आज का वैदिक पंचांग
⛅दिनांक – 16 सितम्बर 2024
⛅दिन – सोमवार
⛅विक्रम संवत् – 2081
⛅अयन – दक्षिणायन
⛅ऋतु – शरद
⛅मास – भाद्रपद
⛅पक्ष – शुक्ल
⛅तिथि – त्रयोदशी दोपहर 03:10 तक तत्पश्चात चतुर्दशी
⛅नक्षत्र – धनिष्ठा शाम 04:33 तक तत्पश्चात शतभिषा
⛅योग – सुकर्मा प्रातः 11:42 तक तत्पश्चात धृति
⛅राहु काल – प्रातः 07:58 से प्रातः 09:30 तक
⛅सूर्योदय – 06:27
⛅सूर्यास्त – 06:42
⛅दिशा शूल – पूर्व दिशा में
⛅ब्राह्ममुहूर्त – प्रातः 04:53 से 05:40 तक
⛅अभिजीत मुहूर्त – दोपहर 12:10 से दोपहर 12:59 तक
⛅निशिता मुहूर्त- रात्रि 12:11 सितम्बर 17 से रात्रि 12:58 सितम्बर 17 तक
व्रत पर्व विवरण – षडशीति संक्रांति (पुण्यकाल दोपहर 12:21 से सूर्यास्त तक), कन्या संक्रांति, विश्वकर्मा पूजा
⛅विशेष – त्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र का नाश होता है एवं संक्रांति के दिन स्त्री-सहवास और तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)

🔹षडशीति-मीन संक्रांति – 16 सितम्बर

🔸संक्रान्ति का अर्थ है, ‘सूर्य का एक राशि से दूसरी राशि में संक्रमण (जाना)’।

🔸षडशीति संक्रांति में किये गए जप-ध्यान व पुण्यकर्म का फल 86000 हजार गुना होता है । -पद्म पुराण

🔹गिलोय के उपयोग :🔹

🔸गिलोय के रस पीने से मलेरिया तथा पुराना बुखार दूर होता है  ।

🔸चुटकी भर दालचीनी व लौंग के साथ लेने से मुद्दती बुखार दूर होता है ।

🔸बुखार के बाद रहने रहनेवाली कमजोरी में गिलोय का रस पौष्टिक एवं शक्तिप्रदायक है ।

🔸2 से 3 ग्राम अधकुटी सोंठ व 25 से 30 ग्राम कूटी हुई ताजी गिलोय का काढ़ा बनाकर पीने से संधिवात तथा आमवात दूर हता है।

🔸गिलोय के रस में मिश्री मिलाकर पिने से पीलिया में लाभ होता है ।

🔸गिलोय का रस दीर्घकाल तक लेते रहने से कायमी कब्जी के रोगी को लाभ होता है ।

🔸गिलोय के चूर्ण अथवा रस का नियमित उपयोग डायबिटीजवालों के लिए लाभदायी है । हररोज इंजेक्शन तथा टिकियों कि आवश्यकता नहीं पड़ेगी । उनके कुप्रभावों से रोगी बच जायेगा ।

🔸माता को गिलोय का चूर्ण अथवा रस देने से दूध बढ़ता है व दूध के दोष दूर होते है । माता के दूषित दूध के कारण होनेवाले रोगों से बालक कि रक्षा होती है ।

🔸गिलोय उत्कृष्ट मेध्य अर्थात बुद्धिवर्धक रसायन है । इसके नियमित सेवन से दीर्घायुष्य, चिरयौवन व कुशाग्र बुद्धि कि प्राप्ति होती है ।

🔸 चूर्ण की मात्रा : 2 से 3 ग्राम । रस की मात्रा : 20 से 30 मि.लि.

