत्त्वपूर्ण निर्णय लेने से पहले अनुभवियों की सलाह अवश्य लें काम-धंधा आज मंदा रहेगा लेकिन पुराने कार्यो से धन की आमद होने से आर्थिक समस्या नही बनेगी। आज किसी की बेमन से उधार देना पड़ेगा इसकी वापसी में परेशानी आएगी। शेयर सट्टे आदि में धन का निवेश शीघ्र लाभ देगा। नौकरी वाले जातक आज अतिरिक्त कार्यभार से परेशान रहेंगे आज अतिरिक्त आय बनाने के चक्कर मे ना पड़े समस्या खड़ी होगी। पारिवारिक वातावरण आज भी खुशहाल बना रहेगा एक दूसरे की भावनाओ को समझेंगे संताने बुजुर्गो की आड़ में मनमानी करेंगी शीत प्रदार्थो के सेवन ना करें।

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज का दिन आपकी कल्पना को साकार रूप देने में सहायक रहेगा। प्रातः काल मन में किसी कार्य को लेकर दुविधा रहेगी परन्तु धीरे-धीरे स्थिति स्पष्ट होने लगेगी एक बार सफलता मिलने पर हर काम को आत्मविश्वास से पूर्ण कर लेंगे। कार्य क्षेत्र पर आज प्रतिस्पर्धा कम ही रहेगी लेकिन इसका आपके व्यवसाय पर ज्यादा प्रभाव नही पड़ेगा। नौकरी करने वालो से सहयोगी आज अपना काम निकालने के लिये मीठा व्यवहार करेंगे। विदेश संबंधित वस्तुओं के व्यवसाय में आज हानि हो सकती है इसमे निवेश से बचें। परिजनों का व्यवहार अपेक्षित रहेगा महिलाये थोड़ी चंचल रहेंगी। सेहत भी सामान्य बनी रहेगी। संतान से सुख मिलेगा।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज आपका दिन व्यस्तता से भरा रहेगा। दिन का आरंभिक भाग सुस्ती भरा रहेगा इसके बाद कार्यो के प्रति गंभीर हो जाएंगे। कार्य व्यवसाय के साथ ही अधूरे घरेलू कार्य भी करने पड़ेंगे आज आप अपने कार्य में किसी का दखल देना पसंद नही करेंगे ना ही आज परेशान करने वालो को माफ करेंगे। व्यवसाय की स्थिति मध्यान तक धीमी रहेगी इसके बाद बिक्री बढ़ने से धन की आमद होने लगेगी जो रुक रुक कर अंत तक होती रहेगी। सरकारी कार्य अधिकारियों के नरम रवैये से पूर्ण कर लेंगे परन्तु इसमे खर्च ज्यादा होगा। पैतृक संबंधित कार्य भी आज करना बेहतर रहेगा विघ्न-विरोध कम आएंगे। सेहत को लेकर आज निश्चिन्त रहेंगे।

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज के दिन आपको कुछ ना कुछ परेशानी में डालेगा। दिनचार्य व्यवस्थित रहेगी सभी कार्यो की योजना पूर्व में बना लेंगे फिर भी अन्य लोगो के कारण असुविधा होगी। दिन के आरंभ में जो भी योजना बनाएंगे निकट भविष्य में उसका फल धन लाभ के रूप में मिलेगा। कार्य क्षेत्र पर सहकर्मियों की कार्य शैली से असंतुष्ट रहेंगे फिर भी धन लाभ लेदेकर खर्च चलाने लायक हो जाएगा। नौकरी वाले जातक अधिकारी वर्ग से सतर्क रहें किसी अन्य की गलती पर आपको सुन्नी पड़ेगी। मित्र परिचितों से मेलजोल व्यवहारिकता मात्र रहेगी। आज आप केवल लाभ देने वाले प्रसंगों में ही अपना ध्यान केंद्रित रखेंगे अन्य लोगो की अनदेखी करेंगे। स्वास्थ्य में थोड़ा सुधार आएगा।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज के दिन आपकी सोची हुई योजनाए पूर्ण होने से उत्साह से भरे रहेंगे। कार्य व्यवसाय एवं पारिवारिक वातावरण दोनो ही आपके अनुकूल रहेगा। आज किसी बहुप्रतीक्षित मनोकामना के पूर्ण होने की संभावना है। धन लाभ भी आज आशासे बढ़कर होगा। नौकरी पेशा लोग अपनी कार्य कुशलता से अधिकारियों के खास बनेंगे। व्यवसायी वर्ग दिन के आरंभ में जिस कार्य को करने से डरेंगे मध्यान पश्चात उसी से लाभ होगा। महिलाये आज आदतानुसार अधिक बोलने की समस्या से ग्रस्त रहेंगी घरेलू कार्य इस कारण अस्त-व्यस्त भी रहेंगे। स्त्री संतान की उपेक्षा के बाद भी आज इनसे पूर्ण सुख मिलेगा।

