🔹आरोग्यप्रदायक मंत्र 🔹

☀️सूर्य मंत्र☀️

गर्मी से उत्पन्न शारीरिक रोग, बुद्धि की विकलता ( उन्माद, पागलपन) अथवा दुर्वलता, दृष्टी-रोग, अग्नि-तत्त्व की विषमता, शरीर में जलन आदि हो तो इनके निवारण के लिए सूर्य मंत्र है । किसी भी अमावस्या को ४० बार जप करने से यह मंत्र सिद्ध हो जाता है :

ॐ नमोऽस्तु दिवाकराय अग्नितत्त्वप्रवर्धकाय शमय शमय शोषय शोषय अग्नितत्त्वं समतां कुरु कुरु ॐ ।।

🌙चन्द्र मंत्र🌙

शीत से उत्पन्न वायु-प्रधान रोगों में चन्द्र मंत्र से लाभ होता है   मंत्र है :

ॐ चन्द्रो में चान्द्रमसान् रोगानपहरतु । औषधिनाथाय वै नम: ।
ॐ स्वात्मसम्बन्धिन: सर्वत: सर्वरोगान् शमय शमय तत्रैव पातय पातय । शक्तिं चोद्भावयोद्भावय ।।

किसी पर्व अथवा पुण्य दिवस पर चन्द्र मंत्र का २०० बार ( दो माला ) जप करने से मंत्र सदा के लिए सिद्ध हो जाता है । और अगर चन्द्रग्रहण के समय जप कर लिया जाय तो केवल २०-२५ बार जप करनेमात्र से यह मंत्र सिद्ध हो जाता है ।

मंत्रसिद्धि के बाद इनमें से जिस मंत्र की आवश्यकता हो उसका पानी में देखते हुए ५, ७ या ११ बार जप करें । यह अभिमंत्रित जल रोगी को स्पर्श कराने , लगाने,  पिलाने और उससे स्नान कराने से भी बहुत लाभ होगा ।

इन मंत्रों का उपयोग अपने परिचितों, हितैषियों के लिए भी कर सकते हैं, अपने लिए भी कर सकते हैं ।

ये 16 मंत्र हैं जो हर हिंदू को सीखना और सिखाना चाहिए।

  1. गायत्री मंत्र
    ॐ भूर्भुवः स्वः,
    तत्सवितुर्वरेण्यम्
    भर्गो देवस्य धीमहि
    धियो यो नः प्रचोदयात् ॥
  2. महा मृत्युञ्जय मंत्र
    ॐ त्रम्बकं यजामहे,
    सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् ,
    उर्वारुकमिव बन्धनात,
    मृत्योर्मुक्षीय मामृतात् !!
  3. श्री गणेश जी
    वक्रतुंड महाकाय,
    सूर्य कोटि समप्रभ
    निर्विघ्नम कुरू मे देव,
    सर्वकार्येषु सर्वदा !!
  4. श्री हरि विष्णु जी
    मङ्गलम् भगवान विष्णुः,
    मङ्गलम् गरुणध्वजः।
    मङ्गलम् पुण्डरी काक्षः,
    मङ्गलाय तनो हरिः॥
  5. श्री ब्रह्मदेव जी
    ॐ नमस्ते परमं ब्रह्मा,
    नमस्ते परमात्ने।
    निर्गुणाय नमस्तुभ्यं,
    सदुयाय नमो नम:।।
  6. भगवान श्री कृष्ण जी
    वसुदेवसुतं देवं,
    कंसचाणूरमर्दनम्।
    देवकी परमानन्दं,
    कृष्णं वन्दे जगद्गुरुम।
  7. भगवान श्री राम जी
    श्री रामाय रामभद्राय,
    रामचन्द्राय वेधसे ।
    रघुनाथाय नाथाय,
    सीताया पतये नमः !
  8. मां दुर्गा जी
    ॐ जयंती मंगला काली,
    भद्रकाली कपालिनी ।
    दुर्गा क्षमा शिवा धात्री,
    स्वाहा स्वधा नमोऽस्तु‍ते।।
  9. मां महालक्ष्मी जी
    ॐ सर्वाबाधा विनिर्मुक्तो,
    धन धान्यः सुतान्वितः ।
    मनुष्यो मत्प्रसादेन,
    भविष्यति न संशयःॐ ।
  10. मां सरस्वती जी
    ॐ सरस्वति नमस्तुभ्यं,
    वरदे कामरूपिणि।
    विद्यारम्भं करिष्यामि,
    सिद्धिर्भवतु मे सदा ।।
  11. मां महाकाली जी
    ॐ क्रीं क्रीं क्रीं,
    हलीं ह्रीं खं स्फोटय,
    क्रीं क्रीं क्रीं फट !!
  12. श्री हनुमान जी
    ॐ हं हनुमते नमः
    मनोजवं मारुततुल्यवेगं,
    जितेन्द्रियं बुद्धिमतां वरिष्ठं।
    वातात्मजं वानरयूथमुख्यं,
    श्रीरामदूतं शरणं प्रपद्ये॥
  13. श्री शनिदेव जी
    ॐ प्राँ प्रीं प्रौं सः शनिश्चरायै नमः
    ॐ नीलांजनसमाभासं,
    रविपुत्रं यमाग्रजम।
    छायामार्तण्डसम्भूतं,
    तं नमामि शनैश्चरम्।।
  14. श्री कार्तिकेय जी
    ॐ शारवाना-भावाया नम:,
    ज्ञानशक्तिधरा स्कंदा ,
    वल्लीईकल्याणा सुंदरा।
    देवसेना मन: कांता,
    कार्तिकेया नामोस्तुते।
  15. श्री काल भैरव जी
    ॐ ह्रीं वां बटुकाये,
    क्षौं क्षौं आपदुद्धाराणाये,
    कुरु कुरु बटुकाये,
    ह्रीं बटुकाये स्वाहा।
  16. भारत माता
    नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमे
    त्वया हिन्दुभूमे सुखद् वर्धितोऽहम्
    महामङ्गले पुण्यभूमे त्वदर्थे
    पतत्वेष कायो नमस्ते-नमस्ते।।

