Vaidik Panchang 18/03/2025 भारतीय नस्ल की गाय का दूध: अमृत का प्रतीक

*~ आज का वैदिक  पंचांग ~*

*⛅दिनांक – 18 मार्च 2025*

*⛅दिन – मंगलवार*

*⛅विक्रम संवत् – 2081*

*⛅अयन – उत्तरायण*

*⛅ऋतु – बसन्त*

*⛅मास – चैत्र*

*⛅पक्ष – कृष्ण*

*⛅तिथि – चतुर्थी रात्रि 10:09 तक तत्पश्चात् पञ्चमी*

*⛅नक्षत्र – स्वाति शाम 05:52 तक तत्पश्चात् विशाखा*

*⛅योग – व्याघात शाम 04:44 तक तत्पश्चात् हर्षण*

*⛅ राहुकाल – दोपहर 03:49 से शाम 05:19 तक*

*⛅सूर्योदय – 06:49*

*⛅सूर्यास्त – 06:46*

*⛅दिशा शूल – उत्तर दिशा में*

*⛅ब्राह्ममुहूर्त – प्रातः 05:10 से प्रातः 05:58 तक,*

*⛅अभिजीत मुहूर्त – दोपहर 12:24 से दोपहर 01:12 तक*

*⛅निशिता मुहूर्त – रात्रि 12:23 मार्च 19 से रात्रि 01:11 मार्च 19 तक*

*⛅व्रत पर्व विवरण – मंगळवारी चतुर्थी ( सूर्योदय से रात्रि 10:09 तक)*

*⛅ विशेष – चतुर्थी को मूली खाने से धन का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

 
कर्ज, मर्ज और दुर्घटना से बचाव:
हनुमान जी को सिंदूर अर्पित करें और हनुमान जी के दाहिने कंधे के सिंदूर का तिलक लगाएं.
हनुमान जी के चरणों से सिंदूर लेकर अपने माथे पर तिलक लगाएं, इससे मन में व्याप्त भय दूर होता है और बाधाएं दूर होती हैं.
कार्य में सफलता:
मंगलवार को हनुमान जी को सिंदूर अर्पित करें और उनके चरणों का सिंदूर अपने माथे पर लगाएं, इससे कार्यों में सफलता मिलती है.
🌷 *स्वास्थ्यप्रद दोहे* 🌷
👉🏻 *चैत्र माह में नीम की, पत्ती हर दिन खावे । ज्वर, डेंगू या मलेरिया, बारह मील भगावे ॥ पोषक तत्त्व से पूर्ण है, पका पपीता फल । जो खावे नित नियम से, कड़ा न होवे मल ।।*
➡️ *२०-२५ दिन नीम के २५-३० कोमल पत्ते और १-२ काली मिर्च खानी चाहिए। षष्ठी तिथि को नीम के पत्ते नहीं खाने चाहिए ।*

🌷 *रंग पंचमी* 🌷
👉🏻 *हर साल चैत्र कृष्ण पक्ष (गुजरात अनुसार फाल्गुन कृष्ण पक्ष) की पंचमी पर रंग पंचमी का पावन त्योहार मनाया जाता है। इस साल 19 मार्च को रंग पंचमी पड़ रही है। रंग पंचमी के दिन आसमान में गुलाल उड़ाने की परंपरा हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार ऐसा करने से घर में सुख-शांति व समृद्धि आती है। इस पावन दिन भगवान श्रीकृष्ण व राधा रानी की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जाती है। रंग पंचमी का त्योहार नकारात्मकता को दूर कर सकारात्मकता पाने का अवसर प्रदान करता है। इस दिन लोग ज्योतिष शास्त्र में वर्णित कुछ उपाय करते हैं, मान्यता है कि ऐसा करने से धन-संपदा में बरकत होती है। आइए जानते हैं रंग पंचमी के खास उपाय*
➡️ *1. रंग पंचमी के दिन माता लक्ष्मी व भगवान विष्णु की एक साथ पूजा करनी चाहिए। माता लक्ष्मी धन संपत्ति, ऐश्वर्य आदि की देवी हैं। पूजा के समय माता लक्ष्मी व भगवान विष्णु को लाल गुलाल अर्पित करें। पूजा के समय कनकधरा स्तोत्र का पाठ करें। मान्यता है कि ऐसा करने से धन-संपदा में वृद्धि होती है।*
➡️ *2. रंग पंचमी के दिन भगवान श्रीकृष्ण व राधा रानी की विधिवत पूजा करें। इसके बाद उन्हें गुलाल अर्पित करें। मान्यता है कि ऐसा करने से वैवाहिक जीवन में चल रही समस्याएं दूर होती हैं। प्रेम संबंध मजबूत होते हैं। दांपत्य जीवन में खुशहाली के लिए पति-पत्नी को एक साथ पूजा करनी चाहिए।*
➡️ *3. रंग पंचमी के दिन एक पीले कपड़े में एक सिक्का और हल्दी की पांच गांठें बांधकर पूजा स्थल पर रख दें। फिर माता लक्ष्मी का ध्यान करके एक घी का दीपक जलाएं। दीपक के शांत होने पर हल्दी और सिक्के की पोटली को तिजोरी में रखें। मान्यता है कि ऐसा करने से धन-धान्य में वृद्धि होती है।*
➡️ *4. रंग पंचमी के दिन माता लक्ष्मी की पूजा करना फलदायी माना गया है। पूजा के समय माता लक्ष्मी को सफेद मिठाई जैसे बर्फी, बताशा, मिश्री या खीर का भोग लगाना चाहिए। मान्यता है कि मां लक्ष्मी के प्रसन्न होने से परिवार में धन-संपत्ति में वृद्धि होती है।*

