Vaidik Panchang 15/02/2025 शनिवार के दिन विशेष प्रयोग

🔹थकान मिटाने हेतु🔹

🔸ध्यान-भजन करने बैठे और थकान लगे तो क्या करे ? पलथी मार के बैठो और शरीर को चक्की कि नाई गोल घुमाओ । अनाज पीसने कि हाथवाली चक्की घूमती है न गोल, ऐसे थोड़ी देर घुमाओ, फिर उसकी विपरीत दिशा में भी घुमाओ । फिर अपने-आप घूमेगा थोड़ी देर । इससे थकान मिटेगी, ताजगी आयेगी ।

🔹कलह, धन-हानि व रोग-बाधा से परेशान हों तो…🔹

🔸घर में कलहपूर्ण वातावरण, धन-हानि एवं रोग-बाधा से परेशानी होती हो तो आप अपने घर में मोरपंख कि झाड़ू या मोरपंख पूजा-स्थल में रखें । नित्य नियम के बाद मन-ही-मन भगवन्नाम या गुरुमंत्र का जप करते हुए इस पंख या झाड़ू को प्रत्येक कमरे में एवं रोग-पीड़ित के चारों तरफ गोल-गोल घुमाये ।

कुछ देर ‘ॐकार ‘ का कीर्तन करें-करायें । ऐसा करने से समस्त प्रकार की नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होती है तथा ऊपरी एवं बुरी शक्तियों का प्रभाव भी दूर हो जाता है ।

🔹विद्यार्थी विशेष🔹

🔸सर्वांगीण विकास के पाँच दिव्य सोपान🔸

🔸एकाग्रता, अनासक्ति, श्रद्धा, सच्चरित्रता और ब्रह्मचर्य पाँच साधन इतने प्रभावशाली हैं कि छोटे-से-छोटे व्यक्ति को भी महान बनाने में देर नहीं करते । ये सद्गुण विकसित करें तो ईश्वरप्रापि हो जाय । और ईश्वरप्राप्ति हो गयी तो क्या बाकी रहा ! जगत की कोई भी चीज उसके लिए अप्राप्त नहीं है, आसान है । फिर तो पढ़ाई में भी छक्का स्वास्थ्य में भी छक्का, आनंद में भी छक्का !

🔹 शनिवार के दिन विशेष प्रयोग 🔹

🔸 शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष का दोनों हाथों से स्पर्श करते हुए ‘ॐ नमः शिवाय’ मंत्र का 108 बार जप करने से दुःख, कठिनाई एवं ग्रहदोषों का प्रभाव शांत हो जाता है । (ब्रह्म पुराण)

🔸 हर शनिवार को पीपल की जड़ में जल चढ़ाने और दीपक जलाने से अनेक प्रकार के कष्टों का निवारण होता है । (पद्म पुराण)

🔸आर्थिक कष्ट निवारण हेतु🔸

🔸एक लोटे में जल, दूध, गुड़ और काले तिल मिलाकर हर शनिवार को पीपल के मूल में चढ़ाने तथा ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय’ मंत्र जपते हुए पीपल की ७ बार परिक्रमा करने से आर्थिक कष्ट दूर होता है ।

‪🌷 चतुर्थी‬ तिथि विशेष 🌷
🙏🏻 चतुर्थी तिथि के स्वामी ‪भगवान गणेश‬जी हैं।
📆 हिन्दू कैलेण्डर में प्रत्येक मास में दो चतुर्थी होती हैं।
🙏🏻 पूर्णिमा के बाद आने वाली कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को संकष्ट चतुर्थी कहते हैं।अमावस्या के बाद आने वाली शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को विनायक चतुर्थी कहते हैं।
🙏🏻 शिवपुराण के अनुसार “महागणपतेः पूजा चतुर्थ्यां कृष्णपक्षके। पक्षपापक्षयकरी पक्षभोगफलप्रदा ॥
➡ “ अर्थात प्रत्येक मास के कृष्णपक्ष की चतुर्थी तिथि को की हुई महागणपति की पूजा एक पक्ष के पापों का नाश करनेवाली और एक पक्षतक उत्तम भोगरूपी फल देनेवाली होती है ।

