Vaidik Panchang 24/04/2025

🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻

*जब एक स्त्री ने शिवलिंग पर अपने आंसुओं से अभिषेक किया — एक ऐसी सच्ची कथा जो आपको भीतर से तोड़ देगी और जोड़ भी देगी।*

“उन स्त्रियों के लिए, जिनकी पुकार पत्थर नहीं, खुद परमात्मा सुनते हैं।”

कहानी शुरू होती है दक्षिण भारत के एक छोटे से गांव में…

नाम नहीं मिलेगा इस स्त्री का,
क्योंकि उसने कभी प्रसिद्धि नहीं चाही।
पर आज वह नाम हर स्त्री के हृदय में लिखा जाना चाहिए…
जिसने अपनी टूटी आत्मा के टुकड़ों से भगवान शिव को छू लिया था।

*यह कहानी है “मीनाक्षी” की — एक साधारण स्त्री,*

जो अपनी शादी के बाद लगातार सात साल तक
“माँ” शब्द सुनने के लिए तरसती रही।
हर महीने… हर बार… जब उम्मीदें टूटतीं,
वो चुपचाप गाँव के पुराने शिव मंदिर में चली जाती —
वो मंदिर जहाँ एक टूटा हुआ शिवलिंग था,
जिसे गाँव वाले “अशुभ” मानकर छोड़ चुके थे।

*वहीं शिव ने उसे बुलाया।*

वो शिवलिंग जो वर्षों से उपेक्षित था,
आज भी उसके आंसुओं से अभिषेकित होता था।

कोई फूल नहीं, कोई दीपक नहीं…
सिर्फ आँसू,
सिर्फ टूटा हुआ हृदय,
और सिर्फ एक प्रश्न —
“क्या आपने भी मुझे छोड़ दिया, भोलेनाथ?”

एक रात बदल गई सब कुछ।

आषाढ़ की एक काली रात,
तेज़ बारिश और बिजली के बीच मीनाक्षी फिर मंदिर पहुँची —
भीगी हुई, कांपती हुई,
पर अपने सबसे अंतरतम प्रश्नों के साथ।

वो शिवलिंग के सामने बैठ गई,
और पहली बार, उसने शिव से नहीं… अपने आप से बात की।

*“शायद मैं कभी माँ न बन सकूँ… पर क्या शिव मेरे पिता नहीं बन सकते?”*

और वह फूट-फूटकर रोने लगी —
न कोई मंत्र, न कोई पूजा,
सिर्फ एक नारी की आत्मा की पुकार।

और तभी…
एक अजीब सी शांति छा गई उस टूटे शिवलिंग के चारों ओर।
बिजली कड़कनी बंद हो गई।
बारिश रुक गई।
और मीनाक्षी ने पहली बार शिवलिंग से धुआँ उठते हुए देखा।

कोई कहेगा यह भ्रम था।
पर अगले दिन, जब वह अपने घर लौटी,
कुछ बदला हुआ था।

*एक चमत्कार या उत्तर?*

अगले महीने, मीनाक्षी की तबीयत खराब हो गई तो उसे डॉक्टर को दिखाया गया तब उस डॉक्टर ने बताया कि —

*मीनाक्षी गर्भवती है, वो माँ बनने वाली है।*

वो स्त्री, जिसे विज्ञान ने “बांझ” भी कह दिया था,
उसका गर्भ अब भगवान शिव के आशीर्वाद से जीवन धारण कर चुका था।

नवमास बाद,
उसने एक पुत्र को जन्म दिया,
जिसका नाम उसने रखा — “शिवांश।”
और हाँ,
आज भी उस गाँव के उसी मंदिर में
लोग उस टूटी मूर्ति के आगे श्रद्धा से शीश झुकाते हैं।

*यह कहानी क्यों महत्वपूर्ण है?*

क्योंकि यह बताती है कि —
ईश्वर, पत्थर में नहीं… तुम्हारी पीड़ा में रहते हैं।

यह मूर्ति पूजा नहीं, आत्मा पूजा है।
यह चमत्कार नहीं, समर्पण का उत्तर है।
यह धर्म की दिखावे वाली कहानी नहीं,
बल्कि एक स्त्री की सच्ची पुकार है…
जो हर उस स्त्री के भीतर जीवित है
जो रात को चुपचाप तकिए में मुँह छुपाकर रोती है…
पर सुबह मंदिर जाकर मुस्कुरा देती है।

*तो क्या आपने कभी शिव से ऐसे बात की है?*

*क्या आपने कभी आँसुओं से अभिषेक किया है?*

क्या आपकी पुकार भी अब तक अनसुनी रही है?