श्राद्ध पक्ष 2024 :- भाद्रपद शुक्ल पूर्णिमा, दिनांक 18 सितम्बर 2024, बुधवार से प्रारंभ होकर आश्विन कृष्ण अमावस्या, दिनांक 02 अक्टूबर 2024, बुधवार तक श्राद्ध पक्ष रहेंगे। अपराह्न काल सामन्यतया दोपहर 01ः38 से सायं 04ः05 बजे तक रहता है, अतः यदि उस समय कोई तिथि रहती है तो उसी समय श्राद्ध करने का विधान बताया गया है।

02 अक्टूबर :- पूर्णिमा-अमावस्या का श्राद्ध, सर्वपिृत श्राद्ध (अज्ञात मृत्युतिथि वालों का भी श्राद्ध इसी दिन होगा)

18 सितम्बर :- प्रतिपदा का श्राद्ध, श्राद्ध प्रारम्भ

19 सितम्बर :- द्वितीया का श्राद्ध

20 सितम्बर :- तृतीया का श्राद्ध

21 सितम्बर :- चतुर्थी का श्राद्ध, भरणी नक्षत्र का श्राद्ध

22 सितम्बर :- पंचमी का श्राद्ध, कृतिका नक्षत्र का श्राद्ध

23 सितम्बर :- षष्ठी व सप्तमी का श्राद्ध

24 सितम्बर :- अष्टमी का श्राद्ध

25 सितम्बर :- नवमी का श्राद्ध, सौभाग्यवती श्राद्ध (ऐसी विवाहित स्त्रियां जिनकी मृत्युतिथि ज्ञात न हो)

26 सितम्बर :- दशमी का श्राद्ध

27 सितम्बर :- एकादशी का श्राद्ध

28 सितम्बर :- इस दिन कोई श्राद्ध नहीं है।

29 सितम्बर : द्वादशी का श्राद्ध, सन्यासियों का श्राद्ध, मघा नक्षत्र का श्राद्ध

30 सितम्बर :- त्रयोदशी का श्राद्ध

01 अक्टूबर :- चतुर्दशी का श्राद्ध, विष-शस्त्रादि से मृतकों का श्राद्ध

आज का सुविचार

सत्ता का अभिमान धन, पद एवम् प्रतिष्ठा के अभिमान से कहीं अधिक होता है॥


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभाशीष
दिनांक 16 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 7 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति अपने आप में कई विशेषता लिए होते हैं। यह अंक वरूण ग्रह से संचालित होता है। आप खुले दिल के व्यक्ति हैं। आपकी प्रवृत्ति जल की तरह होती है। जिस तरह जल अपनी राह स्वयं बना लेता है वैसे ही आप भी तमाम बाधाओं को पार कर अपनी मंजिल पाने में कामयाब होते हैं। आप पैनी नजर के होते हैं। किसी के मन की बात तुरंत समझने की आपमें दक्षता होती है।

शुभ दिनांक : 7, 16, 25

शुभ अंक : 7, 16, 25, 34

शुभ वर्ष : 2025

ईष्टदेव : भगवान शिव तथा विष्णु

शुभ रंग : सफेद, पिंक, जामुनी, मेहरून

जन्मतिथि के अनुसार भविष्यफल :
आपके कार्य में तेजी का वातावरण रहेगा। आपको प्रत्येक कार्य में जुटकर ही सफलता मिलेगी। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। अधिकारी वर्ग का सहयोग मिलेगा। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए समय सुखकर रहेगा। नवीन कार्य-योजना शुरू करने से पहले केसर का लंबा तिलक लगाएं व मंदिर में पताका चढ़ाएं।