भारतीय नस्ल की गाय का दूध: अमृत का प्रतीक

भारतीय नस्ल की गाय का दूध प्राचीन काल से ही अपने पौष्टिक और औषधीय गुणों के लिए जाना जाता है। यह दूध न केवल स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है, बल्कि यह एक अमृतमय पेय भी है जो शरीर, मन और बुद्धि को तंदुरुस्त रखता है।

वैज्ञानिक विश्लेषण

भारतीय नस्ल की गाय के दूध में कई पोषक तत्व पाए जाते हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख हैं:

1. *प्रोटीन*: गाय के दूध में उच्च गुणवत्ता वाले प्रोटीन पाए जाते हैं, जो शरीर के लिए आवश्यक होते हैं।
2. *कैल्शियम*: दूध में कैल्शियम की उच्च मात्रा पाई जाती है, जो हड्डियों के विकास और मजबूती के लिए आवश्यक है।
3. *विटामिन डी*: गाय के दूध में विटामिन डी पाया जाता है, जो हड्डियों के स्वास्थ्य और प्रतिरक्षा प्रणाली के लिए महत्वपूर्ण है।
4. *ओमेगा-3 फैटी एसिड*: दूध में ओमेगा-3 फैटी एसिड पाया जाता है, जो हृदय स्वास्थ्य और मस्तिष्क के विकास के लिए फायदेमंद है।
5. *एंटीऑक्सीडेंट्स*: गाय के दूध में एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं, जो शरीर को ऑक्सीडेटिव तनाव से बचाते हैं और बीमारियों को रोकने में मदद करते हैं।

स्वास्थ्य लाभ

भारतीय नस्ल की गाय का दूध कई स्वास्थ्य लाभ प्रदान करता है, जिनमें से कुछ प्रमुख हैं:

1. *हड्डियों की मजबूती*: दूध में कैल्शियम और विटामिन डी की उच्च मात्रा हड्डियों को मजबूत बनाती है।
2. *प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत बनाना*: गाय के दूध में पाए जाने वाले पोषक तत्व प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत बनाते हैं।
3. *हृदय स्वास्थ्य*: दूध में ओमेगा-3 फैटी एसिड और एंटीऑक्सीडेंट्स हृदय स्वास्थ्य को बेहतर बनाते हैं।
4. *मस्तिष्क के विकास*: गाय के दूध में पाए जाने वाले पोषक तत्व मस्तिष्क के विकास को बढ़ावा देते हैं।
5. *बीमारियों को रोकना*: दूध में पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट्स और पोषक तत्व बीमारियों को रोकने में मदद करते हैं।


भारतीय नस्ल की गाय का दूध एक अमृतमय पेय है जो शरीर, मन और बुद्धि को तंदुरुस्त रखता है। इसके पौष्टिक और औषधीय गुणों के कारण, यह दूध स्वास्थ्य के लिए एक उत्कृष्ट विकल्प है

 