समाधान: अपने रहने के स्थान को अव्यवस्था-मुक्त रखकर, हम अपने घरों में ऊर्जा के प्रवाह को बढ़ा सकते हैं, जिससे शांति और सुकून की भावना पैदा हो सकती है। जब हम अपने रहने की जगह को सोच-समझकर व्यवस्थित करने के लिए समय निकालते हैं, तो हम अपनी भलाई और दैनिक अनुभवों पर सकारात्मक प्रभाव डाल सकते हैं। उदाहरण के लिए, यह सुनिश्चित करके कि हमारा बिस्तर दरवाजे के स्पष्ट दृश्य की अनुमति देने के लिए स्थित है, हम सुरक्षा और सुरक्षा की भावना को बढ़ावा दे सकते हैं, अंततः अधिक आरामदायक और कायाकल्प करने वाली नींद में योगदान कर सकते हैं। यह जानबूझकर की गई व्यवस्था हमारे घरों के भीतर आराम और विश्राम की हमारी समग्र भावना को महत्वपूर्ण रूप से प्रभावित कर सकती है, इस प्रकार हमारे शारीरिक और भावनात्मक कल्याण का समर्थन करती है।

फर्नीचर की भौतिक स्थिति के अलावा, सजावट और रंगों की पसंद भी हमारे रहने की जगह के माहौल को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। नरम पीले और हल्के नारंगी जैसे गर्म स्वर एक स्वागत योग्य माहौल बना सकते हैं, जबकि शांत स्वर जैसे शांत नीले और सुखदायक हरे रंग शांति की भावना पैदा कर सकते हैं। इनडोर पौधों या प्रकृति से प्रेरित कलाकृतियों जैसे प्राकृतिक तत्वों को शामिल करना, हमें पृथ्वी से जोड़ता है और एक जमीनी वातावरण को बढ़ावा देता है।

इसके अलावा, हमारे रहने की जगहों में अव्यवस्था की उपस्थिति हमारी मानसिक स्पष्टता और उत्पादकता को प्रभावित कर सकती है। अपने सामान को व्यवस्थित करके और निर्दिष्ट भंडारण क्षेत्र बनाकर, हम विकर्षणों को कम कर सकते हैं और व्यवस्था की भावना को बढ़ावा दे सकते हैं। यह, बदले में, एक ऐसी जगह तैयार करता है जहां हमारा दिमाग स्पष्ट और केंद्रित महसूस कर सकता है, जिससे हमें उद्देश्य और दक्षता की अधिक समझ के साथ गतिविधियों में संलग्न होने की अनुमति मिलती है।

संक्षेप में, हमारे रहने की जगहों की विचारशील व्यवस्था और सावधानीपूर्वक योजना हमारी भलाई को गहराई से प्रभावित कर सकती है, हमारे घरों में प्रवेश करने पर हमें जो शांति महसूस होती है, उससे लेकर आराम की गुणवत्ता तक जो हम अनुभव करते हैं। जानबूझकर डिज़ाइन सिद्धांतों और अव्यवस्थित तकनीकों को अपनाकर, हम एक ऐसा वातावरण बनाते हैं जो हमारे शारीरिक और भावनात्मक स्वास्थ्य दोनों का पोषण करता है, अंततः हमारे दैनिक जीवन को समृद्ध करता है।

SAMADHAN: By keeping our living spaces clutter-free, we can enhance the energy flow throughout our homes, fostering a sense of peace and tranquility. When we take the time to arrange our living spaces thoughtfully, we can positively impact our well-being and daily experiences. For instance, by ensuring that our bed is positioned to allow a clear view of the door, we can promote a feeling of safety and security, ultimately contributing to a more restful and rejuvenating sleep. This intentional arrangement can significantly influence our overall sense of comfort and relaxation within our homes, thus supporting our physical and emotional well-being.

