हर हर महादेव
वैदिक पंचांग
दिनांक – 26 जुलाई 2024
दिन – शुक्रवार
विक्रम संवत् – 2081
शक संवत -1946
अयन – दक्षिणायन
ऋतु – वर्षा
मास – श्रावण (गुजरात महाराष्ट्र अनुसार आषाढ)
पक्ष – कृष्ण
तिथि – षष्ठी रात्रि 11:30 तक तत्पश्चात सप्तमी
नक्षत्र –  उत्तर भाद्रपद दोपहर 02:30 तक तत्पश्चात रेवती
योग –  सुकर्मा रात्रि 01:32 जुलाई 27 तक तत्पश्चात धृति
राहु काल –  प्रातः 11:07 से दोपहर 12:46 तक
सूर्योदय – 06:08
सूर्यास्त – 19:24
दिशा शूल – पश्चिम दिशा में
ब्राह्ममुहूर्त – प्रातः 04:42 से 05:25 तक
अभिजीत मुहूर्त – दोपहर 12:20 से दोपहर 01:13
निशिता मुहूर्त- रात्रि 12:25 जुलाई 27 से रात्रि 01:08 जुलाई 27 तक
व्रत पर्व विवरण – सर्वार्थ सिद्धि योग एवं अमृत सिद्धि योग (दोपहर 02:30 जुलाई 26 से प्रातः 06:08 जुलाई 27 तक)
विशेष – षष्ठी को नीम-भक्षण (पत्ती फल खाने या दातुन मुंह में डालने) से नीच योनियों की प्राप्ति होती है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)

आध्यात्मिक कोष भरने का काल – चतुर्मास

देवशयनी एकादशी से देवउठी एकादशी तक के ४ महीने भगवान नारायण ध्यानमग्न रहते हैं । अत: ये मास सनातन धर्म के प्रेमी लोगों के बीच आराधना-उपासना के लिए विशेष महत्त्वपूर्ण माने जाते हैं । चतुर्मास में अन्न, जल, दूध, दही, घी, मट्ठा व गौ का दान तथा वेदपाठ, हवन आदि महान फल देते हैं ।
स्कंद पुराण ( ब्राह्म खंड, चातुर्मास्य माहात्म्य : ३.११) में लिखा हैं :
सद्धर्म: सत्कथा चैव सत्सेवा दर्शनं सताम ।
विष्णुपूजा रतिर्दाने चातुर्मास्यसुदुर्लभा ।।
सद्धर्म (सत्कर्म), सत्कथा, सत्पुरुषों की सेवा, संतों का दर्शन-सत्संग, भगवान का पूजन और दान में अनुराग – ये सब बातें चौमासे में दुर्लभ बतायी गयी हैं ।

चतुर्मास में करणीय
चतुर्मास में प्रतिदिन सुबह नक्षत्र दिखे उसी समय उठ जाय और नक्षत्र-दर्शन करे । इन दिनों २४ घंटे में एक बार भोजन करनेवाले व्यक्ति को अग्निष्टोम यज्ञ का फल मिल जाता है । यज्ञ में जो आहुति दे सकें सात्विक भोजन की, वैसा ही यज्ञोचित भोजन करें । ब्रह्मचर्य का पालन करें । चतुर्मास में पलाश की पत्तल पर भोजन बड़े-बड़े पातकों का नाशक है, ब्रह्मभाव को प्राप्त करनेवाला होता है । वटवृक्ष के पत्तों या पत्तल पर भोजन करना भी पुण्यदायी कहा गया है । पुरे चतुर्मास में पलाश की पत्तल पर भोजन करें तो धनवान, रूपवान और मान योग्य व्यक्ति बन जायेगा ।

पंचगव्य का शरीर के सभी रोगों और पापों को मिटाने तथा प्रसन्नता देने में बड़ा प्रभाव है । चातुर्मास में केवल दूध पर रहनेवाले को साधन-भजन में बड़ा बल मिलता है अथवा केवल फल-सेवन बड़े-बड़े पापों को नष्ट करता है ।

