🔹मानसिक रोग एवं चिकित्सा🔹

🔸आज के अशांति एवं कोलाहल भरे वातावरण में दिन-प्रतिदिन मनुष्य का जीवन तनाव, चिंता एवं परेशानियों से ग्रस्त होता जा रहा है । इसी वजह से वह थोड़ी-थोड़ी बात पर चिढ़ने-कुढ़ने लगता है एवं क्रोधित हो जाता है । यहाँ क्रोध, अनिद्रा एवं अतिनिद्रा पर नियंत्रण पाने के लिए कुछ उपचार दिये जा रहे हैं :-

🔸क्रोध की अधिकता में 🔸

एक नग आँवले का मुरब्बा प्रतिदिन प्रातःकाल खायें और शाम को एक चम्मच गुलकंद खाकर ऊपर से दूध पी लें । इससे क्रोध पर नियंत्रण पाने में सहायता मिलेगी ।

🔸सहायक उपचार🔸

(१) भोजन २० से २५ मिनट तक चबा- चबाकर शांति से खायें ।

(२) क्रोध आए उस वक्त अपना विकृत चेहरा आइने में देखने से भी लज्जावश क्रोध भाग जाएगा ।

(३) ‘ॐ शांति… शांति… शांति… ॐ…. एक कटोरी में जल लेकर उस जल में देखकर इस मंत्र का २१ बार जप करके और बाद में वही जल पी लेने से क्रोधी स्वभाव में बदलाहट आएगी ।

🔹14 फरवरी : मातृ-पितृ पूजन दिवस क्यों ?🔹

🔸माता-पिता ने हमसे अधिक वर्ष दुनिया में गुजारे हैं, उनका अनुभव हमसे अधिक है और सदगुरु ने जो महान अनुभव किया है उसकी तो हमारे छोटे अनुभव से तुलना ही नहीं हो सकती । इन तीनों के आदर से उनका अनुभव हमें सहज में ही मिलता है। अतः जो भी व्यक्ति अपनी उन्नति चाहता है, उस सज्जन को माता-पिता और सदगुरु का आदर पूजन आज्ञापालन तो करना चाहिए, चाहिए और चाहिए ही !

🔸१४ फरवरी को ‘वेलेंटाइन डे’ मनाकर युवक-युवतियाँ प्रेमी-प्रेमिका के संबंध में फँसते है। वासना के कारण उनका ओज-तेज दिन दहाड़े नीचे के केन्द्रों में आकर नष्ट होता है । उस दिन ‘मातृ-पितृ पूजन’ काम-विकार की बुराई व दुश्चरित्रता की दलदल से ऊपर उठाकर उज्जवल भविष्य, सच्चरित्रा, सदाचारी जीवन की ओर ले जायेगा ।

आज का सुविचार
⛳🔱😊🙏🏻⚜️🕉️
स्मर्ण रहे प्रशंसा के सेतु के नीचे सर्वदा स्वार्थ की नदी बहती है॥✅😊🙏🏻
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
आज का राशिफल
🐐🐂💏💮🐅👩
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज का दिन आपके लिए सेहत में उतार चढ़ाव लेकर आने वाला है। यदि आपको कार्यक्षेत्र में कुछ समस्या चल रही थी, वह भी दूर होंगी। आप धन को लेकर लापरवाही बिल्कुल ना करें। आपको संतान की कोई बात बुरी लग सकती हैं। परिवार के सदस्यों में आपसी लड़ाई झगड़ा आपकी टेंशनों को बढ़ा सकता है। आपने यदि सेहत में लापरवाही दिखाई, तो आपका कोई पुराना रोग उभर सकता है। आपका मन किसी बात को लेकर परेशान रहेगा।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज का दिन आपके लिए कुछ नए संपर्कों से लाभ लेकर आएगा। प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी के साथ किसी डेट पर जाने की योजना बना सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपके ऊपर काम का बोझ अधिक रहेगा। आज आप दिखावे के चक्कर में न आएं। आप अपने कुछ कामो को भी काफी हद तक समाप्त कर देंगे। आप अपने किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलेंगे, लेकिन आप उसमें पुराने गिले शिकवे न उखाड़ें।

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज का दिन सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आपके कामों से आपकी छवि और निखरेगी। नौकरी में कार्यरत लोगों के वेतन में वृद्धि होने से खुशी होगी, लेकिन आपके बॉस को यदि आप काम को लेकर कोई सुझाव देंगे, तो उन्हें वह खूब पसंद आएगा। आप कई कामों को लेकर नई योजना बना सकते हैं। आपको बिजनेस में मन मुताबिक लाभ मिलने से खुशी होगी।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज का दिन आपके लिए लंबे समय से रुके हुए कामों को पूरा करने के लिए रहेगा। भाई व बहनों का आपको पूरा साथ मिलेगा। यदि आपके मन में किसी काम को लेकर संशय बना हुआ था, तो आप उसमे ढील बिल्कुल ना दें। परिवार में किसी सदस्य के विवाह की बात पक्की होने से माहौल खुशनुमा रहेगा। पिताजी से आपको किसी काम को लेकर डांट खानी पड़ सकती है। ससुराल पक्ष का कोई व्यक्ति आपसे मेल मुलाकात करने आ सकता है। दान पुण्य के कार्यों में आपकी काफी रुचि रहेगी। संतान को आप कहीं पिकनिक आदि पर लेकर जा सकते हैं।