🌷 कोई कष्ट हो तो 🌷
🙏🏻 हमारे जीवन में बहुत समस्याएँ आती रहती हैं, मिटती नहीं हैं ।, कभी कोई कष्ट, कभी कोई समस्या | ऐसे लोग शिवपुराण में बताया हुआ एक प्रयोग कर सकते हैं कि, कृष्ण पक्ष की चतुर्थी (मतलब पुर्णिमा के बाद की चतुर्थी ) आती है | उस दिन सुबह छः मंत्र बोलते हुये गणपतिजी को प्रणाम करें कि हमारे घर में ये बार-बार कष्ट और समस्याएं आ रही हैं वो नष्ट हों |
👉🏻 छः मंत्र इस प्रकार हैं –
🌷 ॐ सुमुखाय नम: : सुंदर मुख वाले; हमारे मुख पर भी सच्ची भक्ति प्रदान सुंदरता रहे ।
🌷 ॐ दुर्मुखाय नम: : मतलब भक्त को जब कोई आसुरी प्रवृत्ति वाला सताता है तो… भैरव देख दुष्ट घबराये ।
🌷 ॐ मोदाय नम: : मुदित रहने वाले, प्रसन्न रहने वाले । उनका सुमिरन करने वाले भी प्रसन्न हो जायें ।
🌷 ॐ प्रमोदाय नम: : प्रमोदाय; दूसरों को भी आनंदित करते हैं । भक्त भी प्रमोदी होता है और अभक्त प्रमादी होता है, आलसी । आलसी आदमी को लक्ष्मी छोड़ कर चली जाती है । और जो प्रमादी न हो, लक्ष्मी स्थायी होती है ।
🌷 ॐ अविघ्नाय नम:
🌷 ॐ विघ्नकरत्र्येय नम:

जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष
दिनांक 15 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 6 होगा। आपमें गजब का आत्मविश्वास है। इसी आत्मविश्वास के कारण आप किसी भी परिस्थिति में डगमगाते नहीं है। आपको सुगंध का शौक होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति आकर्षक, विनोदी, कलाप्रेमी होते हैं। आप अपनी महत्वाकांक्षा के प्रति गंभीर होते हैं। 6 मूलांक शुक्र ग्रह द्वारा संचालित होता है। अत: शुक्र से प्रभावित बुराई भी आपमें पाई जा सकती है। जैसे स्त्री जाति के प्रति आपमें सहज झुकाव होगा। अगर आप स्त्री हैं तो पुरुषों के प्रति आपकी दिलचस्पी होगी। लेकिन आप दिल के बुरे नहीं है।

शुभ दिनांक : 6, 15, 24

शुभ अंक : 6, 15, 24, 33, 42, 51, 69, 78

शुभ वर्ष : 2026

ईष्टदेव : मां सरस्वती, महालक्ष्मी

शुभ रंग : क्रीम, सफेद, लाल, बैंगनी

जन्मतिथि के अनुसार भविष्यफल :
नौकरीपेशा व्यक्ति अपने परिश्रम के बल पर उन्नति के हकदार होंगे। बैक परीक्षाओं में भी सफलता अर्जित करेंगे। दाम्पत्य जीवन में मिली जुली स्थिति रहेगी। आर्थिक मामलों में सभंलकर चलना होगा। लेखन संबंधी मामलों के लिए उत्तम होती है। जो विद्यार्थी सीए की परीक्षा देंगे उनके लिए शुभ रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में भी सफलता रहेगी। विवाह के योग भी बनेंगे। स्त्री पक्ष का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में आपको अच्छा फायदा मिलेगा। यदि आपकी कोई प्रिय वस्तु खो गई थी, तो उसके आपको मिलने की पूरी संभावना है। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से रिश्तों में यदि कोई टेंशन चल रही थी, तो वह भी दूर होगी। आप किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। आपको अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों पर पूरा ध्यान देना होगा। आपकी कुछ नया करने की कोशिश रंग लाएगी और आर्थिक स्थिति बेहतर होगी।

