हर हर महादेव
वैदिक पंचांग
दिनांक – 25 जुलाई 2024
दिन – गुरूवार
विक्रम संवत् – 2081

शक संवत -1946
अयन – दक्षिणायन
ऋतु – वर्षा
मास – श्रावण (गुजरात महाराष्ट्र अनुसार आषाढ)
पक्ष – कृष्ण
तिथि – पंचमी रात्रि 01:58 जुलाई 26 तक तत्पश्चात षष्ठी
नक्षत्र – पूर्व भाद्रपद दोपहर 04:16 तक तत्पश्चात उत्तर भाद्रपद
योग –  शोभन प्रातः 07:49 तक तत्पश्चात अतिगण्ड प्रातः 04:35 जुलाई 26 तक तत्पश्चात सुकर्मा
राहु काल –  दोपहर 02:26 से शाम 04:05 तक
सूर्योदय – 06:08
सूर्यास्त – 19:25
दिशा शूल – दक्षिण दिशा में
ब्राह्ममुहूर्त – प्रातः 04:42 से 05:25 तक
अभिजीत मुहूर्त – दोपहर 12:20 से दोपहर 01:13
निशिता मुहूर्त- रात्रि 12:25 जुलाई 26 से रात्रि 01:08 जुलाई 26 तक
विशेष – पंचमी को बेल खाने से कलंक लगता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)

बुद्धि का विकास और नाश कैसे होता है ?

बुद्धि का नाश कैसे होता है और विकास कैसे होता है ? विद्यार्थियों को तो ख़ास समझना चाहिए न ! बुद्धि नष्ट कैसे होती है ? बुद्धि: शोकेन नश्यति । भूतकाल कि बातें याद करके ‘ऐसा नहीं हुआ, वैसा नही हुआ…’ ऐसा करके जो चिंता करते हैं न , उनकी बुद्धि का नाश होता है । और ‘मैं ऐसा करके ऐसा बनूंगा, ऐसा बनूंगा…’ यह चिंतन बुद्धि-नाश तो नहीं करता लेकिन बुद्धि को भ्रमित कर देता है । और ‘मैं कौन हूँ ? सुख-दुःख को देखनेवाला कौन ? बचपन बीत गया फिर भी जो नहीं बीता वह कौन ? जवानी बदल रही है, सुख-दुःख बदल रहा है , सब बदल रहा है, इसको जाननेवाला मैं कौन हूँ ? प्रभु ! मुझे बताओ …’ इस प्रकार का चिंतन, थोड़ा अपने को खोजना, भगवान के नाम का जप और शास्त्र का पठन करना- इससे बुद्धि ऐसी बढ़ेगी, ऐसी बढ़ेगी कि दुनिया का प्रसिद्द बुद्धिमान भी उसके चरणों में सिर झुकायेगा ।

बुद्धि बढ़ाने के ४ तरीके
१] शास्त्र का पठन
२] भगवन्नाम-जप, भगवद-ध्यान
३] आश्रम आदि पवित्र स्थानों में जाना
४] ब्रह्मवेत्ता महापुरुष का सत्संग-सान्निध्य

जप करने से, ध्यान करने से बुद्धि का विकास होता है । जरा – जरा बात में दु:खी काहे को होना ? जरा – जरा बात में प्रभावित काहे को होना ? ‘यह मिल गया, वह मिल गया…’ मिल गया तो क्या है !
ज्यादा सुखी – दु:खी होना यह कम बुद्धिवाले का काम है । जैसे बच्चे की कम बुद्धि होती है तो जरा- से चॉकलेट में, जरा-सी चीज में खुश हो जाता है, और जरा-सी चीज हटी तो दु:खी हो जाता है । वही जब बड़ा होता है तो चार आने का चॉकलेट आया तो क्या, गया तो क्या ! ऐसे ही संसार की जरा-जरा सुविधा में जो अपने को भाग्यशाली मानता है उसकी बुद्धि का विकास नहीं होता और जो जरा-से नुकसान में आपने को अभागा मानता है उसकी बुद्धि मारी जाती है । अरे ! यह सब सपना है, आता-जाता है । जो रहता है, उस नित्य तत्त्व में जो टिके उसकी बुद्धि तो गजब की विकसित होती है ! सुख-दुःख में, लाभ-हानि में, मान-अपमान में सम रहना तो बुद्धि परमात्मा में स्थित रहेगी और स्थित बुद्धि ही महान हो जायेगी ।