आज का राशिफल

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज का दिन लाभदायक रहेगा कार्य क्षेत्र पर आज आपसे प्रतिस्पर्धा करने वाले बहुत रहेंगे फिर भी अपने हिस्से का लाभ थोडे बौद्धिक परिश्रम से प्राप्त कर लेंगे। व्यवसायी वर्ग को दैनिक कार्यो की जगह आज जोखिम वाले कार्य से अधिक लाभ की संभावना है पूर्व में अथवा आज किया निवेश शीघ्र ही फलती होकर धन की आमद बढ़ाएगा। उधारी के व्यवहारों के कारण आज मन मे क्रोध भी रहेगा लेन देन को लेकर किसी से तीखी बहस हो सकती है धैर्य से काम लें अन्यथा आगे नुकसान हो सकता है। घर के सदस्यों पर नाजायज हुकुम चलाना नई समस्या को जन्म देगा परिजन आपके सामने ही उद्दंडता करेंगे। सेहत संध्या तक ठीक रहेगी इसके बाद कुछ विकार आ सकता है।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज का दिन आपके लिये सिद्धि दायक रहेगा कोई भी कार्य करने से पहले उसके विषय मे बारीकी से अध्ययन करें आज थोड़े से परिश्रम से बड़ा कार्य पूर्ण कर सकेंगे। पहले से चल रही किसी योजना के पूर्ण होनेपर भी लाभ मिलेगा लेकिन जल्दबाजी करने पर कुछ अभाव भी रह सकता है। कार्य व्यवसाय से धन की प्राप्ति निश्चित होगी लेकिन आज उधार के व्यवहार भी परेशानी में डालेंगे यथा सम्भव इनपर नियंत्रण रखें। पारिवारिक वातावरण में छोटी मोटी गलतफहमियां बनेगी आपसी तालमेल से इनपर विजय पा सकते है। महिलाए मामूली बातो का बतंगड़ बनाएंगी जिससे घर मे अशान्ति रहेगी। सेहत आज लगभग ठीक ही रहेगी।

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज का दिन संभावनाओं पर ज्यादा केंद्रित रहेगा। परिश्रम करने में कमी नही रखेंगे फिर भी सफलता असफलता संपर्क में रहने वालों पर निर्भर रहेगी। मध्यान तक का समय उदासीनता में बीतेगा इसके बाद व्यस्तता बढ़ेगी कार्य व्यवसाय में गति आने से लाभ की संभावना जागेगी लेकिन धन प्राप्ति में विलंब होगा फिर भी आज के दिन से वृद्धि की आशा रख सकते है भले ही इसमें विलंब क्यो ना हो। सहकर्मी अपने मनमाने व्यवहार से कुछ समय के लिये परेशानी में डालेंगे लेकिन इससे बाहर भी स्वयं ही निकालेंगे। गृहस्थ में शांति रहेगी परन्तु आज किसी व्यक्ति विशेष का अभाव भी अनुभव करेंगे। सेहत को लेकर थोड़ी समस्या बनेगी पर प्रदर्शित नही करेंगे।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज का दिन शारिरिक दृष्टिकोण से विपरीत रहेगा दिनचार्य अस्त व्यस्त रहेगी सहयोग मिलने पर भी अधिकांश कार्य समय पर पूरा नही कर सकेंगे। काम-धंदे को लेकर मन अशांत रहेगा किसी से पूर्व में किया वादा पूरा ना करने का डर मन मे रहेगा जिसका प्रभाव मानसिक दबाव बढ़ाएगा। विरोधी आपके ऊपर दया भाव प्रदर्शित करेंगे लेकिन फिर भी सावधान रहें ये कुचक्र भी हो सकता है। जल्द पैसा कमाने की मानसिकता आज कुछ ना कुछ नुकसान ही कराएगी इससे बचकर रहें। धन की आमद मध्यान बाद होगी लेकिन अनर्गल खर्च रहने से आवश्यक कार्यो पर खर्च नही कर पाएंगे। घर के सदस्यों का स्वार्थी व्यवहार मन दुख का कारण बनेगा।