वृषभ दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए बिजनेस के मामले में अच्छा रहने वाला है। आपका कोई रुपए पैसे से संबंधित मामला सुलझ जाएगा। वैवाहिक जीवन में प्रेम भरपूर रहेगा। आपको लाभ की योजनाओं पर भी पूरा ध्यान देना होगा। बिजनेस में किसी डील को फाइनल करने के लिए आपको उसके जरूरी कागजातों पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है। आप अपने खाने में मनपसंद भोजन का आनंद लेंगे, लेकिन किसी काम को लेकर यदि आपको टेंशन थी, तो वह भी दूर होती दिख रही है। आपको अपने कर्जो पर भी थोड़ा ध्यान देना होगा।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए अच्छा रहेगा। आपके घर किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है। आपके परिवार में बड़े सदस्यों का पूरा सहयोग मिलेगा। कला कौशल में सुधार आएगा। लेनदेन करते समय पूरी लिखा पढ़ी करें, नहीं तो आपके साथ कोई धोखा हो सकता है। आपको कोई जमीन जायदाद से जुड़ा मामला सुलझ जाएगा। आप अपने जीवनसाथी को लेकर कहीं शॉपिंग आदि पर जाने की योजना बना सकते हैं।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन राजनीतिक कार्यों में भाग लेने के लिए रहेगा और आपकी साख चारों ओर फैलेगी। आपको साझेदारी में कोई काम करने से बचना होगा। भगवान के भक्ति में आपका खूब मन लगेगा। पारिवारिक मामलों को आप बड़े सदस्यों की मदद से आसानी से दूर कर सकेंगे। ऑनलाइन काम कर रहे लोगों को थोड़ा सतर्क रहने की आवश्यकता है। आप यदि किसी को धन उधार देंगे, तो उसके भी आपको मिलने की संभावना है।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए लेनदेन से संबंधित मामलों में सावधानी बरतने के लिए रहेगा। जीवनसाथी उन्नति के राह पर आगे बढ़ेंगे। जमीन जायदाद से संबंधित मामलों में आपको पूरा ध्यान देना होगा। सामाजिक कार्यक्रमों में आपको भाग लेने का मौका मिलेगा। आपके आस पड़ोस में यदि कोई वाद-विवाद की स्थिति उत्पन्न हो, तो आप उसमें चुप लगाएं। आपको किसी की कोई बात बुरी लगने से आपका मन परेशान रहेगा। आपकी कोई डील यदि लंबे समय से अटकी हुई थी, तो उसके भी फाइनल होने की संभावना है।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए वाणी व व्यवहार पर संयम बनाए रखने के लिए रहेगा। आप दूसरों के मामले में बेवजह न बोले। दोस्तों का आपको पूरा साथ मिलेगा। आपके ऊपर काम का दबाव रहने से आप परेशान रहेंगे। घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। रचनात्मक कार्य में काफी रुचि रहेगी। आपके घर किसी नए मेहमान का आगमन हो सकता है। वैवाहिक जीवन में कुछ कहा सुनी हो सकती है।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आप कार्यक्षेत्र में खुद को साबित करने की कोशिश में लगे रहेंगे। आपको कुछ कामों को लेकर यदि उलझने चल रही थी, तो वह भी दूर होंगी। किसी नए वाहन की आप खरीदारी कर सकते हैं। आपको अपने स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है। आपको कोई सरकारी टेंडर मिलता दिख रहा है। किसी से कोई लेनदेन आप थोड़ा सोच समझकर करें। कोई मन की इच्छा पूरी होगी।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कुछ नए संपर्को से लाभ लेकर आएगा। आपकी धार्मिक कार्यों के प्रति काफी रुचि रहेगी। नौकरी में आपको प्रमोशन मिलने से एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना पड़ सकता है। भाई व बहनों का आपको पूरा साथ मिलेगा। आप अपने भविष्य को लेकर कोई बड़ा इन्वेस्टमेंट करेंगे। संतान के मनमौजी स्वभाव के कारण आपकी समस्याएं बढ़ सकती हैं। परिवार में सदस्यों का आपको खूब साथ मिलेगा।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कुछ विशेष करने के लिए रहेगा। प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी के साथ रोमांटिक मूड में रहेंगे। आप किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित हो सकते हैं। आपको किसी की कोई बात बुरी लगने से आपका मन परेशान रहेगा। बिजनेस में आपको डूबा हुआ धन मिलने से मन प्रसन्न रहेगा। अविवाहित जातकों के जीवन में किसी मेहमान की दस्तक हो सकती है।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कारोबार के मामले में अच्छा रहने वाला है। आपको कुछ शत्रुओं से सावधान रहने की आवश्यकता है। आपको अपने किसी विरोधी की बातों में आने से बचना होगा। आप अपने बढ़ते खर्चों को कंट्रोल करने की कोशिश करें। यदि आप किसी संपत्ति की खरीदारी करना चाहते हैं, तो वह आपके लिए अच्छी रहेगी। आपकी संतान को कहीं बाहर नौकरी मिलने से घर से दूर जाना पड़ सकता है। आपको किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलकर खुशी होगी ।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आपके घर किसी अतिथि का आगमन हो सकता है। सामाजिक कार्यों में आप बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। पारिवारिक जीवन में आपको तालमेल बनाकर चलने की आवश्यकता है। छोटे बच्चे आपसे किसी चीज की फरमाइश कर सकते हैं। आपके कुछ अटके हुए काम पूरे होने से आपको खुशी होगी। आपकी इनकम के सोर्स बढ़ेंगे। वैवाहिक जीवन में आपसी तालमेल बना रहेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent posts

Quote of the week

“Every sunset is an opportunity to reset. Every sunrise begins with new eyes.”

~ Richie Norton