इस समय पित्त-प्रकोप होता है । गुलकंद या त्रिफला का सेवन, मुलतानी मिट्टी से स्नान, दूध पीना पित्त-शमन करता है । हवन आदि में यदि तिल-चावल की आहुति देते हैं तो आप निरोग हो जाते हैं ।

चतुर्मास में त्यागने योग्य
चतुर्मास में गुड़ व भोग-सामग्री का त्याग कर देना चाहिए । जो दही का त्याग करता है उसको गोलोक की प्राप्ति होती है । नमक का त्याग कर सकें तो अच्छा है । परनिंदा त्यागने की बहुत प्रशंसा शास्त्रों में लिखी है । चतुर्मास में परनिंदा महापाप है, महाभय को देनेवाली है । इन ४ महीनों में शादी और सकाम यज्ञ, कर्म आदि करना मना है ।

आध्यात्मिक कोष अवश्य भरें
चतुर्मास में बादल, बरसात की रिमझिम, प्राकृतिक सौंदर्य का लहलहाना यह सब साधन-भजनवर्धक है, उत्साहवर्धक है । अत: तपस्या, साधन-भजन करने का यह मौका चूकना नहीं चाहिए । अपनी योग्यता के अनुसार व्यक्ति कोई-न-कोई छोटा-बड़ा नियम ले सकता है । इन दिनों ज्यादा भूख नहीं लगती । उपवास, ध्यान, जप, शांति, आनंद, मौन, भगवत्स्मृति,सात्विक खुराक, स्नान-दान ये विशेष हितकारी, पुण्यदायी, साफल्यदायी है । चतुर्मास में संकल्प कर लें कि ८ महीने तो संसार का धंधा-व्यवहार करते हैं, सर्दी में शरीर की तंदुरुस्ती और दिनों में धन का कोष भरा जाता है किंतु इन ४ महीनों में साधना का खजाना, आध्यात्मिक कोष भरेंगे ।

पंचक 
जुलाई 23 जुलाई, मंगलवार 9:19 पूर्वाह्न 27 जुलाई, शनिवार 12:59 अपराह्न 

एकादशी
कामिका एकादशी (श्रावण कृष्ण) 31 जुलाई 2023
पवित्रा एकादशी (श्रावण शुक्ल) 16 अगस्त 2023
 
प्रदोष
01 अगस्त 2024, गुरुवार गुरु प्रदोष व्रत (कृष्ण)

17 अगस्त 2024, शनिवार शनि प्रदोष व्रत (शुक्ल

अमावस्या
अगस्त 4, 2024, रविवार श्रावण अमावस्या प्रारम्भ – 03:50 pm अगस्त 03 समाप्त – 04:42 pm अगस्त 04

जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभाशीष

आज जन्मे व्यक्ति का मूलांक 8 होगा। आप अपने जीवन में जो कुछ भी करते हैं उसका एक मतलब होता है। आपके मन की थाह पाना मुश्किल है। आपको सफलता अत्यंत संघर्ष के बाद हासिल होती है। कई बार आपके कार्यों का श्रेय दूसरे ले जाते हैं। यह ग्रह सूर्यपुत्र शनि से संचालित होता है। इस दिन जन्मे व्यक्ति धीर गंभीर, परोपकारी, कर्मठ होते हैं। आपकी वाणी कठोर तथा स्वर उग्र है। आप भौतिकतावादी है। आप अदभुत शक्तियों के मालिक हैं।

शुभ दिनांक : 8, 17, 26

शुभ अंक : 8, 17, 26, 35, 44

शुभ वर्ष : 2024, 2042

ईष्टदेव : हनुमानजी, शनि देवता

शुभ रंग : काला, गहरा नीला, जामुनी

जन्मतिथि के अनुसार भविष्यफल :
शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे, स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अनुकूल ही रहेगा। सभी कार्यों में सफलता मिलेगी। जो अभी तक बाधित रहे है वे भी सफल होंगे। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। राजनैतिक व्यक्ति भी समय का सदुपयोग कर लाभान्वित होंगे। नौकरीपेशा व्यक्ति प्रगति पाएंगे। बेरोजगार प्रयास करें, तो रोजगार पाने में सफल होंगे।