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आपके लिये आज का दिन शुभ फलदायी रहेगा आज दिन का आरंभिक भाग परिवार में मतभेद के कारण थोड़ा उदासीन रहेगा इसके बाद का समय सार्वजिनक क्षेत्र पर आपकी नई पहचान बनने से जीवन को नई दिशा मिलेगी लेकिन इसके लिये स्वयं को भी दृढ़ संकल्पित रहना पड़ेगा। लक्ष्य बनाए कर कार्य करने पर ही आज के दिन से उचित लाभ पाया जा सकता है। स्वभाव में थोड़ी तल्खी रहने के कारण किसी को भी मन की बाते समझाने में परेशानी आएगी। कार्य व्यवसाय में पल पल में स्थिति बदलने से असमंजस की स्थिति रहेगी कम मुनाफे में व्यापार करना पड़ेगा। परिवार की अपेक्षा बाहर से अधिक सहयोग मिलेगा। उच्च रक्तचाप अथवा अन्य रक्त पित्त संबंधित समस्या हो सकती है।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज के दिन आपको दैनिक कार्यो के अतिरिक्त भाग दौड़ करनी पड़ेगा लेकिन इसका कोई सकारात्मक परिणाम नही मिलेगा। आज अधिकांश कार्य किसी अन्य पर निर्भर रहने के कारण अधूरे रह सकते है जोर जबरदस्ती करने पर हानि ही होगी। कार्य व्यवसाय अथवा सरकारी क्षेत्र से अशुभ समाचार मिलने या किसी अप्रिय घटना की संभावना मन को बेचैन रखेगी। धन की आमद सीमित रहेगी लेकिन ख़र्च अनियंत्रित होने पर बजट प्रभावित होगा। कार्य क्षेत्र पर सहकर्मी अथवा अधिकारी वर्ग से गलतफहमी बनेगी फिर भी मामला गंभीर नही होने देंगे। परिवार के सदस्य से हानि हो सकती है धैर्य से काम लें। सेहत में अकस्मात नरमी आएगी। बुजुर्गो के प्रति आदर भाव बढेगा।

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज का दिन बौद्धिक कार्यो से सफलता दिलाएगा सामाजिक क्षेत्र अथवा गृहस्थ में आपके महत्त्वपूर्ण सुझाव मिलने से किसी ना किसी के जीवन को नई दिशा मिलेगी आपके प्रति लोगो का आदर भाव बढेगा परन्तु स्वयं के प्रति लापरवाह ही रहेंगे कार्य क्षेत्र पर धीमी गति से कार्य करने पर किसी के ताने सुनने पड़ेंगे फिर भी स्वभाव में परिवर्तन नही होगा। काम-धंधा कुछ समय के लिये ही फलदायी रहेगा लापरवाही की तो आज खर्च चलाने के लिये भी किसी से उधार लेना पड़ सकता है। नौकरी वाले लोग व्यवसायियों की तुलना में बेहतर रहेंगे लेकिन धन संबंधित मामले आज सभी के लिये चिंता का विषय बनेंगे। छाती में संक्रमण होने की सम्भवना है तले भुने एवं ठंडे प्रदार्थ के सेवन से बचें।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज का दिन आपके लिये कलहकारी रहेगा दिन के आरंभ से ही इससे बचने का प्रयास करेंगे लेकिन परिजन आज आपकी गलतिया खोज खोज कर गिनाएंगे आपने जो गलती की ही नही उसपर भी ताने सुनने को मिलेंगे। मौन धारण ही शांति का उत्तम उपाय है लेकिन ज्यादा देर तक धैर्य नही रखने पर मामला गंभीर होगा। कार्य क्षेत्र पर भी अधिकारी अथवा अन्य के साथ गरमा गरमी बढ़ने पर संबंध विच्छेद की संभावना है। नौकरी वाले लोग आज विशेष सतर्क रहें छोटी से भूल जीवन की दिशा बदल सकती है। धन लाभ कही ना कही से हो जाएगा लेकिन मानसिक उलझने यथावत रहेंगी। सेहत में उतार-चढ़ाव लगा रहेगा।