In addition to the physical positioning of furniture, the choice of decor and colors also plays a crucial role in shaping the ambiance of our living spaces. Warm tones, such as soft yellows and gentle oranges, can create a welcoming atmosphere, while cool tones like calming blues and soothing greens can instill a sense of serenity. Incorporating natural elements, such as indoor plants or nature-inspired artworks, further connects us to the earth and fosters a grounding environment.

Moreover, the presence of clutter in our living spaces can impact our mental clarity and productivity. By organizing our belongings and creating designated storage areas, we can minimize distractions and promote a sense of order. This, in turn, cultivates a space where our minds can feel clear and focused, allowing us to engage in activities with a greater sense of purpose and efficiency.

In essence, the thoughtful arrangement and mindful curation of our living spaces can profoundly influence our well-being, from the tranquility we feel upon entering our homes to the quality of rest we experience. By embracing intentional design principles and decluttering techniques, we create an environment that nurtures both our physical and emotional health, ultimately enriching our daily lives.

HAR HAR MAHDEV
Vedic Almanac
Date – 20 May 2024
Day – Monday
Vikram Samvat – 2081 (2080 according to Gujarat-Maharashtra)
Shaka Samvat-1946
Ayan – Uttarayan
season – summer season
Month – Vaishakh
Side – Shukla
Date – Dwadashi till 03:58 pm followed by Trayodashi
Nakshatra – Chitra till 05:46 am on 21st May then Swati
Yoga – Siddhi till 12:11 pm and then Vyatipat
Rahukaal – 07:38 am to 09:17 am
Sunrise-06:00
Sunset- 19:10
Dishashul – in the east direction
Fast festival details – Sompradosh fast, Vyatipat Yoga, (from 12:11 pm to 12:36 pm on 21st May)
Special – Eating poi (poi) on Dwadashi or brinjal on Trayodashi leads to the destruction of the son. (Brahmavaivarta Purana, Brahma Khand: 27.29-34)

Mantra to light a lamp in worship
Shubham Karoti Kalyanam, Arogya Dhan Sampadam, Enemy Buddhi Vinashay, Deep Jyoti Namostute!
The lamp should be lit with this mantra

To get rid of the effects of Rahu and Ketu, it is considered very auspicious to light a linseed oil lamp in the house in the morning and evening. By doing this, the defect of Rahu and Ketu in the horoscope is removed and positive energy is maintained in life. Also, by lighting a mustard oil lamp in the Shani temple on Saturday, one gets relief from the wrath of Shani and receives the blessings of Shani Dev.

Sompradosh fast
According to the Hindu calendar, Pradosh Vrat is observed on the Trayodashi date of both the fortnights of every month. This fast is observed to please Lord Shiva. This time Sompradosh fast is on Monday, 20th May. Special worship of Lord Shiva is done on this day. Know how to fast and worship on Pradosh and what measures you can take on this day to bring good luck to you…
Do fast and worship like this

On the day of Pradosh fast, after taking bath in the morning, bathe Lord Shankar, Parvati and Nandi with Panchamrit and Ganga water.

After this, offer vine leaves, scent, rice, flowers, incense, lamp, naivedya (offering), fruits, betel leaves, betel nut, cloves, cardamom to God.

Remain fasting throughout the day (if not possible, you can eat fruits once) and worship Shiva family in the same manner again in the evening.

Offer barley sattu mixed with ghee and sugar to Lord Shiva. Light eight lamps in eight directions.

Perform Aarti of Lord Shiva. Offer Prasad to God and break your fast with it. Follow celibacy on that day.
take these measures
After waking up early in the morning and taking bath etc., offer Ardha to the Sun God from a copper pot. Be sure to mix Akda flowers in water. The flowers of the figures are especially dear to Lord Shiva. By doing these measures, the blessings of Lord Shiva along with Sun God remain intact and one can also get good fortune.

The last three auspicious dates of Vaishakh month
Shrukadevji says to King Janak: “Rajendra! The last three auspicious dates in the Shukla Paksha of Vaishakh month are – (from 21st May to 23rd May) Trayodashi, Chaturdashi and Purnima. This is very sacred and auspicious. Her name is ‘Pushkarini’, she is the destroyer of all sins. In ancient times, auspicious nectar appeared on Vaishakh Shukla Ekadashi. Lord Vishnu protected him on Dwadashi. On Trayodashi, that Sri Hari offered sudha and drink to the gods. On Chaturdashi, the anti-god demons were killed and on the full moon day, all the gods got their kingdom.
Therefore, the gods were satisfied and gave a boon to these three dates: ‘May these three auspicious dates of Vaishakh destroy the sins of humans and give them the fruits of sons and grandchildren.
One who has not been able to take a holy bath in the morning during the entire Vaishakh, gets full results if he does it during these dates. By controlling worldly desires in Vaishakh, man definitely attains the union of Lord Vishnu.