आज का राशिफल

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपको आशा से अधिक एवं एक दम विपरीत फल देगा। विशेष कर आज अपनी सोच में निराशा को जगह ना दें। आज आप जो भी विचार करेंगे उसका विपरीत फल मिलेगा। कार्यो में अधिक व्यस्त रहने के कारण सामाजिक क्षेत्र से दूरी बनेगी। धन लाभ के लिए किये जा रहे प्रयासों में बड़ी मुश्किल से सफलता मिलेगी। प्रेम प्रसंगों के कारण किसी से विवाद हो सकता है। खर्च अनियंत्रित रहेंगे जिससे आर्थिक संतुलन बिगड़ेगा। शारीरिक रूप से अधिक परिश्रम करने में असमर्थ रहेंगे। हित शत्रु हानि पहुँचा सकते है सतर्क रहें।

वृषभ दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आपका आज का दिन लाभदायक रहेगा। प्रतिस्पर्धियों पर आसानी से विजय पा लेंगे। कार्य व्यवसाय भी पहले से बेहतर चलेंगे। आपकी सोची हुई योजनाओं में से अधिकांश सफल रहेंगी। आत्मविश्वास बढ़ा हुआ रहेगा। व्यवसाय में नए प्रयोग अधिक लाभ कराएंगे। रुके हुए धन की प्राप्ति में थोड़ी बाधा आ सकती है परन्तु प्रयास करने पर वापसी की उम्मीद बनी रहेगी। किसी मांगलिक आयोजन में सम्मिलित हो सकते है। सुख के साधनों की वृद्धि करने पर अधिक ध्यान रहेगा इसपर खर्च भी करेंगे। गृहस्थ सुख सामान्य रहेगा।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज भी दिन आपके अनुकूल रहेगा। सरकार की तरफ से लाभ होने के संकेत है अथवा थोड़े प्रयास के बाद लटके सरकारी कार्यो में सफलता अवश्य मिलेगी। कार्य क्षेत्र से दोपहर के बाद आकस्मिक खुशखबरी मिलने से आनंदित रहेंगे। धन का खर्च अधिक रहेगा परन्तु व्यर्थ नहीं होगा। अविवाहितो को विवाह के प्रस्ताव मिलेंगे। नए सम्बन्ध बनने की पूर्ण सम्भावना है। घर के बुजुर्ग आप के ऊपर कृपा बनाये रहेंगे। अधिकारियों अथवा अन्य वरिष्ठ लोगो से आसानी से काम निकाल सकेंगे।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आपका आज का दिन भाग्योदय कारक रहेगा। घर एवं बाहर आशा से अधिक सहयोगी वातावरण मिलने से लगभग सभी कार्य निर्विघ्न पूर्ण होंगे परन्तु उधार सम्बंधित व्यवहारों के कारण थोड़ी चिंता भी रहेगी। नौकरी पेशा जातकी की कार्य कुशलता के लिए प्रशंशा होगी। थोक अथवा कमीशन के व्यवसाय से अधिक लाभ मिलेगा। धन लाभ प्रचुर मात्रा में होने से खुश रहेंगे। घर की महिलाएं आप पर प्रसन्न रहेंगी। दाम्पत्य जीवन का भरपूर आनंद लेंगे। बाहर घूमने एवं उत्तम भोजन सुख मिलेगा। आलस्य से बचें।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज दिन के पूर्वार्ध में परिस्तिथियां प्रतिकूल रहेंगी। पूर्व निर्धारित कार्य में विलम्ब होने से भाग-दौड़ करनी पड़ेगी। धन संबंधित कार्य को लेकर किसी से तकरार हो सकती है। आज आप गहरी सोच में डूबे रहेंगे। कार्य क्षेत्र पर सहकर्मियों का मनमाने आचरण के कारण क्रोध आएगा फिर भी मौन रहकर कार्य करें अन्यथा आगे होने वाले लाभ से वंचित रह सकते है। दोपहर के बाद स्थिति में सुधार आएगा। विघ्न डालने वाले स्वयं अपनी गलती मानकर सहयोग करेंगे। धन लाभ मध्यम रहेगा। परिजनों से भी बेकार की बहस हो सकती है।