🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻
🌞~ वैदिक पंचांग ~🌞
⛅दिनांक – 28 जनवरी 2025
⛅दिन – मंगलवार
⛅विक्रम संवत् – 2081
⛅अयन – उत्तरायण
⛅ऋतु – शिशिर
⛅मास – माघ
⛅पक्ष – कृष्ण
⛅तिथि – चतुर्दशी शाम 07:35 तक तत्पश्चात अमावस्या
⛅नक्षत्र – पूर्वाषाढ़ा प्रातः 08:58 तक तत्पश्चात उत्तराषाढ़ा
⛅योग – वज्र रात्रि 11:52 तक, तत्पश्चात सिद्धि
⛅राहु काल – दोपहर 03:39 से शाम 05:02 तक
⛅सूर्योदय – 07:24
⛅सूर्यास्त – 06:20
⛅दिशा शूल – उत्तर दिशा में
⛅ब्राह्ममुहूर्त – प्रातः 05:37 से 06:29 तक
⛅अभिजीत मुहूर्त – दोपहर 12:31 से दोपहर 01:15 तक
⛅निशिता मुहूर्त – रात्रि 12:27 जनवरी 29 से रात्रि 01:18 जनवरी 29 तक
⛅विशेष – चतुर्दशी को स्त्री सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)
🔹दंडवत प्रणाम का महत्व🔹
🔸ईश्वर की भक्ति के लिए अपने भीतर के सभी नकारात्मक तत्वों को हमें त्यागना पड़ता है और खुद को ईश्वर के चरणों में समर्पित करना होता है । ऐसा हम तभी कर सकते हैं जब हमारे भीतर मौजूद अभिमान हमारे अंतर्मन से निकल जाए । इसलिए शष्टांग प्रणाम के बढ़ावा दिया गया है ।
🔹दंडवत प्रणाम कैसे करते हैं ?🔹
🔸अपने शरीर को दंडवत मुद्रा में लाते हुए सिर, हाथ, पैर, जाँघे, मन, ह्रदय, नेत्र और वचन को मिलकर लेट कर प्रणाम करें। अष्ट अंगों में दोनों पाँव, दोनों घुटने, छाती, ठुण्डी और दोनों हथेलियाँ शामिल हैं । इस प्रकार के प्रणाम को हम ‘दण्डवत प्रणाम’ इसलिए भी कहते हैं ।
🔹अष्टांग दंडवत नमस्कार करने से लाभ🔹
👉 1. दंडवत प्रणाम करने से व्यक्ति जीवन के असली अर्थ को समझ पाता है और आगे की दिशा में बढ़ पाता है ।
👉 2. व्यक्ति के भीतर समान भाव की प्रवृत्ति जागृत होती है और अभिमान खत्म हो जाता है ।
👉 3. दंडवत प्रणाम करने से अहम नष्ट होता है, ईश्वर के निकट पहुंचने का रास्ता है दंडवत प्रणाम ।
👉 4. मन में दया और विनम्रता जैसे भाव पनपने लगते हैं ।
👉 5. आत्मविश्वास बढ़ाने में सहायक है अष्टाङ्ग नमस्कार ।
👉 6. मसल्स के स्टिम्युलेशन और एक्टिव प्रयोग से पीठ मजबूत होने लगती है ।
👉 7. व्यक्ति अपने शरीर में ऊर्जा महसूस करने लगता है ।
👉 8. पाचन क्रिया में संतुलन बनाये रखने में लाभकारी है ।
जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभाशीष
दिनांक 28 को जन्मे व्यक्ति राजसी प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। 2 और 8 आपस में मिलकर 10 होते हैं। इस तरह आपका मूलांक 1 होगा। आपको अपने ऊपर किसी का शासन पसंद नहीं है। आप साहसी और जिज्ञासु हैं। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं।
आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं। आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं। आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है। आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है।
शुभ दिनांक : 1, 10, 20, 28
शुभ अंक : 1, 10, 20, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82
शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062
ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री
शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम,
जन्मतिथि के अनुसार भविष्यफल :
नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं। पदोन्नति के योग हैं। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है। विवाह के योग बनेंगे। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा।
आज का राशिफल
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
मेष राशि के जातकों के लिए आज दिन कुछ नया करने के लिए रहेगा। आप आनंदमय दिन व्यतीत करेंगे। आप मौज मस्ती के मूड में रहेंगे, लेकिन आपको किसी की कोई बात बुरी लग सकती है। कार्यक्षेत्र में दिन बेहतर रहेगा। आपके बॉस आपके कामों से खुश रहेंगे। आपको कोई सरप्राइज मिल सकता है। जीवनसाथी आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे। आपको किसी मित्र की याद सता सकती है।
वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज का दिन आपके लिए आनंदमय रहने वाला है। आपकी कोई डील यदि लंबे समय से अटकी हुई थी, तो वह फाइनल हो सकती हैं। आप अपने बिजनेस को बेहतर करने के लिए कुछ नए उपकरणों को भी शामिल करेंगे। आपकी वाणी व व्यवहार से आपके मित्रों की संख्या में इजाफा होगा। राजनीति में कार्यरत लोगों को पूरा लाभ मिलेगा। आप किसी सरकारी योजना में हिस्सा ले सकते हैं।
मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज का दिन आपके लिए अकस्मात लाभ दिलाने वाला रहेगा। जीवनसाथी की आपको कोई बात बुरी लग सकती है। किसी पैतृक संपत्ति संबंधित मामले में आपको अपनी आंखों व कान खुले रखने होंगे। कार्यक्षेत्र में आपको एक के बाद एक बड़ी जिम्मेदारी मिलने से आप काफी व्यस्त रहेंगे। संतान के करियर को लेकर आप कोई बड़ा इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं। आप परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर कुछ पुरानी यादों को ताजा करेंगे।
कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आपको किसी विरोधी के सामने कोई जरूरी जानकारी शेयर नहीं करनी है। नौकरी को लेकर यदि आप परेशान चल रहे थे, तो आपको किसी दूसरी नौकरी का ऑफर आ सकता है। आप कुछ नया करने की आदत के कारण आप परेशान रहेंगे। विद्यार्थियों को पढ़ाई लिखाई में एकाग्र होकर जुटना होगा। किसी स्कॉलरशिप से संबंधित एग्जाम की भी तैयारी कर सकते हैं।
सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज का दिन आपके लिए इनकम को बढ़ाने वाला रहेगा। आप किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। आप खान-पान पर ज्यादा ध्यान देंगे, जिससे आपकी कोई शारीरिक समस्या खत्म हो सकती है। आपको अपने वाहनों का प्रयोग सावधान रहकर करना होगा। आप अपने घर के कामों में कुछ बदलाव कर सकते हैं। निवेश के लिए समय शुभ रहेगा।
कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज का दिन आपके लिए मन मुताबिक लाभ दिलाने वाला रहेगा, लेकिन आपको अच्छा लाभ मिलने से विरोधी भी सतर्क रहेंगे। आप अपने बिजनेस में योजनाओं को लेकर यदि परेशान थे, तो वह आपको बेहतर लाभ देगी। आप किसी प्रॉपर्टी में आप इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं, जो लोग ऑनलाइन काम कर रहे हैं, उन्हें कोई बड़ा ऑर्डर मिलने से परिवार के सदस्य भी खुश रहेंगे। आपकी कोई मन की इच्छा पूरी हो सकती है और कोई काम पूरा होने में कुछ समस्या अवश्य आएगी।
तुला⚖ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। परिवार के सदस्यों में यदि किसी बात को लेकर कोई वाद विवाद की स्थिति उत्पन्न हो, तो आप उसमें चुप लगाए। आपके प्रभाव व प्रताप में वृद्धि होगी। आप मनपसंद भोजन का आनंद लेंगे और यदि आपने किसी से कोई वादा किया था, तो उसे भी आप पूरा करने की पूरी कोशिश करेंगे। आपका कोई लेनदेन से संबंधित मामला यदि लंबे समय से विवादित था, तो उसमें आपको जीत मिलेगी।
वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज का दिन आपके लिए लंबे समय से रुके हुए काम को पूरा करने के लिए रहेगा। भाई व बहनों का आपको पूरा साथ मिलेगा। आपको अपनी किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा। कार्य क्षेत्र में आपको कोई पुरस्कार मिल सकता है। आपके किसी से संबंधो में यदि दिक्कत आ गई थी, तो वह भी दूर होगी। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से यदि आप धन उधार लेंगे, तो वह आपको आसानी से मिल जाएगा। आपको एक के बाद एक खुशखबरी सुनने को मिलती रहेगी।
धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज का दिन आपके लिए मौज मस्ती भरा रहने वाला है। आपको बड़े लाभ के लिए योजनाओं पर भी ध्यान देना होगा। आपकी इनकम के सोर्स बढ़ेंगे, जो आपको खुशी देंगे। परिवार में किसी सदस्य को आज कोई सरप्राइज गिफ्ट दे सकते हैं। छोटे बच्चे आपसे किसी चीज के फरमाइश करेंगे, जिसे आप पूरा अवश्य करेंगे, लेकिन नौकरी में आपके प्रयास बेहतर रहेंगे। आपके बॉस को आपके दिए गए सुझाव खूब पसंद आएंगे।
मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज का दिन आपके लिए किसी नए वाहन की खरीदारी के लिए अच्छा रहेगा, लेकिन आप किसी को धन उधार देने से बचें। भगवान की भक्ति में आपका खूब मन लगेगा। आपको अपने सगे संबंधियों का पूरा साथ मिलेगा। ससुराल पक्ष का कोई व्यक्ति आपके लिए कोई बड़ा इन्वेस्टमेंट संबंधित प्लान लेकर आ सकता है। आपने यदि कोई जोखिम उठाया, तो उससे नुकसान हो सकता है। कोई नया काम आप सोच समझ कर करें।
कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको कामों के साथ-साथ अपनी सेहत पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है। आपको एक साथ कई काम हाथ लगने से आपकी व्याकाग्रता बढ़ेगी। आपको यदि कोई पुरानी टेंशन चल रही थी, तो वह भी काफी हद तक दूर होगी। आपको किसी जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करने का मौका मिलेगा, तो आप उसके लिए आगे आएंगे। आपके रहन-सहन के स्तर में सुधार आएगा।
मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। परिवार के सदस्यों को आप यदि कोई सलाह देंगे, तो उसपर अमल अवश्य करेंगे। बिजनेस में आपको अच्छा लाभ मिलेगा। पार्टनरशिप में भी आपने कोई काम किया था, तो वह आपके लिए अच्छा रहेगा। आपसी प्रेम व सहयोग की भावना आपके मन में बनी रहेगी। आप दिल से लोगों का भला सोचेंगे। आपको अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर यदि कोई टेंशन थी, तो वह भी दूर होगी।
Leave a Reply