Panchak

From 29 May 2024, Wednesday, 08:06 PM to 3 June 2024, Monday, 01:40 AM.

June 2024: 26 June 2024, Wednesday, 01:49 AM to 30 June 2024, Sunday, 07:34 AM.

Heartiest congratulations and best wishes to those whose birthday it is today.

A person born on 20th will have a radix number of 2. You are extremely emotional. You are also suspicious by nature. It is your weakness to get troubled by the sorrow and pain of others. The numbers eleven together become two, thus your radix number will be two. This radix number is governed by the planet Moon. Moon is the factor of mind.

Like the moon, there are ups and downs in your nature too. If you give up haste then you become very successful in life. You are mentally healthy but physically you are weak. Moon planet is considered a female planet. Hence, you are of very gentle nature. You don’t have any pride at all.

Auspicious dates: 2, 11, 20, 29

Lucky numbers: 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92

Auspicious years: 2027, 2029, 2036

Ishtadev: Lord Shiva, Batuk Bhairav

Auspicious color: White, light blue, silver gray

How will this year be
One has to be careful in matters related to writing. Do not sign any document without seeing it. Before starting any new work plans, take advice from elders. The situation of business will be fine. There will be time to be careful from health point of view. Resolve family disputes only through mutual understanding. Interference will not be good.

Today’s Horoscope

Aries🐐 (chu, che, cho, la, li, lu, le, lo, a)
Even today, there will be nothing special for you, yet you will get some relief today as compared to yesterday. But do not rehash what has already happened, otherwise today will also be spoiled by unnecessary debates. Your behavior will be sharp even at work. People will keep distance from you and will even laugh behind your back. Stay calm and spend the day with patience. Today you can also take help of spirituality, you will get mental peace. Some support will be needed to gain money. There will be selfishness in the family environment today, you will get peace only when your wishes are fulfilled. The situation will start improving from evening onwards.

Taurus🐂 (ee, oo, a, o, va, ve, vu, ve, wo)
Today will be a mixed day for you. The day will start with engagement in spiritual activities. There will be a short religious journey. Due to improvement in health, today every work will be done with enthusiasm and seriousness. Religious sentiments will increase in the minds of employed people too but they will not be able to devote time to it due to lack of accommodation. Business class will be disappointed today due to some reason or the other. There is a possibility of loss due to wrong decision. The behavior of colleagues will cause mental disturbance for some time, but today due to your self-reliance, the situation will automatically become normal. Financial gain will happen as per requirement but only after waiting.

Gemini👫 (ka, ki, ku, gha, ng, ch, ke, ko, ha)
Today you will have a feeling of ego, due to which there will be a situation of conflict at work or at home. You will act arbitrarily in your work area, which will cause inconvenience to your co-workers. Due to the mentality of showing oneself as big in every field, there will be distance in practical relationships. Businessmen will make big plans but will not be able to implement them due to some lack or the other. Those working will have to run around a lot, most of the work will be forcefully imposed on you and you will have to do it with lack of enthusiasm. If you want to get financial benefits today then be gentle in your behavior. The elders of the family will be angry about something.

Cancer🦀 (hee, hu, hey, ho, da, dee, du, de, do)
Today you are advised to stop being careless and complete your important tasks before the evening, otherwise if the situation changes after this, you will only suffer loss. Today, you will have a procrastinating nature since morning. You will not do any work happily at once. Women will also be in the same condition. Women associated with work business will be more profitable than men today. Today you will get more respect than money from business and public sector. But keep this in mind that giving too much leeway to subordinates can prove costly. You will receive some bad news after evening. health will suddenly deteriorate

Leo🦁 (Ma, Mi, Moo, Me, Mo, Ta, Ti, To, Te)
Today your lazy nature will keep the pace of every work slow. Because of this you may be reprimanded at home or at work. You will get the results of the day’s hard work in work around the evening. There will be financial gain but you will be disappointed as it is not promising. Today someone will be present to entertain you so that you will not feel any other problems. The number of people doing evil behind your back will increase, yet today you will prefer to live a life of your own free will, regardless of all this. Even if someone behaves unruly or causes harm, instead of stopping them, they will watch peacefully. You will experience weakness in hands and legs.