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज दिन के पहले भाग में सभी कार्य निर्विघ्न पूर्ण होंगे। स्वास्थ्य उत्तम् रहेगा।सामाजिक क्षेत्र से मान-सम्मान की प्राप्ति होगी। धन लाभ होने से आर्थिक रूप से अधिक सक्षम बनेंगे। आवश्यक कार्य मध्यान से पहले पूर्ण करने का प्रयास करें। इसके बाद सभी कार्यो में व्यवधान आने लगेंगे। जहाँ से लाभ की संभावना है वहां से निराशा मिलेगी। फिर भी मानसिक रूप से विचलित नहीं होंगे। परिजनों का स्नेह एवं सहयोग मिलता रहेगा। घर के बुजुर्ग की सेहत ख़राब होने के कारण थोड़ी असहजता बनेगी। सन्तानो के विषय में शुभ समाचार मिलेंगे।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आपका आज का दिन सामान्य से अधिक शुभ फल देने वाला रहेगा। सामाजिक एवं व्यावसायिक क्षेत्र पर अपनी प्रतिभा दिखाने का सुअवसर मिलेगा फिर भी इससे आर्थिक लाभ की आशा ना रखे सम्बन्ध प्रगाढ़ होंगे। धन लाभ के लिए आज थोड़ा अधिक बौद्धिक एवं शारीरिक परिश्रम करना पड़ेगा। धार्मिक कार्यो में भी सहभागिता देंगे। मध्यान के समय कार्य व्यवसाय में गति रहने से व्यस्तता रहेगी। शारीरिक रूप से थका हुआ अनुभव होगा। परिजनो की इच्छा पूर्ती पर खर्च करेंगे। गृहस्थ सुख सामान्य रहेगा।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज के दिन सभी कार्यो को आप जी जान से करेंगे परन्तु फिर भी सफलता मिलने में संदेह रहेगा। सरकारी कार्य भी नियमो की पूर्ति ना होने के कारण अधूरे रहेंगे। मध्यान के बाद व्यावसायिक एवं घरेलु कार्यो के कारण दौड़-धूप करनी पड़ेगी। सेहत में उतार-चढ़ाव आने से शरीर में शिथिलता आएगी। गुप्त शत्रु से सावधान रहें। लोग मीठा व्यवहार करके अपना काम निकालेंगे। बाहर के लोगो के प्रति आज अधिक उदारता दिखाएँगे परन्तु घर में इसके विपरीत व्यवहार रहने से क्लेश होने की संभावना है। आर्थिक लेन-देन सोच समझ कर करें। आहार संतुलित लें।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आपको आज के दिन भी थोड़ा सावधानी बरतने की सलाह है चंद्र आपकी राशि से चौथे होने पर किसी गलती के कारण मन में संताप रहेगा। हानि के चलते कार्यो से मजबूरन जी चुरायेंगे। सरकारी कार्य लंबित रहने से समय एवं धन व्यर्थ खर्च होंगे। परिवार अथवा कार्य क्षेत्र पर किसी महिला के कारण अशांति फ़ैल सकती है। धर्म के प्रति निष्ठा होने पर भी भजन पूजन में मन नहीं लगा पाएंगे। संध्या के आसपास का समय थोड़ा राहत भरा रहेगा परन्तु थकान भी रहेगी।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज दिन के पूर्वार्ध में आप दुविधा में फंसे रहेंगे। किसी भीं कार्य में स्थिति स्पष्ट ना होने के कारण कार्य रुके रह सकते है केवल मन ही मन कार्यो की रूपरेखा बनाएंगे। धीरे-धीरे स्थिति स्पष्ट होती जाएगी। किसी भी प्रकार का आर्थिक आयोजन करने के लिए आज का दिन शुभ रहेगा परन्तु धन की आमद सुनिश्चित नहीं रहने से बीच-बीच में व्यवधान भी आएंगे फिर भी इनसे पार पाकर सफल रहेंगे। पारिवारिक वातावरण आरम्भ में मनमुटाव वाला रहेगा बाद में आपसी भावनाओ की समझ होने लगेगी।

कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope)

आपका आज का दिन मिला-जुला रहेगा। भावुकता अधिक रहने के कारण छोटी-छोटी बातों को दिल पर लेंगे। घर एवं बाहर का वातावरण इसी कारण दूषित हो सकता है। आर्थिक आयोजनों को पूर्ण करने में पहले बाधाएं आएगी बाद में स्थिति आपके पक्ष में आने से लाभ के अवसर मिलेंगे। मध्यान के बाद अधिकांश मामलो में आप अपने मन की ही करेंगे और इससे संतुष्ट भी रहेंगे। घर की समस्याएं घर में ही निपटाएं बाहर ना लेजाए। व्यावसायिक कारणों से अल्प लाभदायी यात्रा हो सकती है। पैतृक कार्य में सफलता मिलेगी।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 

आज के दिन अधिकांश समय आपमें चंचलता अधिक रहेगी। महत्त्वपूर्ण कार्यो में भी लापरवाही दिखाएंगे अथवा इच्छा शक्ति की कमी रहने से कार्य हानि हो सकती है। व्यवहारिक रूप से आप अधिक सक्रिय रहेंगे। मन चंचल रहने पर भी हास्य परिहास से आस-पास का वातावरण हल्का करने की क्षमता रहेगी। आर्थिक दृष्टिकोण से संध्या का समय अधिक शुभ रहेगा। बैठे बिठाये धन लाभ होने की सम्भवना है। पारिवारिक सदस्य से रूठना मनाना लगा रहेगा। मित्र मण्डली के साथ पर्यटन के अवसर मिलेंगे।

Best Wishes on Their Birthday, Congratulations, and Blessings to Those Who Have Birthdays Today

The person born today will have a life path number of 8. Everything you do in your life has a meaning. It’s difficult to understand your mind. Success comes after a lot of struggle for you. Many times, others take credit for your work. This day is ruled by the planet Saturn, the son of the Sun. People born on this day are steady, serious, compassionate, and hardworking. Your speech is harsh and your tone is fierce. You are materialistic and possess extraordinary powers.

Favorable Dates: 8, 17, 26
Favorable Numbers: 8, 17, 26, 35, 44
Favorable Years: 2024, 2042
Guardian Deity: Lord Hanuman, Saturn
Lucky Colors: Black, Deep Blue, Plum

Horoscope According to Birthdate:
Enemies will have no influence, and health will remain favorable. Success will be achieved in all endeavors. Even those who have faced obstacles will be successful. Business and trade conditions will remain excellent. Politicians will benefit from making good use of their time. Salaried individuals will make progress. Unemployed individuals will successfully find employment.

Today’s Horoscope

Aries Daily Horoscope
Today will bring unexpected results, more than expected, so don’t give in to pessimism. Whatever you plan today will turn out the opposite. Being too busy with work will create distance from the social sphere. Efforts to gain financial profit will be successful but will face great difficulty. There may be conflicts in love matters. Uncontrolled spending will disrupt financial balance. Physical exertion will be overwhelming. Beware of harm from well-wishers.

Taurus Daily Horoscope
Your day will be profitable. You will easily overcome competitors. Business and work will thrive better than before. Most of your planned endeavors will be successful. Confidence will be enhanced. New experiments in business will yield more profit. Obtaining pending finances may encounter some hurdles, but there will be hope for recovery upon making an effort. You may participate in an auspicious event. More focus will be on increasing avenues of happiness and the associated expenses.

Gemini Daily Horoscope
Today, again, will be favorable for you. There are indications of benefits from the government, or after some effort, there will definitely be success in pending government works. Afternoon will bring unexpected good news related to work. Expenditure will remain high, but not in vain. Unmarried individuals may receive marriage proposals. There is a high probability of new relationships forming. Elders in the family will shower you with grace. You will easily extract work from authorities or other senior individuals.