हिंदू परिवार के सभी सदस्य सीखें और बच्चों को भी सिखायें…!!

जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

दिनांक 17 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 8 होगा। आप अपने जीवन में जो कुछ भी करते हैं उसका एक मतलब होता है। आपके मन की थाह पाना मुश्किल है। आपको सफलता अत्यंत संघर्ष के बाद हासिल होती है।

कई बार आपके कार्यों का श्रेय दूसरे ले जाते हैं। यह ग्रह सूर्यपुत्र शनि से संचालित होता है। इस दिन जन्मे व्यक्ति धीर गंभीर, परोपकारी, कर्मठ होते हैं। आपकी वाणी कठोर तथा स्वर उग्र है। आप भौतिकतावादी है। आप अदभुत शक्तियों के मालिक हैं।

शुभ दिनांक : 8, 17, 26

शुभ अंक : 8, 17, 26, 35, 44

शुभ वर्ष : 2024, 2042

ईष्टदेव : हनुमानजी, शनि देवता

शुभ रंग : काला, गहरा नीला, जामुनी

जन्मतिथि के अनुसार भविष्यफल :
शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे, स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अनुकूल ही रहेगा। सभी कार्यों में सफलता मिलेगी। जो अभी तक बाधित रहे है वे भी सफल होंगे। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। राजनैतिक व्यक्ति भी समय का सदुपयोग कर लाभान्वित होंगे। नौकरीपेशा व्यक्ति प्रगति पाएंगे। बेरोजगार प्रयास करें, तो रोजगार पाने में सफल होंगे|

आज का राशिफल

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। आपके खर्चों में अधिकता रहेगी, जो आपकी समस्याओं को बढ़ाएंगे। किसी दूर रह रहे परिजन से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। विदेशों से व्यापार की आप योजना बनाएंगे। आपको ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से धन उधार बहुत ही सोच समझकर लेने की आवश्यकता है, नहीं तो इससे आपके आपसी रिश्ते खराब हो सकते हैं। आपका बिजनेस पहले से बेहतर चलेगा, जो आपको खुशी देगा।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज का दिन आपके लिए आनंदमय रहने वाला है। आपको कामों को पूरा करने में मेहनत अधिक लगेगी। आप अपने घर किसी पूजा-पाठ आदि का आयोजन कर सकते हैं। सामाजिक कार्यक्रमों से आपको जुड़ने का मौका मिलेगा। आपकी दान धर्म के कार्यों के प्रति भी काफी रुचि रहेगी। आपको परिवार के किसी सदस्य की कोई बात बुरी लग सकती है। रक्त संबंधी रिश्तों में मजबूती आएगी। कार्यक्षेत्र में आपको प्रमोशन मिलने से खुशी होगी। आप किसी काम को लेकर माताजी से विचार-विमर्श कर सकते हैं।

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज का दिन आपके लिए सुखद परिणाम लेकर आएगा। आपको कामों में कोई नई जिम्मेदारी मिल सकती है। आपके घर किसी अतिथि का आगमन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा। ऑफिस में आपके कामों की प्रशंसा होगी। आपकी आय के कुछ नए स्रोत बढ़ेंगे। आपको छुटपुट लाभ की योजनाओं पर पूरा ध्यान देना होगा। विद्यार्थियों को पढ़ाई-लिखाई में यदि कुछ समस्या आ रही थी, तो वह भी दूर होगी। ऑफिस में आपके सहयोगी आपका पूरा साथ देंगे।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज का दिन आपके खर्चों पर ध्यान देने के लिए रहेगा। आप अपने मनमौजी स्वभाव के कारण कामों में कोई बदलाव कर सकते हैं आपको शीघ्रता में भावुकता में कोई निर्णय लेने से बचना होगा। आप किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। आपको अपने विरोधियों पर पूरा ध्यान देना होगा। परस्पर सहयोग की भावना आपके मन में बनी रहेगी। छोटे बच्चों के साथ आप कुछ समय मौज-मस्ती करने में व्यतीत करेंगे। आपके सामने कुछ खर्चे ऐसे आएंगे, जो मजबूरी में ना चाहते हुए भी करने होंगे।