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज आपका व्यवहार पल-पल में बदलने से संपर्क में रहने वालों को परेशानी आएगी आप कहेंगे कुछ करेंगे उसके विपरीत ही। दिन का आरंभिक भाग आलस्य में खराब होगा किसी कार्य मे एक बार विलंब होने पर सारी दिनचार्य बदल जाएगी अधिकांश कार्य आज विलंब से ही पूर्ण होंगे अथवा अधूरे रह जाएंगे लेकिन फिर भी धन लाभ कही ना कहीं से अवश्य होगा आकस्मिक होने पर आश्चर्य में पड़ेंगे। कार्य व्यवसाय में उधारी के व्यवहार से बचें बाद में परेशानी बनेगी। धन को लेकर किसी से कलह हो सकती है। आज विवेक से काम लें अन्यथा मनोकामना पूर्ति सम्भव नही होगी। आरोग्य में कमी रहेगी।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज का दिन कुछ ना कुछ अभाव के बाद भी संतोषजनक रहेगा। लेकिन महिलाए किसी भी बात को लेकर घर का वातावरण अशान्त बनाएंगी। दिन के आरंभिक भाग के अलावा अन्य समय बाहर ही शांति अनुभव होगी। आज आप जल्दी से किसी के गलत आचरण का विरोध नही करेंगे लेकिन धैर्य सीमित ही रहेगा एक बार क्रोध आने पर शांत करना आपके वश में भी नही रहेगा जो लोग उद्दंडता कर रहे थे वो भी बचते नजर आएंगे। कार्य व्यवसाय में भी किसी कमी के कारण धन लाभ अल्प और विलंब से होगा। शेयर सट्टे में निवेश शीघ्र लाभ दिला सकता है इसके अतिरिक्त कार्यो में धन फसने की संभावना है। स्वास्थ्य में कमी आएगी।

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज के दिन आप अपनी ही धुन में रहेंगे। मन की ज्यादा सुनेंगे और करेंगे भी वैसा ही किसी का कार्यो में दखल देना कुछ ज्यादा ही अखरेगा जरासी बात पर नाराज हो जाएंगे जिससे मुख्य लक्ष्य से भटक सकते है। कार्य व्यवसाय आज अन्य दिन की तुलना में थोड़ा धीमा रहेगा इसका एक कारण आपका मानसिक रूप से तैयार ना होना भी रहेगा। लाभ हानि की परवाह किये बिना ही कार्य हाथ मे लेंगे बाद में ले देकर पूरा करने का प्रयास कुछ ना कुछ हानि ही कराएगा। घर में किसी ना किसी से व्यर्थ की बातों पर बहस कर समय खराब करेंगे। मानसिक रूप से बेचैनी अधिक रहने पर पूजा पाठ से भी विमुख रहेंगे एक साथ दो जगह मन भटकने के कारण आध्यात्मिकता का लाभ नही मिल सकेगा।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज के दिन आपमे धैर्य की कमी रहेगी। किसी भी कार्यो को लेकर पहले लापरवाही करेंगे बाद में उसे जल्दबाजी में करने पर कुछ ना कुछ कमी रह जायेगी। धन संबंधित मामलों में जल्दबाजी ना करें अन्यथा आज के दिन का उचित लाभ लेने से वंचित रह जाएंगे कार्य व्यवसाय से आरंभ में ज्यादा आशा नही रहेगी लेकिन धीरे धीरे जमने पर अकस्मात धन के मार्ग खुलने से उत्साह बढेगा। दान-पुण्य के साथ किसी की सहायता पर खर्च करना पड़ेगा परोपकार की भावना के कारण अखरेगा नही। आज घर मे समय पर आवश्यकता पूर्ति ना करने पर विवाद हो सकता है। स्वास्थ्य आज सामान्य ही रहेगा। क्रोध से बचें।

Wishing a person who was born on the 16th a very happy birthday and best wishes.

The birth path of a person born on the 16th will be 7. People influenced by this number have many special qualities. This number is influenced by the Varun planet. You are an open-hearted person. Your nature is like water. Just as water creates its own path, you also overcome all obstacles and succeed in achieving your goals. You are observant and have the ability to understand someone’s mind immediately.