पंचक 
जुलाई 23 जुलाई, मंगलवार 9:19 पूर्वाह्न 27 जुलाई, शनिवार 12:59 अपराह्न 

एकादशी
कामिका एकादशी (श्रावण कृष्ण) 31 जुलाई 2023
पवित्रा एकादशी (श्रावण शुक्ल) 16 अगस्त 2023
 
प्रदोष
01 अगस्त 2024, गुरुवार गुरु प्रदोष व्रत (कृष्ण)

17 अगस्त 2024, शनिवार शनि प्रदोष व्रत (शुक्ल

अमावस्या
अगस्त 4, 2024, रविवार श्रावण अमावस्या प्रारम्भ – 03:50 pm अगस्त 03 समाप्त – 04:42 pm अगस्त 04

जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभाशीष

दिनांक 25 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 7 होगा। यह अंक वरूण ग्रह से संचालित होता है। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति अपने आप में कई विशेषता लिए होते हैं। आप खुले दिल के व्यक्ति हैं। आप पैनी नजर के होते हैं। किसी के मन की बात तुरंत समझने की आपमें दक्षता होती है। आपकी प्रवृत्ति जल की तरह होती है। जिस तरह जल अपनी राह स्वयं बना लेता है वैसे ही आप भी तमाम बाधाओं को पार कर अपनी मंजिल पाने में कामयाब होते हैं।

शुभ दिनांक : 7, 16, 25

शुभ अंक : 7, 16, 25, 34

ईष्टदेव : भगवान शिव तथा विष्णु

शुभ रंग : सफेद, पिंक, जामुनी, मेहरून

जन्मतिथि के अनुसार भविष्यफल :
नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए समय सुखकर रहेगा। नवीन कार्य-योजना शुरू करने से पहले केसर का लंबा तिलक लगाएं। आपके कार्य में तेजी का वातावरण रहेगा। आपको प्रत्येक कार्य में जुटकर ही सफलता मिलेगी। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। अधिकारी वर्ग का सहयोग मिलेगा। मंदिर में पताका चढ़ाएं।

आज का राशिफल

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज के दिन आपके अपने ही बनते कार्यो में अड़चन डाल सकते है जिससे नया विवाद खड़ा होगा। धन को लेकर किसी से मामूली विवाद गंभीर रूप धारण कर सकता है इसलिए धन सम्बंधित मामलो को प्राथमिकता से निपटाएं। कार्य व्यवसाय में धन लाभ होते होते आगे के लिए टलेगा। खर्च यथावत बने रहने से आर्थिक समस्या बनेगी। अनावश्यक विषयो की चर्चा से दूरी बना कर रखे अन्यथा हास्य के पात्र बन सकते है। सामाजिक क्षेत्र पर स्वयं को बड़ा दिखाना भविष्य में मुसीबत खड़ी करेगा। परिजनों के लिए समय निकालें।