तो आज…
बस एक बार उस टूटी मूर्ति के आगे बैठ जाइए,
और कहिए —
“हे शिव, आज तुमसे कुछ नहीं चाहिए,
सिर्फ इतना जान लो… मैं अब भी तुम्हारी हूँ।”

*प्यारी बहनों, माताओं, बेटियों, अगर इस कहानी ने आपके दिल को छुआ हो, तो लाइक कमेन्ट जरूर करें*

“मैं भी शिव को अपने आंसुओं से पुकार रही हूँ।” और Share करें — ताकि कोई और स्त्री, जो आज टूटी हुई है,
उसे यह कहानी संभाल ले।
*(जहाँ हर टूटी आत्मा को “परब्रह्म परमात्मा “का सहारा मिलता है)*


🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🌤️  *दिनांक – 24 अप्रैल 2025*
🌤️ *दिन –  गुरूवार*
🌤️ *विक्रम संवत – 2082 (गुजरात-महाराष्ट्र अनुसार 2081)*
🌤️ *शक संवत -1947*
🌤️ *अयन – उत्तरायण*
🌤️ *ऋतु – ग्रीष्म ॠतु*
🌤️ *मास – वैशाख (गुजरात-महाराष्ट्र अनुसार चैत्र)*
🌤️ *पक्ष – कृष्ण*
🌤️ *तिथि – एकादशी दोपहर 02:32 तक तत्पश्चात द्वादशी*
🌤️ *नक्षत्र – शतभिषा सुबह 10:49 तक तत्पश्चात पूर्वभाद्रपद*
🌤️ *योग – ब्रह्म शाम 03:56 तक तत्पश्चात इन्द्र*
🌤️ *राहुकाल – दोपहर 02:13 से शाम 03:49*
🌤️ *सूर्योदय – 06:13*
🌤️ *सूर्यास्त –  06:59*
👉 *दिशाशूल – दक्षिण दिशा मे*
🚩 *व्रत पर्व विवरण- वरूथिनी एकादशी,पंचक*
💥 *विशेष- हर एकादशी को श्री विष्णु सहस्रनाम का पाठ करने से घर में सुख शांति बनी रहती है l    राम रामेति रामेति । रमे रामे मनोरमे ।। सहस्त्र नाम त तुल्यं । राम नाम वरानने ।।*
💥 *आज एकादशी के दिन इस मंत्र के पाठ से विष्णु सहस्रनाम के जप के समान पुण्य प्राप्त होता है l*
💥 *एकादशी के दिन बाल नहीं कटवाने चाहिए।*
💥 *एकादशी को चावल व साबूदाना खाना वर्जित है | एकादशी को शिम्बी (सेम) ना खाएं अन्यथा पुत्र का नाश होता है।*
💥 *जो दोनों पक्षों की एकादशियों को आँवले के रस का प्रयोग कर स्नान करते हैं, उनके पाप नष्ट हो जाते हैं।*
          🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🌷 *वरूथिनी एकादशी* 🌷
➡️ *24 अप्रैल 2025 गुरुवार को वरूथिनी एकादशी है ।*
*वरूथिनी एकादशी (सौभाग्य, भोग, मोक्ष प्रदायक व्रत; १०,००० वर्षों की तपस्या के समान फल | माहात्म्य पढ़ने-सुनने से १००० गोदान का फल )*
🙏🏻
               🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

🌷 *आईना टूटे ना रखे* 🌷
👉🏻 *इसे टूटे हुये कंचों में चेहरा देखना अपशकुन माना जाता है | घर में आईना टूट गया हो तो उसको निकाल देना चाहिये दूसरा लगा देना चाहिए |*
🙏🏻


           🌞 *~ वैदिक पंचाग ~* 🌞 अप्रैल 2025 में पंचक 23 अप्रैल, बुधवार को रात 12:31 बजे से शुरू होकर 27 अप्रैल, रविवार को दोपहर 3:39 बजे तक रहेगा.