*भारतीय नस्ल की गाय के दूध को क्यों कहा गया है अमृत ? क्या कारण है कि चिकित्सक इसे सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए पौष्टिक भोजन के रूप में तथा विभिन्न रोगों से रक्षा के लिए सेवन करने का सुझाव देते हैं ? स्वस्थ शरीर, प्रसन्न मन व तेजस्वी बुद्धि के लिए क्यों आवश्यक माना जाता है यह दूध ?*

 

*क्यों यह माँ के दूध के बाद बच्चों के लिए सबसे प्रशस्त माना गया है ? इस दूध की कुछ विशेषताएँ :*

 

*(१) इसमें ऐसे अनुपम गुण होते हैं कि इसे खाद्य पदार्थों में उत्तम माना जाता है । खाद्य पदार्थों को पचाने में जितनी ऊर्जा व्यय होती है उससे कम ऊर्जा इसे पचाने में व्यय होती है । इसे शरीर की सभी धातुओं की वृद्धि करनेवाला मधुर रस भी कहा गया है ।*

 

*(२) यह आहारमात्र नहीं है, आयुर्वेद में इसे प्रकृति-प्रदत्त रसायन (टॉनिक) माना गया है जो दुर्बल तथा रोगियों को नवजीवन प्रदान करता है ।*

 

*(३) यह पोषक तत्त्वों से भरपूर व सात्त्विक होने से माँ के दूध के बाद बच्चों के लिए सबसे उपयुक्त माना गया है । बालकों के शरीर को अच्छी तरह पोषित करता है और उन्हें तंदुरुस्त बनाता है ।*

 

*(४) ओज के दस गुणों से युक्त होने से यह जीवनीय शक्ति को बढ़ानेवाले द्रव्यों में सबसे श्रेष्ठ है । रोगी मनुष्य को सबल और पुष्ट करता है तथा वृद्धावस्था को दूर रखता है ।*

 

*(५) मस्तिष्क और ज्ञानतंतुओं को पोषण देकर बुद्धि, स्मृति, बल तथा स्फूर्ति बढ़ाने में यह बेजोड़ है ।*

 

*(६) यह वात-पित्तजनित रोगों का शमन करता है ।क्षयरोग (T.B.), पुराना बुखार, पेट के रोग, योनिरोग, मूत्रकृच्छ (पेशाब में जलन एवं रुकावट), रक्तपित्त (शरीर के किसी भाग से खून निकलना), भूख-प्यास की अधिकता, मानसिक रोग तथा थकान को दूर करने वाला है ।*

 

*(७) बालक, वृद्ध तथा कम वजन एवं प्रदीप्त जठराग्नि वाले व्यक्तियों को इसका सेवन अत्यंत हितकर है । इससे शीघ्र ही वीर्य की वृद्धि होती है और वीर्य गाढ़ा होता है ।*

 

*(८) इसके नित्य सेवन से शरीर के विकास के लिए आवश्यक विटामिन ए, बी १, बी २, बी ३, बी ६, बी १२ एवं डी के साथ कैल्शियम, मैग्नेशियम, फॉस्फोरस एवं पोटैशियम आदि खनिज तत्त्वों की पूर्ति सहजता से हो जाती है ।*

 

*(९) इसमें प्रोटीन की मात्रा बहुत होती है । प्रोटीन शरीर में नयी कोशिकाओं का निर्माण करके शरीर की वृद्धि एवं विकास करने में सहायक है ।*

 

*जिन्हें कफ की समस्या है उन्हें कफ-शमन हेतु दूध में २-३ काली मिर्च तथा आधा से एक ग्राम सोंठ का चूर्ण मिला के सेवन करना विशेष लाभकारी है ।*

 

*गाय का दूध सात्त्विक होने से बुद्धि अच्छे विचार तथा अच्छे कर्मों की ओर प्रवृत्त होती है । इससे परिशुद्ध भावना उत्पन्न होती रहती है । इन सभी गुणों के कारण इसे ‘धरा का अमृत’ कहा जाता है । इसलिए मनुष्यों को नित्य गाय के शुद्ध दूध का सेवन करना चाहिए ।*

*सावधानी : नया बुखार, त्वचा रोग, दस्त, कृमि, गठिया तथा दमा (asthma), खाँसी आदि कफ-संबंधी एवं आमजनित समस्याओं में दूध का सेवन नहीं करना चाहिए ।*

जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

अंक ज्योतिष का सबसे आखरी मूलांक है नौ। आपके जन्मदिन की संख्या भी नौ है। आप सही मायनों में उत्साह और साहस के प्रतीक हैं। मंगल ग्रहों में सेनापति माना जाता है। अत: आप में स्वाभाविक रूप से नेतृत्त्व की क्षमता पाई जाती है।

 

मंगल के मूलांक वाले चालाक और चंचल भी होते हैं। आपको विचित्र साहसिक व्यक्ति कहा जा सकता है। यह मूलांक भूमि पुत्र मंगल के अधिकार में रहता है। आप बेहद साहसी हैं। आपके स्वभाव में एक विशेष प्रकार की तीव्रता पाई जाती है।

 

शुभ दिनांक : 9, 18, 27

 

शुभ अंक : 1, 2, 5, 9, 27, 72

 

शुभ वर्ष : 2028, 2036, 2045

 

ईष्टदेव : हनुमान जी, मां दुर्गा।

 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, पीला

 

जन्मतिथि के अनुसार भविष्यफल :

 

राजनैतिक व्यक्ति सफलता का स्वाद चख सकते हैं। मित्रों स्वजनों का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी। आप अपनी शक्ति का सदुपयोग कर प्रगति की और अग्रसर होंगे। पारिवारिक विवाद सुलझेंगे। महत्वपूर्ण कार्य योजनाओं में सफलता मिलेगी। नौकरी में आ रही बाधा दूर होगी। स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। अधिकार क्षेत्र में वृद्धि संभव है।

*आज का राशिफल*

*मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)*

*आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। आपकी सेहत में लापरवाही करना आपको नुकसान देगा। आप अपने कामों को लेकर योजना बनाकर चले, तो ही बेहतर रहेगा। आप अपनी आय और व्यय का लेखा-जोखा रखे, क्योंकि आपके खर्च बढ़ने से आपकी आर्थिक स्थिति डगमगा सकती है। भाग्य का आपको पूरा साथ मिलेगा, इसलिए आप भविष्य को लेकर कोई अच्छा इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं। शेयर मार्केट या सट्टेबाजी में निवेश कर रहे लोग मार्केट की चाल को देखकर निवेश करेंगे, तो उनके लिए ज्यादा बेहतर रहेगा।*

 

*वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)*

*आज का दिन आपके लिए मान-सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपको किसी प्रतियोगिता में जीत मिलेगी। भौतिक सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी। आप अपनी सेहत में लापरवाही करने के कारण किसी बड़ी समस्या में आ सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपको प्रमोशन के साथ-साथ सैलरी में इंक्रीमेंट भी हो सकता है। आपके बॉस आपके कामों से खुश रहेंगे। आपकी किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी।*

 

*मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)*

*आज का दिन आपके लिए उलझनों से भरा रहने वाला है। आपको किसी बात को लेकर बेवजह टेंशन नहीं लेनी है। आपके खर्च बढ़ने से आपको समस्या आएगी। ससुराल पक्ष से आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। आपने यदि किसी काम को दूसरों के भरोसे छोड़ा, तो उसे पूरा करने में समस्या आएगी। आपकी किसी नए काम के प्रति रुचि जागृत हो सकती है। आपको अपनी घरेलू जरूरतों पर पूरा ध्यान देना होगा। किसी सरकारी योजना का आपको पूरा लाभ मिलेगा।*

 

*कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)*

*आज का दिन कारोबार कर रहे लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आपको कोई समस्या चली आ रही थी, तो उससे आपको काफी हद तक राहत मिलेगी। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा। यदि आप किसी काम को लेकर परेशान चल रहे थे, तो वह आपको मिल सकती है। आप किसी नए वाहन की खरीदारी कर सकते हैं, जो आपके लिए अच्छी रहेगी। किसी काम को लेकर आपको भागदौड़ अधिक रहेगी। कोई विरोधी आपको परेशान कर सकता है। संतान की तरक्की में आ रही बाधाएं दूर होगी।*

 

*सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)*

*आज का दिन आपके लिए आत्मविश्वास से भरपूर रहने वाला है। आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी। राजनीति की ओर कदम बढ़ा रहे लोगों को कोई अच्छा मौका हाथ लग सकता है। आप कोई लेनदेन पूरी लिखा पढ़ी करके करें, नहीं तो उसमें कोई गड़बड़ी हो सकती है। संतान की सेहत को लेकर आप परेशान रहेंगे, जिसके लिए आपको किसी अच्छे डॉक्टर से परामर्श लेना होगा। प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने साथी के साथ आनंदमय समय व्यतीत करेंगे।*