वृषभ दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज घर एवं सामाजिक क्षेत्र पर आपके विचारों को पसंद किया जाएगा। अनजान लोग भी आपकी बातों से प्रभावित होंगे नए मित्र एवं जनसंपर्क बनेंगे। सेहत भी आज अच्छी रहेगी परन्तु मध्यान के बाद दर्द की शिकायत रह सकती है। कार्य क्षेत्र पर अपने बल पर कार्य करेंगे। आज किसी से मदद अथवा शिफारिश नहीं लेंगे। पुराने रुके हुए कार्यो में आश्चर्यजनक रूप से गति आएगी। धन लाभ भी आकस्मिक ही होगा। बीच-बीच में मनोरंजन के अवसर मिलने से मन हल्का रहेगा। परिजन सहयोग करेंगे।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज के दिन कार्य क्षेत्र के साथ साथ घरेलु कार्य अधिक रहने से व्यस्तता बढ़ेगी। मध्यान का समय धन लाभ के अवसर भी मिलेंगे परन्तु आशा के अनुसार सफलता नहीं मिल पाएगी। घर में सजावट एवं बदलाव लाने के लिए समय एवं धन खर्च होगा। सन्तानो की जिद के चलते थोड़े असहज रहेंगे। कार्य क्षेत्र पर प्रतिस्पर्धा कम रहने का पूरा लाभ मिल सकेगा। प्रतिष्ठा को लेकर आज आप अधिक संवेदनशील रहेंगे। अविवाहितो को विवाह के प्रस्ताव मिलेंगे। नौकरी पेशा जातको को थोड़ी परेशानी रहेगी। संध्या का समय एकांत वास में बिताना पसंद करेंगे।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज आपके मन के विचार थोड़ी-थोड़ी देर में बदलते रहेंगे जिससे कोई भी ठोस निर्णय लेने में दिक्कत आएगी। परन्तु फिर भी आज आपका ध्यान सुख के साधनों की हर हाल में वृद्धि करने में रहेगा। अनैतिक साधनो से लाभ पाने के प्रलोभन भी मिल सकते है परन्तु इनसे बच कर रहे भविष्य की हानि से भी बचेंगे। लाभ के कई अवसर मिलेंगे परन्तु अनिर्णय की स्थिति के कारण इनका पूर्ण लाभ नहीं ले पाएंगे। अधिकांश कार्य आगे के लिए टलेंगे। सामाजिक क्षेत्र पर आपकी छवि धनवानों जैसी रहेगी फिर भी आडंबर से दूर रहें।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज आपको किसी ना किसी कारण मानसिक क्लेश बना रहेगा। प्रत्येक कार्य को देख-भाल कर ही करेंगे फिर भी सफलता निश्चित नहीं रहेगी। सरकारी दखल बढ़ने से कार्य क्षेत्र पर दवाब रहेगा। हाथ लिए अनुबंध समय पर पूर्ण करने के लिए अधिक परिश्रम करना पड़ेगा। आज आप किसी को भी खुश करने में असफल रहेंगे। काम का बोझ अधिक रहने के कारण स्वभाव में चिड़चिड़ाहट रहेगी जिससे प्रियजनों से दूरी बढ़ना संभव है। आज आप पुराने कार्यो को पूर्ण करने पर अधिक ध्यान दे इसके बाद ही नए कार्य हाथ लें। परिजनों की बात मानने में ही भलाई है।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपकी अपेक्षाओं के अनुसार रहेगा। सामाजिक एवं पारिवारिक क्षेत्र पर आज आप भाग्यशाली माने जाएंगे। आपके अधिकांश कार्य सरलता से बनते चले जाएंगे। जायदाद सम्बंधित कार्यो को आज करना शुभ रहेगा। सरकार की तरफ से लाभदायक समाचार मिल सकता है। विदेश सम्बंधित कार्यो में भी सफलता सुनिश्चित रहेगी। धार्मिक क्षेत्र पर योगदान के लिए सम्मानित किए जाएंगे। परिवार में भी आज आपको विशेष स्नेह एव सुविधा मिलेगी। स्वास्थ्य भी उत्तम रहेगा। धन लाभ में थोड़ा विलम्ब हो सकता है।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज के दिन आपको संयमित व्यवहार करने की सलाह है। स्वाभाव में उग्रता रहने से स्वयं जनों से मन दुःख के प्रसंग बन सकते है। आपके कार्य करने का तरीका किसी अन्य के लिए मुसीबत खड़ी कर सकता है। बिना बात बोलने अथवा सलाह देने के कारण सम्मान में कमी आएगी। कार्य परिश्रम के बाद भी अधरे रहेंगे। धन आवश्यकता के समय नहीं मिलने पर निराशा होगी। भाग-दौड़ करने के बाद किसी से अल्प मात्रा में मदद मिल जायेगी। परिजनों के विपरीत व्यवहार की अनदेखी करना ही बेहतर रहेगा। आध्यात्म से जुड़े शांति मिलेगी।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपको मिश्रित फलदायी रहेगा। दिन के पूर्वार्ध में शारीरिक रूप से असमर्थ रहेंगे आलस्य अधिक रहने से उत्साह की कमी रहेगी। परिवार में भी गर्मागर्मी का वातावरण रहने से असहजता होगी। परन्तु मध्यान तक स्थिति सुधरने लगेगी अपना उत्तरदायित्व समझेंगे किसी विशिष्ट व्यक्ति के मार्गदर्शन से कार्य क्षेत्र पर लाभ के अनुबंध मिलेंगे। सेहत भी धीरे-धीरे सामान्य हो जायेगी। सहकर्मियों का साथ मिलने से कार्य निश्चित अवधि में पूर्ण कर लेंगे। संध्या के समय धन लाभ होगा मनोरंजन पर खर्च भी रहेगा।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज के दिन आप अपने ही गैरजिम्मेदार व्यवहार के कारण कष्ट उठाएंगे। कार्यो में लापरवाही भी अधिक रहेगी। हर कार्य में शक करने के कारण परिवार अथवा कार्य क्षेत्र पर तनातनी हो सकती है। व्यवसाय आशा के विपरीत रहेगा। धन लाभ आज मुश्किल से ही हो पायेगा। किसी दूर रहने वाले रिश्तेदार से दुःखद समाचार मिलेगा। परिवार में किसी की बीमारी पर खर्च होगा। सरकारी कार्यो के पीछे व्यर्थ की भाग दौड़ करनी पड़ेगी। सेहत का विशेष ध्यान रखें।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज आप शारीरिक एवं मानसिक रूप से बेहतर अनुभव करेंगे। दिन के आरम्भ में किसी इच्छित कार्य के बनने से मन में उत्साह बढेगा। व्यवहार में भी मधुरता रहने से आसानी से अपने कार्य निकाल सकेंगे। थोड़ी बहुत स्वार्थ सिद्धि की भावना भी रहेगी। घर में अथवा कार्य क्षेत्र पर बड़बोलापन व्यर्थ की समस्या खड़ी ना करे इसलिए सोच समझ कर ही अपनी बात रखे अथवा मौन ही रहें। दोपहर के बाद कार्यो में बाधा आने लगेगी। सरकारी अथवा पुरानी योजनाओं में धन फंस सकता है। लेन देन करते समय सावधानी रखें। परिवार में आपसी मतभेद उभर सकते है।

कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope)

आपका आज का दिन भी थोड़ा उतार चढ़ाव वाला रहेगा। संबंधो में चाह कर भी मधुरता नहीं रख पाएंगे। परिजनों से बात-बात पर मतभेद बनेंगे। गलतफहमियां भी आज अधिक परेशान करेंगी। कार्य क्षेत्र पर प्रतिस्पर्धा अधिक रहने से अधिक ध्यान देना पड़ेगा। आज आपके हिस्से का लाभ कोई अन्य व्यक्ति ले सकता है। संभावित अनुबंध निरस्त होने से मन भारी रहेगा। धन लाभ के लिए किसी की मान गुहार करनी पड़ेगी। लंबी यात्रा की योजना स्थगित करनी पड़ सकती है। पारिवारिक खर्च अधिक बढ़ने से परेशानी होगी।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 

आज का दिन आनंददायक रहेगा। आज आप लगभग प्रत्येक क्षेत्र पर सफल रहेंगे। सफलता के पीछे परिजनों का भी विशेष योगदान रहेगा फिर भी आज स्वार्थ की मनोवृत्ति अधिक रहने से किसी का अहसान नहीं मानेंगे। महिला मित्रो से ज्यादा नजदीकी के कारण समाज में निंदा हो सकती है। आर्थिक दृष्टिकोण से दिन बेहतर सिद्ध होगा। व्यापारियों के लिए आज का दिन कुछ ख़ास करेगा। मनोरंजन के साथ-साथ तामसी वृतियो में वृद्धि होगी। घर का वातावरण सामान्यतः शांत ही रहेगा फिर भी रंग में भंग ना पड़े इसका ध्यान रखे।

Hearty congratulations and best wishes to those whose birthday is today.

The root number of a person born on 25th will be 7. This number is governed by the planet Varuna. People influenced by this number have many specialties in themselves. You are an open-hearted person. You have a keen eye. You have the ability to understand what is in someone’s mind immediately. Your nature is like water. Just like water makes its own path, you too are successful in achieving your goal by crossing all the obstacles.

Auspicious dates: 7, 16, 25

Lucky numbers: 7, 16, 25, 34

Ishtdev (favourite deity) : Lord Shiva and Vishnu

Lucky colours: White, pink, purple, maroon

Predictions according to date of birth:
Time will be pleasant for employed people. Before starting a new work plan, apply a long tilak of saffron. There will be an atmosphere of speed in your work. You will get success only by being dedicated in every work. The condition of business will be good. You will get support from officers. Offer a flag in the temple.

Today’s Horoscope

Aries Daily Horoscope
Today, you may face obstacles in your own endeavors, leading to new disputes. Financial matters could turn serious, so address them with priority. Business and work may face a setback in terms of financial gains. Proper budgeting is important to avoid financial issues. Avoid unnecessary discussions to prevent becoming the subject of mockery. Showing off socially may lead to trouble in the future. Take time out for family members.

Taurus Daily Horoscope
Your ideas will be appreciated in social and domestic spheres today. Even unknown individuals will be influenced by your words, leading to new friendships and connections. Health will be good, but there might be some complaints after midday. You will work diligently to achieve success in your endeavors. Avoid seeking help or recommendations from others today. Unexpected changes will bring progress in stagnant tasks. There will be sudden financial gains, and intermittent leisure activities will keep your spirits high. Family members will lend their support.