🙏🍀🌻🌹🌸💐🍁🌷🌺🙏

जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष
दिनांक 24 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 6 होगा। आपमें गजब का आत्मविश्वास है। इसी आत्मविश्वास के कारण आप किसी भी परिस्थिति में डगमगाते नहीं है। आपको सुगंध का शौक होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति आकर्षक, विनोदी, कलाप्रेमी होते हैं। आप अपनी महत्वाकांक्षा के प्रति गंभीर होते हैं। अगर आप स्त्री हैं तो पुरुषों के प्रति आपकी दिलचस्पी होगी। लेकिन आप दिल के बुरे नहीं है। 6 मूलांक शुक्र ग्रह द्वारा संचालित होता है। अत: शुक्र से प्रभावित बुराई भी आपमें पाई जा सकती है। जैसे स्त्री जाति के प्रति आपमें सहज झुकाव होगा।

शुभ दिनांक : 6, 15, 24

शुभ अंक : 6, 15, 24, 33, 42, 51, 69, 78

शुभ वर्ष : 2028, 2026

ईष्टदेव : मां सरस्वती, महालक्ष्मी


शुभ रंग : क्रीम, सफेद, लाल, बैंगनी

जन्मतिथि के अनुसार भविष्यफल :
नौकरीपेशा व्यक्ति अपने परिश्रम के बल पर उन्नति के हकदार होंगे। बैक परीक्षाओं में भी सफलता अर्जित करेंगे। दाम्पत्य जीवन में मिली जुली स्थिति रहेगी। आर्थिक मामलों में सभंलकर चलना होगा। लेखन संबंधी मामलों के लिए उत्तम होती है। जो विद्यार्थी सीए की परीक्षा देंगे उनके लिए शुभ रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में भी सफलता रहेगी। विवाह के योग भी बनेंगे। स्त्री पक्ष का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी।


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए अक्समात धन लाभ दिलाने वाला रहेगा। आप बिजनेस को लेकर कुछ मीटिंग करेंगे, जिससे आप कहीं बाहर भी जा सकते हैं। जीवनसाथी की सेहत में कोई समस्या होने से आपका मन परेशान रहेगा। धन भी अधिक खर्च होगा। आप अपनी संतान को किसी को नए कोर्स में दाखिला दिला सकते हैं। आपकी किसी बात को लेकर परिवार के सदस्यों में मतभेद उत्पन्न हो सकते हैं।

वृषभ दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन नौकरी में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। उनकी बॉस से खूब पटेगी और उनके दिए गए सुझाव पर बॉस के खूब कमाएंगे। आपको वाहनों का प्रयोग थोड़ा सावधान रहकर करना होगा। आपकी भावनाओं में बहकर कोई निर्णय लेने से बचना होगा। आप यदि किसी नए मकान के खरीदारी के लिए कोई लोन अप्लाई किया था, तो वह आपको मिल सकता है। आपकी कुछ नए लोगों से मुलाकात होगी, जिनसे आपको काम को लेकर अच्छी सलाह मिलेगी।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप फलदायक रहने वाला है। आपकी कोई मन की इच्छा पूरी होने से आपके घर पूजा-पाठ का आयोजन हो सकता है। आपको किसी पारिवारिक बिजनेस में यदि कोई समस्या चल रही थी, तो उसके लिए आप अपने भाइयों से मदद ले सकते हैं। यदि आप ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से धन उधार लेंगे, तो वह आपको आसानी से मिल जाएगा, लेकिन आपके खर्च आपकी टेंशन को बढ़ाएंगे, जिन्हें आपको कम करने की कोशिश करनी होगी।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य के लिहाज से कमजोर रहने वाला है। आपको अपनी शारीरिक समस्याओं को छोटा नहीं समझना है। आप अपने बिजनेस में भी योजनाओं में कुछ बदलाव करेंगे, जिसे आने वाले समय में आपको अच्छा लाभ अवश्य मिलेगा। शेयर मार्केट से जुड़े लोगों के लिए दिन बेहतर रहेगा। आप दिल खोलकर निवेश कर सकते हैं। आपको अपने पारिवारिक मामलों को घर में रहकर ही निपटना बेहतर रहेगा।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए किसी कानूनी मामले में सफलता दिलाने वाला रहेगा। आपका कोई सरकारी काम यदि रुका हुआ था, तो वह भी पूरा हो सकता है। आपको किसी दूर रह रहे परिजन की याद सता सकती है। परिवार के सदस्यों के साथ आप किसी मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। आपके मन में खुशियां भरपूर रहेंगी, जिससे आप अपने कामों को भी आसानी से कर सकेंगे। आपकी संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी।



कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कठिनाइयों से भरा रहने वाला है, क्योंकि आप जिस काम में हाथ डालेंगे, उसमें आपको निराशा ही हाथ मिलेगी। आप अपने घर के साथ-साथ बाकी कामों में पूरा ध्यान देंगे। शौक मौज के चक्कर में आप अच्छा खासा धन व्यय करेंगे। आपकी कोई बात परिवार में किसी सदस्य को बुरी लग सकती हैं ,लेकिन फिर भी आप उनसे कुछ नहीं कहेंगे। आप अपने बॉस से तालमेल बिठाकर रखें, तभी आपका प्रमोशन आगे के लिए हो सकेगा।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आपको अपने काम को लेकर कुछ बड़े लोगों से मिलने का मौका मिलेगा। विद्यार्थियों को बौद्धिक और मानसिक बोझ से छुटकारा मिलेगा। आपकी किसी बात को लेकर बहसबाजी होने की संभावना है। आपका कोई काम यदि लंबे समय से रुका हुआ था, तब वह भी पूरा हो सकता है। आपको अपने किसी विरोधी की बातों में आने से बचना होगा और उनकी चालों को समझें।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए वाणी व व्यवहार पर संयम बनाए रखने के लिए रहेगा। आप राजनीति में सोच समझकर कदम बढ़ाएं, क्योंकि वहां लोग आपको टिकने नहीं देंगे और आप अपने बिजनेस में कुछ नया करने की कोशिश करेंगे, जिसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी। आपका धन को लेकर यदि कोई काम रुका हुआ था, तो उसके भी पूरा होने की संभावना है। घूमने-फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए उलझनों से भरा रहने वाला है। आज कुछ करने की सोचेंगे, लेकिन उसमें आपको सफलता नहीं मिलेगी। आप संतान की फरमाइश पर किसी नए इलेक्ट्रॉनिक आइटम को घर लेकर आ सकते हैं। आपको अपने संपत्ति संबंधित विवाद में किसी अच्छे वकील से सलाह की आवश्यकता होगी, तभी वह सुलझता दिख रहा है। सिंगल लोगों के जीवन में उनके साथी की दस्तक हो सकती है।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपको अपने कामों को लेकर व्यस्तता अधिक रहेगी, जिस कारण आप अपने पारिवारिक जिम्मेदारी में ढील दे सकते हैं। माताजी आपसे किसी बात को लेकर नाराज हो सकती हैं। आपकी अपने भाई और बहनों से खूब पटेगी। परिवार में एकजुटता बनी रहेगी, लेकिन आस-पड़ोस में कोई वाद-विवाद की स्थिति उत्पन्न हो, तो आप उसमें चुप रहें। आपको किसी दूर रह रहे परिजन की याद सता सकती है। किसी सरकारी योजना का आपको पूरा लाभ मिलेगा।

कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलकर खुशी होगी, लेकिन आप उनसे कोई पुराने गिले शिकवे न उखाड़ें। परिवार में यदि किसी बात को लेकर कलह लंबे समय से पैर पसारे हुए थे, तो वह भी दूर हो सकते हैं। आपको अपनी आय और व्यय को संतुलन में बनाकर चलने की आवश्यकता है। आपको किसी दूसरे के मामले में बेवजह बोलने से बचना होगा। माता-पिता से आप काम को लेकर बातचीत कर सकते हैं।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए ऊर्जावान रहने वाला है। आप अपने कामों को करने के लिए तत्पर रहेंगे और किसी दूसरे पर डिपेंड नहीं रहेंगे। बिजनेस में भी चल रही समस्याएं काफी हद तक दूर होंगी। आपको जीवनसाथी की भावनाओं का सम्मान करना होगा और प्रतिस्पर्धा का भाव आपके मन में बना रहेगा। आपको अपने किसी विरोधी की बातों में आने से बचना होगा। आप किसी को धन उधार दे, तो बहुत ही सोच समझकर दें। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent posts

Quote of the week

“Every sunset is an opportunity to reset. Every sunrise begins with new eyes.”

~ Richie Norton