 

*कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)*

*आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। विद्यार्थी यदि किसी प्रतियोगिता में भाग लेंगे, तो उसमें भी आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे। किसी रुके हुए काम को आपको पूरा करने की पूरी कोशिश करनी होगी। आर्थिक तंगी से आपको काफी हद तक छुटकारा मिलेगा। बिजनेस करने वाले लोगों की कमाई में वृद्धि होगी। संतान की सेहत को लेकर आपको कोई टेंशन हो सकती है। आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित हो सकते हैं, जो आपके लिए अच्छी रहेगी।*

 

*तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)*

*आज के दिन आपकी आय के बढ़ने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। बिना सोचे-समझे किसी योजना में निवेश न करें। पद व प्रतिष्ठा बढ़ेगी। आपको भाग्य का पूरा साथ मिलने से कामों को करने में आसानी आएगी और कोई मन मुताबिक काम पूरा हो सकता है। आपको अपने खर्चों को कंट्रोल करने की आवश्यकता है। आपके लंबे समय से रुके हुए काम पूरे होंगे। आपकी स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं उभर सकती हैं, जो आपको परेशानी देगी।*

 

*वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)*

*आज के दिन आपको वाणी और व्यवहार पर संयम रखना होगा। किसी से कोई बात बहुत ही सोच समझकर बोले। आपको किसी वाद-विवाद से दूर रहने की आवश्यकता है। आप दोस्तों के साथ किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। घूमने-फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। आपका कोई विरोधी कार्यक्षेत्र में आपकी छवि खराब करने की कोशिश कर सकता है। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के मान-सम्मान में वृद्धि होगी।*

 

*धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)*

*आज का दिन आपके लिए ऊर्जावान रहने वाला है। आपको किसी पैतृक संपत्ति संबंधित मामले में लाभ मिलेगा। आपके घर किसी शुभ और मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है। आप अपने मित्रों और सगे संबंधियों के कहने में आकर कोई काम ना करें। आपकी किसी नए काम के प्रति रुचि जागृत हो सकती है। किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलकर खुशी होगी। किसी नए काम की शुरुआत करने के बारे में आप सोच रहे हैं, तो वह आपके लिए अच्छा रहेगा।*

 

*मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)*

*आज का दिन आपके लिए किसी बड़े जोखिम को लेने से बचने के लिए रहेगा। पारिवारिक समस्याओं पर आपको पूरा ध्यान देना होगा। यदि आप किसी प्रॉपर्टी में इन्वेस्टमेंट करने के बारे में सोच रहे थे, तो वह आपके लिए अच्छा रहेगा। आपको वाहन चलाते समय सावधान रहना होगा, क्योंकि वाहन की अकस्मात खराबी के कारण आपका धन खर्च बढ़ सकता है। आप अपने घर की जरूरतों की कुछ वस्तुओं की खरीदारी कर सकते हैं। आपकी सुख-सुविधाएं बढ़ाने से आपको खुशी होगी।*

 

*कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)*

*आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आपका कोई काम यदि रुका हुआ था, तो वह पूरा होने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आप अपने घर किसी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन कर सकते हैं। आपको किसी से कोई बात सोच समझकर बोलनी होगी। जीवनसाथी का सहयोग और सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा। आप अपने मित्रों के साथ कुछ समय मौज-मस्ती करने में व्यतीत करेंगे। आपको अपने आसपास रह रहे लोगों से भी सावधान रहने की आवश्यकता है।*

 

*मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)*

*आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आप अपने दोस्तों और सगे संबंधियों के साथ मौज मस्ती भरे पल व्यतीत करेंगे। किसी से कोई बात बहुत ही सोच समझकर कहें। आपने किसी काम को कल पर टाला तो उसे पूरा करने में आपको समस्या आएगी। आपको अपने पिताजी की कोई बात बुरी लग सकती है। आपका मन किसी बात को लेकर परेशान रहेगा। परिवार में किसी सदस्य के विवाह प्रस्ताव पर मुहर लगने से माहौल खुशनुमा रहेगा। आपको घूमने फिरने का मौका मिलेगा।*

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent posts

Quote of the week

“Every sunset is an opportunity to reset. Every sunrise begins with new eyes.”

~ Richie Norton