Gemini Daily Horoscope
You will be busy with domestic and work-related matters today. There may be opportunities for financial gains around midday, but success may not be as expected. Organizing and making changes at home will require time and money. Due to children’s demands, you may experience some discomfort. There will be less competition in the professional field, which will work in your favor. You will be more sensitive about your reputation today and might receive marriage proposals. Job-related issues may cause slight trouble. You will enjoy spending solitary evenings.

Cancer Daily Horoscope
Your thoughts may fluctuate throughout the day, making decision-making difficult. However, you will focus on increasing your sources of happiness in all circumstances. Temptations to gain through unethical means may arise, but avoiding these will prevent future losses. There will be several opportunities for gains, but uncertainty may prevent you from fully capitalizing on them. Most tasks will be postponed for the future. Despite projecting a wealthy image in the social sphere, it is best to stay away from ostentation.

Leo Daily Horoscope
You may experience mental distress for some reason today. Despite taking meticulous care in every task, success is not guaranteed. Work pressure may increase due to government interference. Additional efforts will be needed to complete tasks within scheduled deadlines. You will fail to please anyone today, and the burden of work may lead to irritation, causing a possible rift with loved ones. Focus on completing pending tasks before taking on new ones. It’s best to heed the advice of family members.

Virgo Daily Horoscope
The day will unfold according to your expectations. You will smoothly sail through most of your tasks in the social and familial sphere. It will be auspicious to engage in property-related tasks today. Favorable news may come from the government’s side. Success is assured in international matters. You will be honored for your contributions in the spiritual sphere. Your family members will shower you with extra affection and care. Health will be good, with a slight delay in financial gains.

Libra Daily Horoscope
It is advised to exhibit controlled behavior today. Being aggressive by nature may lead to causing distress to others. Your way of doing things may create discomfort for others. Post strenuous efforts, financial assistance might not be available when necessary, leading to disappointment. After much running around, you may receive some help from someone. It is better to overlook conflicting behavior from relatives. Spiritual involvement will bring tranquility.

Scorpio Daily Horoscope
Today will bring mixed results. Physical weakness in the first half of the day could dampen your enthusiasm. Confrontations within the family may cause unease. However, the situation will improve by midday, and by understanding your responsibilities, you will secure financial benefits in your professional endeavors. Health will gradually improve. Colleagues’ support will help complete work within the stipulated time. Financial gains and expenditure for entertainment will be balanced.

Sagittarius Daily Horoscope
You will face difficulties due to your irresponsible behavior today. Carelessness in tasks will prevail, causing tension within the family or at work. Business prospects will not be as expected. Financial gains will be hard to come by. You may receive distressing news from a distant relative, leading to expenses due to a family member’s illness. You may have to make futile efforts behind government or old projects. Pay attention to your health and be prudent during transactions. Family expenses will increase, causing trouble.

Capricorn Daily Horoscope
You will have a better experience both physically and mentally today. The day will begin with the fulfillment of a cherished task, boosting your enthusiasm. Exuding sweetness in your behavior will help you achieve tasks effortlessly. You will have a templated wish for self-interest. Refrain from creating unnecessary tension at home or the workplace, and consider expressing thoughts carefully or maintaining silence. Work will face obstacles in the afternoon. Financial entanglements may arise due to government or old plans. Caution is advised during transactions. You may experience family disputes.

Aquarius Daily Horoscope
Your day will have its ups and downs. You may find it difficult to maintain cordial relations with relatives due to your selfish behaviors. Misunderstandings will cause more distress. Competition in the workplace will demand attention. Someone else may take advantage of your efforts today. You may feel burdened due to the cancellation of a probable agreement. Financial worries may surface, and putting a pause on a long journey is likely. Family expenses will increase, causing trouble.

Pisces Daily Horoscope
Today will be enjoyable for you, with success in almost every sphere. Family members will contribute significantly to your accomplishments, but a self-centered attitude may prevent you from acknowledging anyone’s favor. Overly intimate relationships with female friends may lead to societal censure. From a financial standpoint, the day will be better. Businesspersons will have a special day. There will be an increase in idle activities, and although the home environment will generally be calm, be mindful not to disturb the peace.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Quote of the week

“Every sunset is an opportunity to reset. Every sunrise begins with new eyes.”

~ Richie Norton