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज का दिन आपके लिए कठिनाइयों भरा रहने वाला है। आपको बिजनेस में कोई बड़ा नुकसान होने की संभावना है, इसलिए आप किसी पर अंधा भरोसा ना करें। आपको अपने समय का सदुपयोग करना होगा। इधर-उधर बैठकर खाली समय व्यतीत करने से आपके कामों में रुकावटें आएंगी। परिवार के सदस्य आपकी बातों को पूरा महत्व देंगे। आप अपनी योजनाओं को कल पर टालने से बचे। आपको एक के बाद एक खुशखबरी सुनने को मिलेगी। यदि आप किसी यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे थे, तो वह बढ़ सकती है।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज के दिन आपकी निर्णय लेने की क्षमता बेहतर रहेगी। आपके साहस व पराक्रम में वृद्धि होगी। आपको अपने जीवनसाथी से तालमेल बनकर चलना होगा, तभी आपका रिश्ता बेहतर चल सकेगा। संतान के भविष्य को लेकर आप कोई इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं। आप अपने बिजनेस के कामों में कोई बदलाव करेंगे, जिससे आपके कामों में तरक्की होगी। आपको परिवार का कोई सदस्य नौकरी के लिए कहीं बाहर जा सकता है।

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)**

आज का दिन आपके लिए भागदौड़ भरा रहने वाला है। प्रेम व सहयोग की भावना आपके मन में बनी रहेगी। आप बेवजह किसी बात को लेकर क्रोध न करें। आपके घर किसी नए मेहमान का आगमन हो सकता है। यदि आप किसी यात्रा पर जाएं, तो आप अपने माता-पिता से आशीर्वाद लेकर जाए। परिवार में कुछ जरूरी मामलों को लेकर विचार विमर्श हो सकता है। आपको किसी पैतृक संपत्ति की प्राप्ति होगी। आप अपने घर के रिनोवेशन पर भी अच्छा खासा धन खर्च करेंगे।*

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज का दिन आपके लिए मिला-जुला रहने वाला है। आपको किसी काम में जोखिम लेने से बचना होगा। वैवाहिक जीवन में मधुरता बनी रहेगी। आपकी सुख सुविधा बढ़ने से खुशी होगी। आप दिखावे के चक्कर में ना आए, नहीं तो इससे आपका बेवजह धन खर्च होगा। जो लोग सिंगल है, उनकी अपने साथी से मुलाकात हो सकती हैं। आपको बेवजह यात्रा करने से बचना होगा। कार्य क्षेत्र में आपके कुछ नए शत्रु उत्पन्न हो सकते है। आपको तरक्की करते देख आपकी समस्याएं बढ़ेंगी।

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको संतान के करियर को लेकर कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेना होगा। आपकी कुछ खास लोगों से मुलाकात होगी। आपके परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है। आपको अपने किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलकर खुशी होगी। विद्यार्थियों को अपने रहन-सहन के स्तर में सुधार लाना होगा। आपकी इनकम के सोर्स बढ़ने से आर्थिक स्थिति बेहतर होगी।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आपके प्रभाव व प्रताप में वृद्धि होगी। आपकी यदि लंबे समय से किसी दोस्त से मिलने की इच्छा थी, तो वह पूरी हो सकती है। आप अपने घर किसी पूजा पाठ का आयोजन कर सकते हैं। यदि आपको किसी बात को लेकर कोई टेंशन थी, तो वह भी दूर होगी। नौकरी का भी आपको अच्छा ऑफर मिलेगा। बिजनेस कर रहे लोगों का धन यदि डूबा हुआ था, तो वह मिलने की पूरी संभावना है।

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज का दिन आपके लिए मेहनत से काम करने के लिए रहेगा। आपको योग्यता अनुसार काम मिलने से खुशी होगी। आप कहीं बच्चों को घुमाने लेकर जा सकते हैं। आप किसी से कोई वादा सोच समझकर करें। राजनीति में आपको अच्छी सफलता हासिल होगी। आपको किसी बड़े नेता से मिलने का मौका मिलेगा। आपके कामों से आपकी छवि और निखरेगी। यदि आप किसी पार्ट टाइम कार्य को करने की योजना बना रहे थे, तो उसके लिए भी आप समय निकालने में कामयाब रहेंगे।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज का दिन आपके लिए सेहत के मामले में पूरा ध्यान देने के लिए रहेगा। आपको बेवजह किसी काम में लापरवाही करने से बचना होगा। नौकरी से जुड़े लोगों को कुछ समस्या हो सकती हैं। महिला मित्रों से आपको सावधान रहना होगा, नहीं तो वह आपके कामों में रोड़ा अटकाने की कोशिश करेंगे। कोई कानूनी मामला यदि लंबे समय से विवादित था, तो उसमें भी आपको जीत मिलेगी। जीवनसाथी के साथ आप किसी छोटे-मोटे काम की शुरुआत कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Quote of the week

“Every sunset is an opportunity to reset. Every sunrise begins with new eyes.”

~ Richie Norton