Virgo👩 (To, Pa, Pi, Poo, Sha, Na, Tha, Pe, Po)
Today the circumstances are becoming favorable for you, take advantage of it, otherwise you will not be able to get the same facilities tomorrow. Whatever step you take in your work today, even if you see a loss in it, the situation will turn in your favor at the last moment. Apart from the regular, you will get means of earning additional income. People in employment will also be happy with the satisfactory results of their hard work, but do not do any prohibited work today, otherwise you will put yourself and your family members in trouble. Today your behavior will be less understandable to other people, your image will become that of a selfish person, yet today no one will be able to stop your share of financial gain.

Libra⚖️ (Ra, Ri, Ru, Re, Ro, Ta, Ti, Tu, Te)
Today is also an unfavorable day for you. From morning onwards, your mind will be troubled with the fear of some evil. Wherever there is hope of even a little profit, there will be only disappointment. Today people will console you but at the time of helping you, they will withdraw their hands or hesitate. The economic situation will also be pathetic. If you try to do anything, lack of money will hinder it. Do not try to use any kind of coercion in work today, it will only lead to loss. Your family members will also be dissatisfied but seeing your mood they will not say anything, still there may be a dispute with the elders of the house.

Scorpio🦂 (to, na, ni, nu, ne, no, ya, yi, yu)
Today will provide you with new opportunities, but before taking important decisions, take advice from experienced people. Work will be slow today, but there will be no financial problem due to inflow of money from old works. Today you will have to lend money to someone reluctantly and there will be trouble in getting its return. Investing money in share speculation etc. will give quick profits. Employed people will be troubled by the extra workload today. Don’t get caught up in making extra income. Today, problems will arise. The family environment will remain happy even today. Children will understand each other’s feelings. Children will act arbitrarily under the guise of elders. Do not consume cold drinks.

Sagittarius (ye, yo, bha, bhi, bhu, dha, pha, dha, bhe)
Today will be helpful in making your imagination come true. In the morning, there will be a dilemma in the mind regarding some work, but gradually the situation will start becoming clear. Once you get success, you will complete every work with confidence. There will be less competition at work today but it will not have much impact on your business. Today, colleagues in employment will behave sweetly to get their work done. There may be loss in business related to foreign goods today, avoid investing in it. The behavior of family members will be as expected and women will be a little fickle. Health will also remain normal. You will get happiness from children.

Capricorn🐊 (Bho, Ja, Jee, Khi, Khoo, Kha, Kho, Ga, Gee)
Today your day will be full of busyness. The initial part of the day will be full of lethargy, after which you will become serious about your work. Along with work, you will also have to do incomplete household work. Today you will not like anyone to interfere in your work, nor will you forgive those who trouble you. The business situation will remain slow till the middle, after which the inflow of money will start due to increase in sales, which will continue intermittently till the end. Government work will be completed with the soft attitude of officials but it will cost more. It would be better to do ancestral related work today, there will be less obstacles and opposition. Will be worried about health today.

Aquarius🍯 (Gu, Ge, Go, Sa, Si, Su, Se, So, Da)
Something or the other will put you in trouble today. Daily routine will be organized and all tasks will be planned in advance, yet there will be inconvenience due to other people. Whatever plan you make in the beginning of the day, it will bear fruit in the form of financial gain in the near future. You will be dissatisfied with the working style of your colleagues at work, yet you will be able to meet your expenses with financial gains. Employed people should be cautious of officers, you will have to listen to someone else’s mistake. Socializing with friends and acquaintances will be purely practical. Today you will concentrate only on profitable matters and ignore others. There will be some improvement in health.

Pisces🐳 (di, du, th, jha, n, de, do, cha, chi)
Today you will be full of enthusiasm as your plans will be completed. Both work, business and family environment will be favorable for you. Today there is a possibility of some long awaited wish being fulfilled. Financial gain will also be more than expected today. Employed people will become special among the officers due to their working efficiency. The work that business people are afraid of doing in the beginning of the day will be beneficial only in the afternoon. Women today will suffer from the problem of speaking too much as per habit and due to this, household work will also remain disorganized. Despite neglecting the female children, they will get complete happiness today.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent posts

Quote of the week

“Every sunset is an opportunity to reset. Every sunrise begins with new eyes.”

~ Richie Norton