Favorable Dates: 7, 16, 25
Favorable Numbers: 7, 16, 25, 34
Favorable Year: 2025
Ishta Deva (Favorite Deity): Lord Shiva and Vishnu
Lucky Colors: White, Pink, Purple, Maroon

Future Luck Based on Birthdate:
You will experience a swift pace in your work. You will achieve success by putting effort into every task. The state of business will remain excellent. You will receive support from the official class. Time will be enjoyable for working professionals. Before starting a new work plan, apply a long tilak made of saffron and hoist a flag in the temple.

Today’s Horoscope:
🐐🐂💏💮🐅👩
Aries🐐 (Chu, Che, Cho, La, Li, Lu, Le, Lo, A)

Today will be fruitful in the work field. Although there will be significant competition, you will gain some benefit through intellectual efforts. Businessmen are more likely to benefit from risky activities today. The previous or current investment will enhance wealth quickly. There might be anger due to financial transactions, and heated arguments can occur. Be patient, otherwise, there could be future losses. Family members could cause new problems and confrontations.

Taurus🐂 (E, U, Ei, Ou, Va, Vi, Vu, Ve, Vo)
Today will be successful for you, and you will be able to accomplish a big task with some effort. Even though an ongoing plan will be fulfilled, there will be profit in the future. However, being the cause of troubled encounters and unpleasant behavior with certain family members could hinder peace. There may be misunderstandings within the family, but you can overcome them with mutual understanding. Women might create unnecessary problems leading to unrest in the household. Health will be almost fine until the evening, after which some ailments might arise.

Gemini👫 (Ka, Ki, Ku, Gh, Ng, Chh, Ke, Ko, Ha)
The day will be centered around possibilities. Your hard work will determine your success, but the outcome will be influenced by those around you. The midday until the evening will be spent in indifference. After that, business activities will pick up pace, and potential benefits will increase. There will be a delay in earning money, but expectations of gains will arise from today, albeit with some delay. Colleagues might cause trouble for a brief period with their erratic behavior, but they will soon redraw themselves. Peace will prevail in domestic life, but today, some individuals might lack a special quality and experience dissatisfaction. There may be some health issues, but they should not be projected.

Cancer🦀 (He, Hu, He, Ho, Da, Di, Du, De, Do)
Today’s focus will be on physical aspects. The daily schedule will be hectic, and even with assistance, most tasks won’t be completed on time. The mind will remain unsettled concerning unfulfilled promises, which might lead to mental pressure. Opponents will show compassion towards you, but remain cautious as this could also be a trap. A mindset to earn money quickly will result in some losses. Be careful; otherwise, you may not be able to spend on necessary tasks. Selfish behavior of family members might cause emotional distress.

Leo🦁 (Ma, Mi, Mu, Me, Mo, Ta, Ti, Tu, Te)
Today will bring good fortune for you. The initial part of the day will be a bit despondent due to family discord caused by conflict, but the subsequent period will bring new recognition in every field, leading to a new direction in life. However, this will require you to remain determined. Establishing goals and working towards them will bring appropriate benefits from today. Due to a slightly confrontational nature, explaining someone’s thoughts might cause inconvenience. The situation will keep changing frequently in work and business, causing an unclear atmosphere and making it difficult to do business. Nevertheless, there will be more support from outside the family. High blood pressure or other blood-related issues might arise.

Virgo⚖️ (Ra, Ri, Ru, Re, Ro, Ta, Ti, Tu, Te)
The day will bring success in intellectual activities. You will receive important suggestions and recommendations in the social and domestic spheres. Respect towards you will increase, but you will remain somewhat indifferent towards yourself. Working slowly will be more beneficial today, while being slow in financial matters could spell trouble. Nervousness concerning financial matters will be a cause for concern for everyone. Trouble may occur in the family due to needless arguments. It is important to be careful when there’s a shortage of funds within the business environment. There will be compensations in the field of work due to careless behavior, which can change the course of life. Health problems involving mild infections will take place.