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। आपके धनधान्य में वृद्धि होने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। यदि आपका कोई काम धन को लेकर रुका हुआ था, तो वह भी पूरा होगा। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। आपको बिजनेस में अच्छी सफलता मिलेगी। आप अपनी परिवार के सदस्यों से बातचीत करते समय कोई ऐसी बात ना बोले, जो उन्हें बुरी लगे। संतान आपसे अपने मन की इच्छा को लेकर बातचीत कर सकती है, जिसे आप पूरा अवश्य करेंगे।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज का दिन आपके लिए बुद्धि और विवेक से काम लेने के लिए रहेगा। आपको धन लाभ मिलने से खुशी होगी। यदि आपका कुछ लेनदेन रुका हुआ था, तो वह भी पूरा हो सकता है। वैवाहिक जीवन खुशनुमा रहेगा। आपके परिवार में किसी शुभ और मांगलिक कार्यक्रम को लेकर विचार-विमर्श हो सकता है। किसी पैतृक संपत्ति को लेकर मतभेद होने की संभावना है। आपको अपनी वाणी और व्यवहार पर संयम रखना होगा।

तुला⚖ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आपको अप्रत्याशित लाभ मिलने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। प्रॉपर्टी में इन्वेस्टमेंट आप थोड़ा सोच समझकर करें। प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी। रचनात्मक क्षमता पहले से बेहतर रहेगी। वरिष्ठ सदस्यों का आपको पूरा सहयोग मिलेगा। आपका मन इधर-उधर के कामों में ज्यादा लगेगा, जिससे आपके काम लटकने की संभावना है। आपको किसी से कोई बात सोच समझकर कहनी होंगी।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज का दिन बिजनेस कर रहे लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आप किसी के कहने में आकर अपने बिजनेस में कोई बदलाव न करें। आपको किसी छोड़ी हुई नौकरी का ऑफर आ सकता है। आपका कोई काम यदि पूरा होने में समस्या आ रही थी, तो वह भी पूरा हो सकता है। आपको सिर दर्द, बदन दर्द आदि जैसी समस्या हो सकती है, इसलिए काम को लेकर भी आपका थोड़ी टेंशन रहेगी। परिवार के सदस्यों में आपसी मतभेद बढ़ सकते हैं।

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज का दिन आपके लिए आय के स्रोतों को बढ़ाने वाला रहेगा। कोई निवेश आपको सोच समझकर करना होगा। कामों में आपको कुछ चुनौतियां आ सकती हैं। आपकी मेहनत का आपको पूरा फल मिलेगा। वैवाहिक जीवन खुशनुमा रहेगा। आपको किसी नए काम को लेकर योजना बनाकर चलना होगा। आपको किसी काम में सोच समझकर हाथ बढ़ाना होगा। विद्यार्थियों को पढ़ाई-लिखाई में एकाग्र होकर जुटना होगा। आपको अपनी किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। राजनीतिक क्षेत्रों में आपको पूरा लाभ मिलेगा। आप घर-परिवार में सदस्यों के साथ आनंदमय समय व्यतीत करेंगे। कुछ नए लोगों से आपको मेलजोल बढ़ाने का मौका मिलेगा। आप मौज-मस्ती के मूड में रहेंगे। आपके चारों ओर का वातावरण खुशनुमा रहेगा। किसी से किए हुए वादे को आप आसानी से पूरा कर सकेंगे। आपको अपनी इनकम के सोर्सो पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है।

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों के तुलना में महत्वपूर्ण रहने वाला है। आर्थिक मामलों पर आपको पूरा ध्यान देना होगा। नौकरी में आपके सहकर्मियों का आपको पूरा साथ मिलेगा। आप टीमवर्क के जरिए काम करके किसी काम को समय से पूरा करके देंगे। विद्यार्थी किसी नए कोर्स में दाखिला ले सकते हैं। धर्म-कर्म के कार्य में आपकी काफी रुचि रहेगी। आपकी भौतिक सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी। आपको अपनी स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं पर पूरा ध्यान देना होगा।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज का दिन आपके लिए किसी अच्छे निवेश को करने के लिए रहेगा। सेहत में उतार-चढ़ाव रहने से आप परेशान रहेंगे। आप अपनी जिम्मेदारियों पर पूरा ध्यान दें। लंबी निवेश योजनाओं को गति मिलेगी। आपके काम की गति काफी तेज रहेगी। आपको अप्रत्याशित लाभ मिलने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। किसी काम को लेकर आप लापरवाही बिल्कुल ना करें। आपकी कोई पुरानी समस्या उभर सकती हैं। आपने यदि किसी को धन उधार दिया था, तो वह भी आपको वापस मिल सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Quote of the week

“Every sunset is an opportunity to reset. Every sunrise begins with new eyes.”

~ Richie Norton