Cancer Daily Horoscope
Your day will be auspicious. Both inside and outside the home, a highly cooperative environment will lead to almost all tasks being completed smoothly, but due to behaviors related to loans, there will still be some worry. Working individuals’ expertise will be praised. Wholesale or commission-based businesses will yield greater profits. There will be abundant financial gain. Female members of the household will remain pleased with you. Good progress will be experienced in marital life. Traveling and enjoying good food outside will bring joy. Avoid laziness.

Leo Daily Horoscope
The first half of the day will be unfavorable. Due to delays in predetermined work, rushing will be required. There may be an argument over a financial matter. You will be deeply engrossed in thought today. The misconduct of co-workers in the workplace will lead to anger, yet silently continue working, otherwise, future benefits may be obstructed. There will be improvement in the situation after the afternoon. The ones causing obstructions will themselves assist by acknowledging their mistake. Financial gain will remain moderate. Pointless arguments might occur with relatives.

Virgo Daily Horoscope
The first half of the day will see all tasks being completed seamlessly. Health will remain excellent. There will be honor and respect received from the social sphere. Financial gain will make you more capable. Attempt to complete necessary tasks before noon. After that, disturbances will arise in all tasks. Disappointment will be received from where chances of profit were expected. Still, there will be no mental disturbance. Participation in religious matters also expected. There will be business in the afternoon, which will require continuous progress to be made in all tasks. There will be a feeling of physical exhaustion. Spend on fulfilling relatives’ wishes. Household happiness will remain ordinary.

Libra Daily Horoscope
Your day will be more favorable than usual. You will have the opportunity to display your talents in the social and professional sphere, but do not expect financial gain from it. You will have to put in a little more intellectual and physical effort for financial gain. You will also participate in religious activities. There will be a continuous pace in business and professional matters after noon. There will be a feeling of tiredness physically. Spend more attention on increasing the means of happiness and also incur expenses for it. Married life will experience full joy.

Scorpio Daily Horoscope
All your tasks today will be done with all your might, but still there will be a doubt in achieving success. Due to incomplete government tasks, time and money will be wasted. Because of behaviors regarding loans, a little uneasiness will arise. You will be well-regarded in the workplace. Businesses related to whole or small commission will yield more profits. There will be abundant financial gain. Female family members will remain pleased with you. You will enjoy traveling and good food outside. Avoid laziness.

Sagittarius Daily Horoscope
You will need to be cautious today. With the Moon being in the fourth position from your sign, a mistake can create remorse in your mind. Due to loss, work will have to be carried out deceptively. Government-related tasks will remain unfulfilled, and there will be wasteful spending. There may be disagreements because of a woman in the family or workplace. Even with devotion to religion, you will not be able to concentrate on prayers. The time around noon will be a bit relaxed, but there will be weariness. You will exhibit more generosity to outsiders, yet there may be tension from family. Approach financial matters with thought. Have a balanced diet.

Capricorn Daily Horoscope
In the first half of the day, you will be stuck in a dilemma. Due to unclarity in any work, tasks may be put on hold. Slowly, the situation will become clear. Today will be favorable for fulfilling any financial arrangements, but consistent uncertainties may also arise, yet you will remain successful despite them. A feeling of being upset with family members will prevail. There may be conflict and resolution regarding family-related issues. There is a possibility of success in ancestral work.

Aquarius Daily Horoscope
Your day will remain quite variable. Due to feelings, small things will affect your mind. Discord in the home and outside environment may cause disarray. The first half of the day is more favorable in terms of financial arrangements, but there will be disturbances in between, and yet you will still be successful. The evening will start becoming more contentment-filled. Handle household problems at home, do not bring them outside. There may be a short yet profitable journey due to business reasons. There will be success in ancestral work.

Pisces Daily Horoscope
For most of the day, restlessness will be higher within you. Even in important tasks, carelessness will be shown, or the lack of willpower may cause a loss. A very active role will be played in behavioral aspects. In the evening, the time will be more favorable from a financial perspective. You may experience quarrels of tears and comforts with family members. There will be opportunities for outings and outings and joining friends for traveling.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Quote of the week

“Every sunset is an opportunity to reset. Every sunrise begins with new eyes.”

~ Richie Norton