Libra🦂 (To, Na, Ni, Nu, Ne, No, Ya, Yi, Yu)
Today, your behavior will change constantly, causing inconvenience to those around you. You’ll perform or avail yourself of something without being concerned about gains and losses. However, if left unchecked, this behavior may generate losses. There will be heated arguments between you and those close to you, but they won’t be a serious issue. Impulsive activities to earn money will bring some form of loss. Be cautious and don’t ponder upon disturbing matters at home. Mental restlessness may block your spiritual gains and won’t bring you any peace. Instead of risking investments, it is advisable to help someone in need, which will yield benefits without delay.

Scorpio🐊 (To, Na, Ni, Nu, Ne, No, Ya, Yi, Yu)
Today’s day will lead to involved disagreements. You’ll be busy with work and may not fulfill most of your tasks on time. Your lively gestures might make others uneasy, and they may criticize you for your mistakes. Besides, they will count down not only the mistakes you made but also the ones you didn’t. You may not be firmly in control of your anger, and it might get displayed. Even though failures in money transactions are more likely, it is important to take due care to avoid potential losses in essential activities. You may disagree with someone on unnecessary matters, leading to wasted time and unnecessary expenses. Disregard small health issues.

Sagittarius🏹 (Ye, Yo, Bha, Bhi, Bhu, Dh, Pha, Dha, Bhe)
Today, your behavior will change constantly. Your focus will be centered around intellectual activities, and a slight effort will lead to success. Your vital suggestions will benefit some people, and your reputation will increase, but you will remain indifferent to your own thoughts. There won’t be much optimism concerning your daily work, but slow progress will lead to an unexpected financial upturn. Afterward, you will be more enthusiastic due to the sudden opening of the financial path. Avoid unnecessary expenses as they might hinder essential activities. You will be cautious when it comes to work environments and colleagues, and financial concerns will be a topic of worry for everyone. Chest infections or other respiratory problems are likely to occur.

Capricorn🐐 (Bho, Jaa, Jee, Khee, Khoo, Kha, Kho, Gha, Gee)
Today, you will be functioning within your own orbit, listening to your own thoughts and adhering to them. You’re going to be more assertive or independent about a certain task, which might lead to straying from the main focus. You may get angry at certain things and might stray from the optimal path because of predetermined events. There might be a particular issue in front of you, but you will not be prepared mentally. Works and businesses will be a bit slower today, and this occurs due to a lack of readiness. You will work on all your activities without consideration of profit or loss. You’ll expand your efforts later to complete a work that was initially started slowly. It might lead to inadvertent losses. Financial complications could cause discord. For a brief period, disagreements might be caused by trivial matters. You might abstain from spiritual improvements due to mental restlessness. Simultaneously encouraging in two different aspects will not yield benefits indeed.

Aquarius🍯 (Gu, Ge, Go, Sa, Si, Su, Se, So, Daa)
The day will bring some joy despite some deficits. Your dedication in any task will be remarkable initially, but later, your rush to finish it could be a loss. Though there are apprehensions about workload, most tasks will remain incomplete or hindered for some time. You need to act before completing the entire task; otherwise, more damage will be caused. A family member might create turmoil due to some apathetic behaviors, and this carefree state will remain unaltered. There will be some feelings of restlessness, hindering any spiritual benefits. Avoid presenting yourself as unafflicted rather than help lessen the sense of others’ apprehensions. Even those who are facing issues will not gain adequate profit. Certain issues that you are supposed to fulfill today, if delayed for any reason, will have subsequent ramifications. Affiliate yourself with issues of willful giving, elselessness, and donation during low financial times.

Pisces🐳 (Dee, Doo, Th, Jh, N, Day, Do, Chaa, Chee)
Today, you will lack patience. You will be careless about any work, and if you rush to do it later, something will be lacking. Avoid hastiness in financial matters, otherwise, you may not receive the proper benefit today. There will be less hope in the beginning of work or business, but enthusiasm will increase as the path to sudden wealth gradually opens up. You may have to spend on helping someone with charity, but there will be no shortage due to the spirit of altruism. There could be disputes at home if necessities are not fulfilled on time. Health will remain normal today. Avoid anger.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent posts

Quote of the week

“Every sunset is an opportunity to reset. Every sunrise begins with new eyes.”

~ Richie Norton